Monday, 29 November 2021

वार्ड 26 अवधपुरी में क्यो जरूरी है प्रदीप वर्मा,उनके कार्यो के कारण वोटरों के प्रथम पसंद है प्रदीप




 नगर निगम रिसाली के वार्ड नं 26 से काँग्रेस पार्टी की तरफ से पार्षद पद की टिकट के लिए दावेदारी कर रहें छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार प्रदीप वर्मा, जो अविभाजित मध्यप्रदेश में दुर्ग जिला ग्रामीण युवक काँग्रेस के संयुक्त सचिव रह चुके हैं।

प्रदीप वर्मा के स्वर्गीय पिता स्वर्गीय श्री विष्णु प्रसाद वर्मा जी काँग्रेस सेवादल पार्टी के महामंत्री व संगठन मंत्री भी रहें।

एवं ग्राम अहेरी के सरपंच भी रहें।

प्रदीप वर्मा का पुरा परिवार सदैव से ही काँग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहा।

वर्तमान में नवगठित नगर निगम रिसाली के वार्ड नं 26 के निवासी प्रदीप वर्मा लोक कलाकार के साथ ही समाजसेवी भी हैं, वे रक्तदान महादान सोसायटी जिला दुर्ग के अध्यक्ष भी हैं।

उन्हें वार्ड वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हैं।

वार्ड के भावी विकास योजनाओं के लिए बेहतर तैयारी प्रदीप वर्मा ने कर रखी हैं।

गेमचेंजर की भूमिका में है शत्रुहन,मरौदा के इन 6 वार्डो में दिखता है स्पष्ट प्रभाव


 हेल्प नेचर के कारण  मरौदा के इन 6 वार्डो में गेम चेंजर है,शत्रुहन  

    ग्राउंड रिपोर्ट- पवन बंजारे                       ,                      ⛷️चुनाव नजदीक आते ही ये बात सामने आ जाती है कि कौन जिताएगा ,ये बात मरौदा के 6 वार्डो में एक शख्स के कारण उत्तर मिल जा रहा है समाजिक कार्यकर्ता शत्रुहण धनकर बतौर संरक्षण  बैकुन्द धाम नेवई का।इन 6 वार्डो के लोगो के लिए हमेशा सहयोग भावना के कारण लोगो के दिलो में जगह बनाने में सफल हुए है  रिसाली के वार्ड 16,17 ,18,19,20 व21 में शत्रुहन धनकर का सीधा प्रभाव है ये बाते जगजाहिर भी है कि शत्रुहन के इशारे पे वोट बैंक उस ओर चली जाती है



  पार्षद चुनाव में दिखा था समाजिक कार्यकर्ता शत्रुहन का प्रभाव -

 शत्रुघ्न धनकर बड़ौदा के 6 वार्डों का खेल बिगाड़ सकता है क्योंकि 2015 में चंद्रकला जी को निर्दलीय चुनाव अपने दम पर लगवाया था उस समय छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी लेकिन मरोदा में शुरू से कांग्रेस के प्रत्याशी जीते आया है फिर भी निर्दलीय में शत्रुहन धनकर जी ने और कांग्रेस का भी छक्के छुड़ा दिया था और भाजपा तो उनके सामने लगा भी नहीं शुरू से जमीनी पकड़ बना के रखा हुआ है पूरा मरोदा वासी उनको हेल्प नेचर के नाम से जाना जाता है किसी का भी सहयोग में भरपूर साथ देता है चाहे वह कहीं मानस मंडली हो चाहे किसी खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट ग्राउंड का हो या किसी सेवा समिति का हो हमेशा साथ देता है।   

                 -   सबके लिए सहयोग की भावना

 -कोई भी गरीब या बेसहारा अगर उनके पास सहयोग के लिए आता है तो बिल्कुल कुछ लेकर जाताहै इसलिए शत्रुहन सबके लिए आज भी खास बना हुआ है । हर किसी के सुख दुख में शामिल होना इनकी खूबी है वो भी सहयोग के साथ,इसी वजह से लोगो मे इनकी खास पूछ परख है



 हो सकते गेमचेंजर,बशर्ते  -    शत्रुहन का झुकाव जिस ओर होगा उस ओर पार्टी  जीत की ओर अग्रसर होगी मगर देखना इस बात को है कि शत्रुहन धनकर को कौन अपने पार्टी में सहयोग के लिए मनाती है


युवाओ के लिए आज भी प्रेरणा स्त्रोत  


- युवा दिलों की बात करे तो शत्रुहन धनकर के सहयोग के कारण कई खेलो को महत्व देकर युवाओ के सपने को भी साकार करने  में सफल हुए है इसलिए कई युवा इस शक्श को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते है उसके बाद भी कई युवा संघठनो के बतौर संरक्षक भी है जिस वजह से युवाओं में एक विशेष सम्मान है 

.            

