दुर्ग जिले मे होगा चौथा नगर निगम रिसाली,अप्रैल से लेगा आकर - ताम्रध्वज साहू पवन बंजारे,उतई।गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने पूर्व घोषणा अनुसार भिलाई निगम से रिसाली जोन को अलग कर रिसाली नगर निगम बनाने की बात कहीं गयी थी जिस पर महाकोशल से बात करते हुयें कहा की इस दिशा मे अधिकारियो का निर्देश दे दिया गया है अप्रैल से रिसाली नगर निगम आकार लेने की शुरुवात हो जाएगी, इस घोषणा से दुर्ग ग्रामिण की स्थिति अलग हो जाएगा जिसमे कई ग्राम पंचायत विकास की बाट जो रहे थे उनका विकास तीव्र गति से जाएगा। इस घोषणा के उपरांत भिलाई नगर निगम से 12 वार्ड जिसमे रिसाली, मरोड़ा, नेवई, डुण्डेरा, जोरातराई शामिल है वे रिसाली निगम मे शामिल हो जायेंगे उसी प्रकार कई ग्राम पंचायत जैसे खोपली, डुमरडिह, उमरपोटि, करगाडीह, बोरिगारका, पुराई, पौउवारा, घुंघसीडीह, मचादुर्, धनौरा, खम्हरिया जैसे 15 ग्राम पंचायत भी नए नगर निगम का हिस्सा बन सकेंगे। _______________________ _____________________15 ग्राम पंचायत सहित उतई नगर पंचायत होगी मर्ज- गृहमंत्री घोषणा अनुरूप रिसाली नगर निगम मे अब ग्राम पंचायत और उतई नगर पंचायत हो सकेगा शामिल,------------------------ -------------------- जिसमे नियमानुसार 40 वार्ड से अधिक बनाना की आवश्यकता होती। जिससे स्पष्ट है बड़े ग्राम पंचायत को दो वार्ड मे जबकि छोटे पंचायत जो 1 वार्ड मे रखा जाएगा। ______________________________ ___नगर पंचायत उतई होगा अब रिसाली नगर निगम का अहम हिस्सा ------ रिसाली नगर निगम की परिकल्पना करे तो उतई नगर पंचायत ही बडा हिस्सा जो रिसाली के बाद आएगा, जिससे यहा के लोग उतई मे मुख्यालय की मांग करेंगे। _____________________________ ___उतई बसस्टैंड का मामला भी सुलझेगा --- वर्षो से अपेक्षित रहे बसस्टैंड का मामला का भी हल निकल जाएगा जिससे क्षेत्र वाशियो को एक नए बहुप्रक्षित मांग पूरी हो जाएगी।
___________________________ विकास की गति होगी तीव्र--- वर्षो से सुस्त गति से चल रहे विकास के गति को मिलेगा रफ्तार, कम राजस्व वाले पंचायत मे भी होगा विकास। छोटे पंचायत जैसे डुमरडीह,खम्हरिया, खोपली मे राजस्व बहुत कम प्राप्त होता है, जिससे यहा भी विकास के लिए पैसे की कमी नही आयेगी।
_____________________________ गृहमंत्री की पहल का स्वागत करते है जिससे हमारे क्षेत्र मे विकास की गति और बढ़ेगी। कुलदीप सैनी , उपाध्यक्ष नगर पंचायत उतई
______________________________ _हमारे ग्राम पंचायत का सौभाग्य होगा की हमारी गाँव शहर के बराबर भागीदारी बने। झमित् गायकवाड , सरपंच, उमरपोटि
_____________________________ भिलाई नगर निगम मे हमारा वार्ड जरूर आता है मगर मुख्यालय दूर होने से निगम का लाभ पूरी तरह नही मिल पाता,, रिसाली निगम होने से पर्याप्त सुविधाये मिल सकेगी ______ सतीश यादव, जोरतरई
______________________________ _अच्छा पहल है माननीय मंत्री जी का, हम स्वागत करते है चंद्रशेखर बंजारे, धनोरा
______________________________ _नगर पंचायत उतई मे कुछ काम होता भी नही है, बस स्टैंड का मामला अभी भी लंबित है, नगर निगम का तमगा मिलने से क्षेत्र विकास जरूर कदम चूमेगी - भीषम हिरवानी, पूर्व जनपद सदस्य उतई
______________________________ __गृहमंत्री का यह महत्वकांक्षी प्लान है। रिसाली जोन् के पार्षदों के मांग पर भिलाई आयुक्त को निर्देश दिया गया है। इसका हम सम्मान करते है केशव बन्छोर, एमआई सी मेंबर, नगर निगम भिलाई
______________________________ __मंत्री का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसका नक्शा बनाना है, प्लान मे देरी हो सकती है क्योंकि कितना वार्ड होगा, कितना हिस्से शामिल होंगे अभी कह पाना मुश्किल है एस के सुन्दरानी, आयुक्त नगर निगम भिलाई

No comments:
Post a Comment