Saturday, 30 December 2017

*जिला मंत्री से दुर्व्यवहार , सहायक विकास अधिकारी को पड़ा भारी, निपटी ,गई दूसरी जगह

*जिला मंत्री से
दुर्व्यवहार , सहायक विकास अधिकारी को पड़ा भारी ,निपटे*।               पाटन -29 दिसम्बर को गुरूघासीदास बाबा जी की  जयंती कार्यक्रम में ग्राम ढौर में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा जिला मन्त्री दिलीप कुर्रे जी। ढौर पहुँचे उनके साथ जनपद सदस्य श्रीमती चन्द्रावती कुर्रे भी विशेष अतिथि के रूप  पहुँची थी। कार्यक्रम के कुछ देर पहले गाँवो के लोगो ने अपनी कुछ परेशानियों को जिला मन्त्री  दिलीप कुर्रे एवम् जनपद सदस्य के सामने रखा। जिसके बाद दोनों अतिथियों ने गम्भीरता से सुनने के बाद दूर करने की लोगो को आश्वत भी किया। इसके बाद प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हितग्राहियो ने अपने अपने बात एक एक करके रखा। जिसके तहत ग्राम ढौर में सात हितग्राहियो के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना  स्वीकृति होने बाद पहला क़िस्त की राशि भी गया है। जिससे सभी के सभी सात हितग्राहियो ने अपने मकान प्रिंट लेबल से लेकर छत ढलाई का काम पूरा कर लिया है। इसके बाद भी उन सभी को अभी तक ना ही सेकंड क़िस्त की राशि मिली है। और ना ही थर्ड क़िस्त की राशि मिल पाया। जिससे गम्भीरता से लेते हुए। जिला मन्त्री दिलीप कुर्रे ने विभाग के सम्बंधित विकास अधिकारी सन्ध्या सिंह को फोन  लगाया फोन उठाते ही  सन्ध्या सिंह ने जिला मन्त्री का नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम भी बताया उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के पहला क़िस्त की राशि मिलने के बाद  बाकि किस्तो की राशि  अभी तक क्यों नही मिल पाया मेडम जी उनसे  दिलीप कुर्रे ने पूछा तो सन्ध्या सिंह  ने जिला मंत्री दिलीप कुर्रे से दुर्व्यवहार करते हुए अनाधिकृत बात कर दी ।जिससे जिला मंत्री ने प्रभारी मंत्री राजेश मूणत को दूरभाष से जानकारी दी जिस पर मंत्री ने गंभीरता से लेते हिये जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सीइओ को फोन से आदेश कर उक्त अधिकारियों को माफी मांगने एवम अन्यंत्र जगह भेजने की सिफारिश की गई। जिस पर जनपद के अधिकारियों द्वारा आज कारवाही किया जाएगा ।  चाहिए।   बाद  में दिलीप कुर्रे ने जनपद पंचायत के सीईओ जे सी राजपूत, फिर जिला पंचायत के सीईओ के ओर से कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।   '''---------- जनता के समस्याओ को सर्वोच्च प्राथमिकता  -दिलीप कुर्रे , पत्रकारों से चर्चा के दौरान जिला मंत्री दिलीप कुर्रे ने उक्त मामले पर कहा कि जनता के समस्याओ के लिए ही जनप्रतिनिधि बनाये  जाते है और वही जनप्रतिनिधि से अधिकारी बात नही करते और दुर्व्यहार करते है जो कि चिंता का विषय है ,इस तरह की अधिकारी छत्तीसगढ़ में सेवा नही करना चाहिए , कहते हुए जनता की समस्याओं को हमेशा महत्व देने की बात कही

