Friday, 8 February 2019

भूपेश बघेल का पहला छतीसगढ़िया बजट, अब होगा युवाओ, गरुआ, नरुआ, बारी, घुरवा के दिन बहुरेंगे

बजट की प्रमुख घोषणाएं, मिलेगा लाभ

० 400 यूनिट का घरेलू बिजली बिल होगा आधा।
० मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसाईयों का मानदेय बढाय़ा। मानदेय 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपए किया।
० पांच नए फूड पार्क, 50 करोड़ का प्रावधान
० विधायक निधि बढ़ाकर 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपए किया, 182 करोड़ का प्रावधान
० गरीब परिवारों को प्रतिमाह 35 किलो चावल
० 30 लाख किसानों को मिलेगा कर्जमाफी का लाभ
० 21 हजार 500 करोड़ का कृषि बजट
० किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया
० कृषि वृद्धि दर 6.9
० पुलिस भत्ता के लिए 45 करोड़ का प्रावधान
० दुर्ग जिला, ग्राम मर्रा व बेमेतरा में नवीन कृषि महाविद्यालय
० नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ के तहत हर गांव में दुग्ध संग्रहण केंद्र, हर गांव में तीन एकड़ में बनेगा गौठान।
० गोबर गैस प्लांट के लिए हर गांव में १० युवाओं को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के बाद २ लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
० मनरेगा को जोड़ा जाएगा कृषि से।
० एससी, एसटी छात्रों के भोजन की राशि 500 से बढ़ाकर 700 किया।
० प्री मैट्रिक छात्रावास, आश्रम में रहने वाले छात्रों का स्कॉलशिप 900 से बढ़ाकर 1000 रुपए किया।
० शिक्षा- 25 हाई स्कूलों का हाई सेकंडरी में उन्नयन।
० जिला बालोद में महिला विद्यालय की स्थापना।
० हर संभाग में बनेगा कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल।
० खेल कूद के विकास के लिए प्रत्येक संभाग में 55 खेल प्रशिक्षकों का पद स्वीकृत
० दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया।
० बालोद में रिसर्च पुनर्वास की स्थापना।
० स्वास्थ्य- गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी 242 नर्सों की भर्ती ।
० यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम होगा लागू।
० अस्पतालों की सफाई के लिए 15 करोड़ रुपए।
० जगदलपुर में बनेगा मल्टी स्पेशयिलिटी

No comments:

Post a Comment