डुंडेरा
का समुचित विकास करूंगा-खिलेंद्र चंद्राकर
रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमाक 35
पार्षद पद प्रत्याशी खिलेंद्र चंद्राकर ने कहा कि इस वार्ड का मैं समुचित विकास करूंगा। जनता ने मुझ पर विस्वास करके मतदाताओ के सेवा कर जो उन्होंने अवसर दिया है।उसका अक्षरत पालन करूंगा। मेरा चुनाव चिन्ह
कमल है। चंद्राकर ने बताया कि वे स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर नवीन कार्य जैसे
गार्डन, टोड के किनारे पाथवे का निर्माण के लिए प्रयास करेंगे, वार्ड के मुख्य मार्गों एवं सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना मे्रे प्रमुख योजना में शामिल है। नाली एवं सड़कों की निरंतर सफाई के साथ ही वार्ड में युवा वर्ग एवं बच्चों के लिए खेल मैदान, ओपन जिम एवं झूलों की पर्याप्त व्यवस्था (प्रत्येक पार्क में) होगा। बुजुर्गों के लिए सियान सदन
प्रवेश द्वार और आसपास का सौंदर्यीकरण,शीतला मंदिर तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण,डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की मॉनिटटिंग, निगम नल की घर-घर पहुंच एवं समय निर्धारण,नल कनेक्शन शुल्क को कम करने हेतु प्राथमिकता से प्रयास,सीनियर सिटीजन को राज्य एवं निगम की योजनाओं का घर पहुंच सेवा देने हेतु प्रयास ।साथ ही वार्ड वासियों की समस्या के निराकरण करने के लिये हमेशा तत्पर
रहूंगा
RELATED ARTICLES