Thursday, 21 December 2017

छत्तीसगढ़ में चल रही है लहर सतनाम की,जगह जगह जयंती के कार्यक्रम

छत्तीसगढ़

अंचल में चल रही है सतनाम की लहर जगह जगह हो रहा है बाबा की जयंती के कार्यक्रम ।पंथी के थिरकन से हो रही है गुरु के उपदेशों का  संचार।गौरतलब है कि 18 दिसम्बर  से संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा जयंती को आसपास के विभिन्न गॉवो में जयंती की धूम मची है।डूंडेरा एवम मरौदा  में मुख्यअतिथि  कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने की जबकि देवरझार में संसद ताम्रध्वज साहू एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शिरकत किये । उसी क्रम में कल खोपली के  सतनाम चौक में छतीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास  बाबा के 261वी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्यआतिथि भाजपा के जिला मंत्री एवम समाजिक हस्ती दिलीप कुर्रे थे ,अध्यक्षता जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथी कुर्रे ने की ,वही विशेष अतिथि में सामाजिक कार्यकर्ता पवन बंजारे ,उपसरपंच डोमन लाल चतुर्वेदी एवम रामेश्वर सोनवानी थे ।कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम बाबा के गुरुवंदना का प्रारंभ की गई ।उसके उपरांत अतिथि सम्मान एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ ।पालो चढ़ाव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि दिलीप कुर्रे के कर कमलों से हुआ ।संबोधन में जिला मंत्री दिलीप कुर्रे ने कहा कि 261 साल पहले गुरु घासीदास ने सत्य के रास्ते मे चलते हुए सभी समाज को एक सत्य के पथ पर चलने का आव्हान किया था जो आज भी प्रमाणित है ।बाबा जी ने हमेशा से छुआछूत एवम आडम्बर जैसे कुरितियो के खिलाफ  आवाज उठाई थी जिससे आज हम सब एक है और मानव मानव एक समान की शक्ति को पहचानते है।उस समय में जब संचार माध्यम नही था तब बाबा जी ने यह संदेश पहुचाया इसलिए बाबा गुरुघासीदास सभी वर्गों के लिए पूज्यनीय है और छतीसगढ़ के महान संत में से एक है ।और जब तक यह दुनिया जा अस्तित्व होगा तब तक बाबा को याद किया जाएगा।उसके बाद सभा को समाजिक कार्यकर्ता पवन बंजारे, एवम उपसरपंच डोमन चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया ।इस कार्यक्रम में   महिला सत्संग समिति भिलाई की पंथी दल ने मनोरम समा बांधा, जिसमे सभी गॉव वाले भाव विभोर हो गए।रामेश्वर सोनवानी,ऋतु कुर्रे,धर्मेंद्र खुटेल,मुकुल खुंटेल,करन बंधे,धनेश्वर चंदेल,राकेश खुंटेल,ललित मारकंडे,महेंद्र मार्कण्डेय,सरोज पहित,निर्मला मार्कण्डेय,सागर टंडन,यीशु डाहरे,मिना भारती, चन्दर , रूखमणी बंजारे, पण्डित खेमराज पाटिल ,अंजलि कुर्रे,मोहन सतनामी  सहित सतनामी समाज एवम खोपली के ग्रामवासी उपस्थित थे।।                           ------'''31दिसम्बर तक चलेगा बाबा की महिमा का बखान - संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा की जयंती के कार्यक्रम 31 दिसम्बर तक चलता है जैसे नगर पंचायत उतई के गुरुद्वारा में 25 दिसबंर रविवार को जिसमे मुख्यअतिथि विद्यायक सांवलाराम डाहरे होंगे ।23 को नेवई में प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के उपस्थिति में ,23 दिसबंर को महकाकला में ,28 को करगाडीह में रमशीला साहू के उपष्तिथि में ,25 को जोरातरई में , दैमार में 24 को भूपेश बघेल की उपस्थिति में, जैसे कई स्थानों में कार्यक्रम आयोजित है ,विभिन्न जगहों पर रात्रि में सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

Saturday, 16 December 2017

समाज पर अशोभनीय टिप्पणी ,भड़का सतनामी समाज ,पाखंडी को जेल,मंत्री का फोन भी बेकार

जाति विशेष पर टिप्पणी करने से पुरोहित को  जेल*--- दिसबंर का महीना सतनामी समाज के लिए महत्वपूर्ण होता उसी महीने में एक पाखंडी द्वारा अनर्गल बयानबाजी से समाज आंदोलित हो उठा ,,,खम्हरिया  में  एक ब्राम्हण पहन्डोर निवाशी द्वारा sc st को अछूत बताने एवम उनके घर के तुलसी पेड़ को अपवित्र बताने के  मामले पर आज उतई गुरुद्वारा के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़  एवम समाजिक कार्यकर्ता पवन बंजारे   के नेतृत्व में उतई थाने का घेराव कर sdop माधुरी ढिधि को ज्ञापन सौपा गया ।जिस पर तुरंत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया ।आरोपी को बचाने मंत्री एवम उनके पति ने काफी प्रयास किये लेकिन समाज के आगे एक न चली। साथ मे लता सोनवानी ,साथी भी थे।।                                          मामले में खम्हरिया निवासी स्व सुनिलकुमार साहू के दशगात्र के कार्यक्रम में विष्णुप्रसाद शर्मा का कार्यक्रम आयोजित था ,कार्यक्रम में माइक पूरे गॉव में लगी थी ।उस कार्यक्रम में सतनामी समाज के महिलाये भी उपस्थित थे उसी कार्यक्रम में शर्मा ने यह कह दिया कि सतनामी ,ठाकुर और निज जाति के घर तुलसी का पेड़ पवित्र नही रहता क्योकि उनके घर चमार (चमड़ी)रहता है ऐसी को सुनते ही सतनामी समाज की महिलाएं आक्रोश में आ गई और सीधे उतई थाने की ओर रुख किये जिस पर थाना प्रभारी द्वारा जांच का भरोसा देकर वहा से भगा दिए  ।जिस पर सतनामी समाज के प्रतिनिधियो ने एस डी ओ पी माधुरी ढिधि को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की गई ।ज्ञापन पर जल्द कार्यवाही कर विष्णु शर्मा को सरस्वती बारले ,लकेश टंडन ,राज देशलहरे के शिकायत पर एस सी ,एस टी एक्ट के तहत 295/अ और 298 धारा के तहत जेल भेज दिया गया । सतनामी समाज के लोगो द्वारा विष्णु शर्मा को चप्पल की माला भी पहनाई गई ।

