रमन के बाद पी पी पी ने भी कहा ,चुनाव तीसरी शक्ति ,चुनाव होगा त्रिकोणीय
रमन के बाद अब प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भी माना रमन के बाद प्रेमप्रकाश ने भी माना जोगी तीसरी शक्तिहै की जोगी तीसरी शक्ति बन गए है ,,,आज एक प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अगले चुनाव को त्रिकोणीय होने की सम्भावना जताई है साथ ही कहा है की जिसका कोण बड़ा होगा वाही सरकार बनाएगा ,जोगी के बड़ते जनाधार को सबसे पहले मुख्यमंत्री ने मरवाही में तीसरे शक्ति मानते हुए त्रिकोणीय चुनाव की बात कही थी जिसे लेकर अभी तक राजनीती गर्म है ,उसी को लेकर कद्दावर मंत्री पी पी पी ने भी हामी भर दी है और जोगी को तीसरी शक्ति प्रमाणित किये है ।
No comments:
Post a Comment