किस पार्टी को मिलेगा फायदा,ये देखना बाकी- चुनाव के ठीक पहले शत्रुहन को कौन अपने खेमे में शामिल कर राजनीति लाभ लेगा ये देखना बाकी है या शत्रुहन खुद अपने प्रत्याशी उतार कर उनके निगम पहुचाने की जिम्मेदारी लेगा

Saturday, 27 November 2021

वार्ड 21 से सबसे शसक्त उम्मीदवार संतोषी शर्मा का कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन

 नगर निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले वार्ड 21 मरोड़ा के पार्षद प्रत्याशी के रूप में सबसे मिलनसार लोकप्रिय उम्मीदवार संतोषी शर्मा ने कांग्रेस के बैनर तले उम्मीदवारी करने अपने आवेदन कांग्रेस को सौपा है ।वार्ड 21 के लोगो का कहना है कि संतोषी शर्मा को अगर कांग्रेस अवसर देती है तो निश्चित ही कांग्रेस को वार्ड 21 की सीट में जीत मिलेगी ।


Tuesday, 23 November 2021

कांग्रेस नेता सतीश यादव ने किया ,लड्डुओं से तौल कर स्वागत किया ,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का,फिर शुरू हुई बाइक रैली,


  रिसाली निगम स्तर का बाइक रैली के शुरुवात कुछ ऐसा हुआ कि जोरतराई पहुचते ही कांग्रेस नेता सतीश यादव ने करीब 70 किलो मिठाई की व्यवस्था पहले से ही कर ली थी ,जिसे मंत्री के आने पर  उनके वजन के बराबर मिठाई लोगो को खिलाया गया।फिर बाइक रैली के शुरुवात किया गया ।उसके बाद जनपद सदस्य राकेश हिरवानी द्वारा सभी को टी शर्ट प्रदान किया गया।फिर रैली की शक्ल में डुंडेरा की ओर अग्रसर हुए।इस मिठाई के लिए मंत्री ने कांग्रेस नेता सतीश यादव का आभार माना है


Monday, 22 November 2021

सेल्फ स्टार्ट से शुरु होगी प्रदेश के पहले स्तर के मंत्री की बाइक रैली, इस वार्ड से होगी शुरूवात, इसने भी नापी थी सायकल से दूरी

 🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏

         


            आज दिनांक 22नवंबर को सुबह 10 बजे सेक्टर 9 श्री जितेंद्र साहू जी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बंगले मे बैठक रखी गई थी जिसमे 23 नवंबर कल सुबह 10 बजे बाइक रैली निकाली जानी है उसी बाइक रैली के रुट बनाने एवं कितने लोग कितने बाइक रैली मे सामील होंगें इस विषय पर बैठक रखी गई थी बैठक मे तय हुवा कि बाइक रैली जोरातरइ से सुबह 10 बजे से प्रांरभ होगी जोरातरइ से डूंडेरा डूंडेरा से डूमरडीह फिर उतई से नेवई फिर नेवई भाठा मरौदा स्टेशन विजय चौक से होते हुवे दुर्गा मंदिर लालता चौक से ईंदरा चौक होते हुवे प्रकाश मेडिकल से वर्मा बजार से ओवर ब्रिज से नेवई थाना होते हुवे मैत्रीगार्डन चौक से मरौदा सेक्टर पार्क क्लब से सांई मंदिर होते हुवे इस्पात नगर से शीतला मंदिर प्रांगण से रिसाली गांव से क्रष्णा टाकिज रोड से होते हुवे पुलिस बिट से होते हुवे बी एस पी मार्केट से होकर दशहरा मैदान रिसाली मे जल पान 15 मिनट के लिये रुकेगा फिर प्रगति नगर से होते हुवे मैत्री कुंज से आशर्वाद भवन होते हुवे शेंड थॉमस कालेज से दुर्गा मंदिर रुवाबाँधा सेक्टर होते हुवे हेमंत बंजारे जी के घर तरफ से फिर दशहरा मैदान रिसाली मे समापन होगा इस रैली की अगवाई मे रहेंगे  हमारे झेत्रीय विधायक एवं प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के ग्रहमंत्री परम आदरणीय श्री ताम्रधवझ साहू जी ,प्रदेश महामंत्री  जी श्री जितेंद्र साहू जी जिला अधयझ श्री मुकेश चंद्राकर जी राकेश मिश्रा जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अधयझ श्री मुकूंद भाउ जी चंद्रकांत कोरे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री सनीर साहू जी युवा कांग्रेस अधयझ श्री सुरेंद्र बाघ मारे जी अधयझ एन एस यु आई कांग्रेस कमेटी 

   साथमे रहेंगें हर वार्ड के वार्ड   अधयझ एवं उनकी टिम समस्त कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कांग्रेस जन अवश्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं 

     धन्यवाद आभार 

          प्रेषित 

                 चंद्रकांत कोरे

                    महामंत्री

   ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏

Friday, 19 November 2021

कका अभी जिंदा है,,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बदली पंचायतो की परिभाषा,दिए वित्तीय अधिकार सहित वातानुकूलित वाहनों की सौगात

 *ब्रेक्रिंग न्यूज*


*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के अधिकारों के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की।*

