Saturday, 16 December 2017

समाज पर अशोभनीय टिप्पणी ,भड़का सतनामी समाज ,पाखंडी को जेल,मंत्री का फोन भी बेकार

जाति विशेष पर टिप्पणी करने से पुरोहित को  जेल*--- दिसबंर का महीना सतनामी समाज के लिए महत्वपूर्ण होता उसी महीने में एक पाखंडी द्वारा अनर्गल बयानबाजी से समाज आंदोलित हो उठा ,,,खम्हरिया  में  एक ब्राम्हण पहन्डोर निवाशी द्वारा sc st को अछूत बताने एवम उनके घर के तुलसी पेड़ को अपवित्र बताने के  मामले पर आज उतई गुरुद्वारा के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़  एवम समाजिक कार्यकर्ता पवन बंजारे   के नेतृत्व में उतई थाने का घेराव कर sdop माधुरी ढिधि को ज्ञापन सौपा गया ।जिस पर तुरंत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया ।आरोपी को बचाने मंत्री एवम उनके पति ने काफी प्रयास किये लेकिन समाज के आगे एक न चली। साथ मे लता सोनवानी ,साथी भी थे।।                                          मामले में खम्हरिया निवासी स्व सुनिलकुमार साहू के दशगात्र के कार्यक्रम में विष्णुप्रसाद शर्मा का कार्यक्रम आयोजित था ,कार्यक्रम में माइक पूरे गॉव में लगी थी ।उस कार्यक्रम में सतनामी समाज के महिलाये भी उपस्थित थे उसी कार्यक्रम में शर्मा ने यह कह दिया कि सतनामी ,ठाकुर और निज जाति के घर तुलसी का पेड़ पवित्र नही रहता क्योकि उनके घर चमार (चमड़ी)रहता है ऐसी को सुनते ही सतनामी समाज की महिलाएं आक्रोश में आ गई और सीधे उतई थाने की ओर रुख किये जिस पर थाना प्रभारी द्वारा जांच का भरोसा देकर वहा से भगा दिए  ।जिस पर सतनामी समाज के प्रतिनिधियो ने एस डी ओ पी माधुरी ढिधि को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की गई ।ज्ञापन पर जल्द कार्यवाही कर विष्णु शर्मा को सरस्वती बारले ,लकेश टंडन ,राज देशलहरे के शिकायत पर एस सी ,एस टी एक्ट के तहत 295/अ और 298 धारा के तहत जेल भेज दिया गया । सतनामी समाज के लोगो द्वारा विष्णु शर्मा को चप्पल की माला भी पहनाई गई ।

No comments:

Post a Comment