🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏
आज दिनांक 22नवंबर को सुबह 10 बजे सेक्टर 9 श्री जितेंद्र साहू जी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बंगले मे बैठक रखी गई थी जिसमे 23 नवंबर कल सुबह 10 बजे बाइक रैली निकाली जानी है उसी बाइक रैली के रुट बनाने एवं कितने लोग कितने बाइक रैली मे सामील होंगें इस विषय पर बैठक रखी गई थी बैठक मे तय हुवा कि बाइक रैली जोरातरइ से सुबह 10 बजे से प्रांरभ होगी जोरातरइ से डूंडेरा डूंडेरा से डूमरडीह फिर उतई से नेवई फिर नेवई भाठा मरौदा स्टेशन विजय चौक से होते हुवे दुर्गा मंदिर लालता चौक से ईंदरा चौक होते हुवे प्रकाश मेडिकल से वर्मा बजार से ओवर ब्रिज से नेवई थाना होते हुवे मैत्रीगार्डन चौक से मरौदा सेक्टर पार्क क्लब से सांई मंदिर होते हुवे इस्पात नगर से शीतला मंदिर प्रांगण से रिसाली गांव से क्रष्णा टाकिज रोड से होते हुवे पुलिस बिट से होते हुवे बी एस पी मार्केट से होकर दशहरा मैदान रिसाली मे जल पान 15 मिनट के लिये रुकेगा फिर प्रगति नगर से होते हुवे मैत्री कुंज से आशर्वाद भवन होते हुवे शेंड थॉमस कालेज से दुर्गा मंदिर रुवाबाँधा सेक्टर होते हुवे हेमंत बंजारे जी के घर तरफ से फिर दशहरा मैदान रिसाली मे समापन होगा इस रैली की अगवाई मे रहेंगे हमारे झेत्रीय विधायक एवं प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के ग्रहमंत्री परम आदरणीय श्री ताम्रधवझ साहू जी ,प्रदेश महामंत्री जी श्री जितेंद्र साहू जी जिला अधयझ श्री मुकेश चंद्राकर जी राकेश मिश्रा जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अधयझ श्री मुकूंद भाउ जी चंद्रकांत कोरे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री सनीर साहू जी युवा कांग्रेस अधयझ श्री सुरेंद्र बाघ मारे जी अधयझ एन एस यु आई कांग्रेस कमेटी
साथमे रहेंगें हर वार्ड के वार्ड अधयझ एवं उनकी टिम समस्त कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कांग्रेस जन अवश्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं
धन्यवाद आभार
प्रेषित
चंद्रकांत कोरे
महामंत्री
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏

No comments:
Post a Comment