हेल्प नेचर के कारण मरौदा के इन 6 वार्डो में गेम चेंजर है,शत्रुहन
ग्राउंड रिपोर्ट- पवन बंजारे , ⛷️चुनाव नजदीक आते ही ये बात सामने आ जाती है कि कौन जिताएगा ,ये बात मरौदा के 6 वार्डो में एक शख्स के कारण उत्तर मिल जा रहा है समाजिक कार्यकर्ता शत्रुहण धनकर बतौर संरक्षण बैकुन्द धाम नेवई का।इन 6 वार्डो के लोगो के लिए हमेशा सहयोग भावना के कारण लोगो के दिलो में जगह बनाने में सफल हुए है रिसाली के वार्ड 16,17 ,18,19,20 व21 में शत्रुहन धनकर का सीधा प्रभाव है ये बाते जगजाहिर भी है कि शत्रुहन के इशारे पे वोट बैंक उस ओर चली जाती है
पार्षद चुनाव में दिखा था समाजिक कार्यकर्ता शत्रुहन का प्रभाव -
शत्रुघ्न धनकर बड़ौदा के 6 वार्डों का खेल बिगाड़ सकता है क्योंकि 2015 में चंद्रकला जी को निर्दलीय चुनाव अपने दम पर लगवाया था उस समय छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी लेकिन मरोदा में शुरू से कांग्रेस के प्रत्याशी जीते आया है फिर भी निर्दलीय में शत्रुहन धनकर जी ने और कांग्रेस का भी छक्के छुड़ा दिया था और भाजपा तो उनके सामने लगा भी नहीं शुरू से जमीनी पकड़ बना के रखा हुआ है पूरा मरोदा वासी उनको हेल्प नेचर के नाम से जाना जाता है किसी का भी सहयोग में भरपूर साथ देता है चाहे वह कहीं मानस मंडली हो चाहे किसी खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट ग्राउंड का हो या किसी सेवा समिति का हो हमेशा साथ देता है।
- सबके लिए सहयोग की भावना
-कोई भी गरीब या बेसहारा अगर उनके पास सहयोग के लिए आता है तो बिल्कुल कुछ लेकर जाताहै इसलिए शत्रुहन सबके लिए आज भी खास बना हुआ है । हर किसी के सुख दुख में शामिल होना इनकी खूबी है वो भी सहयोग के साथ,इसी वजह से लोगो मे इनकी खास पूछ परख है
हो सकते गेमचेंजर,बशर्ते - शत्रुहन का झुकाव जिस ओर होगा उस ओर पार्टी जीत की ओर अग्रसर होगी मगर देखना इस बात को है कि शत्रुहन धनकर को कौन अपने पार्टी में सहयोग के लिए मनाती है
युवाओ के लिए आज भी प्रेरणा स्त्रोत
- युवा दिलों की बात करे तो शत्रुहन धनकर के सहयोग के कारण कई खेलो को महत्व देकर युवाओ के सपने को भी साकार करने में सफल हुए है इसलिए कई युवा इस शक्श को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते है उसके बाद भी कई युवा संघठनो के बतौर संरक्षक भी है जिस वजह से युवाओं में एक विशेष सम्मान है
.
किस पार्टी को मिलेगा फायदा,ये देखना बाकी- चुनाव के ठीक पहले शत्रुहन को कौन अपने खेमे में शामिल कर राजनीति लाभ लेगा ये देखना बाकी है या शत्रुहन खुद अपने प्रत्याशी उतार कर उनके निगम पहुचाने की जिम्मेदारी लेगा

No comments:
Post a Comment