एक एक वोट की कीमत समझे कार्यकर्ता,ध्यान रखे इसी एक वोट से बनती है सरकार-ताम्रध्वज साहू
आज मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली के केंद्रीय कार्यालय में कांग्रेस प्रत्यशियों और उनके अभिकर्ताओं की एक अहम बैठक लेकर वोटो की गिनती को लेकर जरूरी जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि एक एक वोट की कीमत हमे समझनी है जिससे हमारी सरकार बनाने में इन्ही एक वोट की कीमत होती है ।हर कार्यकर्ता को उस एक वोट की कद्र करनी चाहिए साथ मे विरोधियों के चालबाज होने के कारण हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि दुश्मनों के चाल पे हमेशा ध्यान रखना चाहिए , इस अवसर पर बैठक को चुनाव प्रभारी बृजमोहन सिंह,केशव बंटी हरमुख,शालिनी यादव ,हेमंत बंजारे ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर अनुपमा गोस्वामी,संतोष देशमुख, अय्यूब खान,संगीता सिंह,विनोद गुप्ता,केशव बंछोर,विलास बोरकर,राजेन्द्र सिंह यादव,पेनुक नेताम,राजेन्द्र रजक,अनूप डे, चंद्रकांत कोरे,मनोज बंजारे, प्रेम साहू,तरुण बंजारे, योगिता चंद्राकर,अनिता सिंह,दिवाकर गायकवाड़,झमित गायकवाड़,सतीश यादव,अवधेश यादव,राकेश मिश्रा,विजय साहू,सिमा साहू,शेष बाई,फ़क़ीर सिंह ठाकुर,
No comments:
Post a Comment