उतई।ग्राम करगाडीह गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन 28 दिसंबर को किया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह,जेल,लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे।अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव करेंगी।विशेष अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड कृषि सभापति राकेश हिरवानी प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेंद्र साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण नंदकुमार सेन समाजसेवी हर्ष साहू पूर्व जिला पंचायत सभापति केशव बंटी हरमुख जिला सचिव कांग्रेस कमेटी जामवंत गजपाल सरपंच घनश्याम गजपाल,उपसरपंच संतोष सोनवानी ग्राम साहू समाज अध्यक्ष मन्नू लाल साहू यादव समाज अध्यक्ष टीकम यादव मुखिया मेहर समाज सुरेश बघेल होंगे।कार्यक्रम दोपहर 12, बजे से ध्वज शोभा यात्रा,शाम 4 बजे ध्वजारोहण , तदपश्चात अतिथि स्वागत व सम्मान समारोह होगा।रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम गम्मतीहा संचालक पप्पू चंद्राकर प्रसिद्ध कमेडियन बालोद की प्रस्तुति होगी।यह जानकारी सतनामी समाज करगाडीह के अध्यक्ष हेमचंद मांडले ने दिया।
No comments:
Post a Comment