Tuesday, 23 November 2021

कांग्रेस नेता सतीश यादव ने किया ,लड्डुओं से तौल कर स्वागत किया ,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का,फिर शुरू हुई बाइक रैली,


  रिसाली निगम स्तर का बाइक रैली के शुरुवात कुछ ऐसा हुआ कि जोरतराई पहुचते ही कांग्रेस नेता सतीश यादव ने करीब 70 किलो मिठाई की व्यवस्था पहले से ही कर ली थी ,जिसे मंत्री के आने पर  उनके वजन के बराबर मिठाई लोगो को खिलाया गया।फिर बाइक रैली के शुरुवात किया गया ।उसके बाद जनपद सदस्य राकेश हिरवानी द्वारा सभी को टी शर्ट प्रदान किया गया।फिर रैली की शक्ल में डुंडेरा की ओर अग्रसर हुए।इस मिठाई के लिए मंत्री ने कांग्रेस नेता सतीश यादव का आभार माना है


No comments:

Post a Comment