Friday, 24 December 2021

1 बजे पहुचेंगे प्रदेश के दो दिग्गज,जैतखाम में माथा टेकने पहुचेंगे उतई,समिति ने किया व्यापक रूप से तैयारी

उतई।गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई में 25 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती वी सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है।जिसमे दोपहर 12 बजे से शांतिबाई चेलक का चौका आरती ,3 बजे ध्वजारोहण ,1बजे अतिथि स्वागत लोकार्पण व उद्बोधन होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया होंगे।अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई अध्यक्ष  एस के केशकर उतई नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड  पार्षद दीपमाला देशलहरे गुरुद्वारा समिति सरक्षक कमल टंडन विशेष अतिथि रहेंगे।समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने कार्यक्रम  में सभी नागरिकों  से उपस्थिति की अपील की है। प्रदेश के दो मंत्री सहित अन्य अतिथि 1 बजे करेंगे शिरकत


No comments:

Post a Comment