1. *जिला/जनपद पंचायत अध्यक्ष के समक्ष नोटशीट प्रस्तुत करने के संबंध में*

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य बजट की योजनाओं के क्रियान्वयन में नोटशीट जिला / जनपद पंचायतों के अध्यक्षों के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किए जाएंगे केन्द्र सरकार की योजनाओं के लिये यह लागू नहीं होगा।

2. *जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार* 

छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य बजट की योजनाओं के राशि का भुगतान पूर्व संबंधित अध्यक्ष द्वारा नस्ती पर अनुमोदन पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी / सहायक लेखाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से तथा जनपद के मामले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायक लेखाधिकारी उसकी अनुपस्थिति में कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत किसी अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से भुगतान किया जायेगा।

3. *जिला पंचायत अध्यक्षों को अध्यक्ष निधि प्रदान करने के संबंध में*

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रतिवर्ष 15 लाख रूपए, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए 10 लाख रूपए तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये 4 लाख रूपए, जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए 5 लाख रूपये, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिये 3 लाख रूपए तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये 2 लाख रूपए निधि प्रदाय किए जाएगा। इस प्रकार कुल 45 करोड़ रूपए के बजट प्रावधान को पुनर्विनियोजन के माध्यम किया जायेगा।

4. *जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने के संबंध में*

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के गोपनीय प्रतिवेदन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के जिला पंचायत के सचिव के रूप में किये गये कार्यदायित्व के संबंध में अध्यक्ष, जिला पंचायत गोपनीय प्रतिवेदन लिखने वाले प्रतिवेदक अधिकारी (कलेक्टर) को अपना अभिमत संसूचित करेगा।

5. *जनपद पंचा. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने के संबंध में*

 जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के गोपनीय प्रतिवेदन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के जनपद पंचायत के सचिव के रूप में किये गये कार्यदायित्य के संबंध में अध्यक्ष, जनपद पंचायत गोपनीय प्रतिवेदन लिखने वाले प्रतिवेदक अधिकारी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत) को अपना अभिमत संसूचित करेगा।

6. *जिला जनपद पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को वाहन उपलब्ध कराने संबंध में*

जिला पंचायत अध्यक्ष को वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु पूर्व 2 करोड रूपए प्रतिवर्ष व्यय की सहमति दी गई है। जनपद पंचायत अध्यक्ष को वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु 6.13 करोड़ रूपए की अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति दी जायेगी।

7. *सरपंचों के मानदेय को 2 हजार रूपए बढ़ाकर 4 हजार रूपए करने की घोषणा।*

8. *जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए करने, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए और जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6 हजार रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए करने की घोषणा।*

9. *सरपंचों को अब 50 लाख रूपए की लागत तक के कार्य कराने का अधिकार होगा।*

10. *नया संशोधित एसओआर जल्द लागू होगा।*

11. *ग्राम पंचायतों के पंचों को बैठक के लिए मिलने वाले 200 रूपए के भत्ते को बढ़ाकर 500 रूपए करने की घोषणा।*

12. *पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों की अन्य मांगों पर विचार करने के लिए पंचायत मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने की घोषणा।*

Thursday, 18 November 2021

समाज को मजबूती देने,प्रगतिशील युवा सतनामी समाज मे पवन जिला अध्यक्ष बने

 प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज,युवा  ने अपने इकाई के


विस्तार करते हुए रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक  प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे ने दुर्ग जिला अध्यक्ष पद हेतु पत्रकार पवन बंजारे को नियुक्त किया है ।पहले से ही पवन बंजारे समाजहित के लिए मुखर है।इस नियुक्ति  में पद्मश्री आर एस बारले,निर्मल कोसरे,दिनेश लहरे,चंद्र शेखर बंजारे,दिवाकर गायकवाड़,नरेश कोठारी,मनोज बंजारे,हेमंत भारद्वाज,इतवारी मधुकर,राधिका बंजारे,पार्वती ढीढी, मोतीलाल कोसरे, आदि समाजिक लोगो ने समाज हित मे कार्य करने हेतु बधाई दिए।

समाज को एक नई दिशा देने,युवा पत्रकार पवन बंजारे को दुर्ग जिला प्रगतिशील युवा सतनामी समाज की कमान,रायपुर में हुआ तय


 प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज,युवा  ने अपने इकाई के विस्तार करते हुए रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक  प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे ने दुर्ग जिला अध्यक्ष पद हेतु पत्रकार पवन बंजारे को नियुक्त किया है ।पहले से ही पवन बंजारे समाजहित के लिए मुखर है।इस नियुक्ति  में पद्मश्री आर एस बारले,निर्मल कोसरे,दिनेश लहरे,चंद्र शेखर बंजारे,दिवाकर गायकवाड़,नरेश कोठारी,मनोज बंजारे,हेमंत भारद्वाज,इतवारी मधुकर,राधिका बंजारे,पार्वती ढीढी, मोतीलाल कोसरे, आदि समाजिक लोगो ने समाज हित मे कार्य करने हेतु बधाई दिए।