Tuesday, 12 December 2017

रमन के बाद पी पी पी ने भी कहा ,चुनाव तीसरी शक्ति ,चुनाव होगा त्रिकोणीय

रमन के बाद अब प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भी माना रमन के बाद प्रेमप्रकाश ने भी माना जोगी तीसरी शक्तिहै की जोगी तीसरी शक्ति बन गए है  ,,,आज एक प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अगले चुनाव को त्रिकोणीय होने की सम्भावना जताई है साथ ही कहा है की जिसका कोण बड़ा होगा वाही सरकार बनाएगा  ,जोगी के बड़ते जनाधार को सबसे पहले मुख्यमंत्री ने मरवाही में तीसरे शक्ति मानते हुए त्रिकोणीय चुनाव की बात कही थी जिसे लेकर अभी तक राजनीती गर्म है  ,उसी को लेकर कद्दावर मंत्री पी पी पी ने भी हामी भर दी है और जोगी को तीसरी शक्ति प्रमाणित किये है ।

Sunday, 10 December 2017

18दिसम्बर से गुन्जेंगे ',बाबा के जयकारे ,,छत्तीसगढ़ में जारी है बैठको का दौर

छतीसगढ़ में सर्वाधिक व्यापक रूप से मनाया जाने वाले सतनाम दर्म के प्रवर्तक संत गुरु घासीदास के जयंती को लेकर सतनामी समाज के हर गांव से लेकर शहर तक व्यापक तैयारी चल रही रही है । छतीसगढ़  सहित पुरे भारत वर्ष में मनाये जाने वाला यह पावन  त्यौहार  पुरे छतीसगढ़ के गाँव में मनाया जाता है वाही शहरो में अधिक रौनक होती है ।पुरे 27 जिले में 18 दिसम्बर से लेकर 31 दिसबर तक छतीसगढ़ होगा सतनाम मय ,जिसकी तैयारी पुरे दमखम से सतनामी समाज अवम उनके अनुवायी करने लगे ।है। कहि सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहि मंडई मेला का भी  आयोजन होता है साथ पंथी के गीतों के साथ मोहक नृत्य प्रस्तुत होता है। संत गुरूघासीदास के छत्तीसगढ़ में अधिक अनुवायी माने जाते है जिससे घर घर में उस दिन खुसिया मनाई जाती है और पुरे सतनामी समाज के संग पूरा छतीसगढ़ पंथी गीतों के संग झूम उठता है।जिसको लेकर सभी जगह चंदा से लेकर सांकृतिक प्रस्तुति को लेकर बैठको का दौर जारी है।

Monday, 4 December 2017

बंद को वापस ले सकती है ,कांग्रेस ,आपात बैठक भूपेश ने बुलाई

रायपुर-आज सुबह बंद को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा आपात बैठक बुलाई गई है जिसमे निर्णय किया जायेगा की बंद को किया या वापस लिया जाये ।शिक्षाकर्मियों के आंदोलन वापस लिए जाने के बाद यह मुद्दा विहीन बंद हो जाने का डर सता रही है इसलिए इस बंद को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई गई है ।कई जगह सुबह से बंद का असर दिख रह है तो टोके जगह कोई बंद करने नहीं निकल ।वाही चेम्बर के समर्थन वापसी से बंद को सफल बनाया जाना मुश्किल है ।पोलिस प्रसाशन भी मुस्तैद सुबह से लगी है  जो भी स्कूल बंद करने के लिए आगे आएगा उसे तुरंत अंदर करने की हिदायत है।इसलिए  कांग्रेस अपने कदम पीछे ले सकती है ।