नगर निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले वार्ड 21 मरोड़ा के पार्षद प्रत्याशी के रूप में सबसे मिलनसार लोकप्रिय उम्मीदवार संतोषी शर्मा ने कांग्रेस के बैनर तले उम्मीदवारी करने अपने आवेदन कांग्रेस को सौपा है ।वार्ड 21 के लोगो का कहना है कि संतोषी शर्मा को अगर कांग्रेस अवसर देती है तो निश्चित ही कांग्रेस को वार्ड 21 की सीट में जीत मिलेगी ।

No comments:
Post a Comment