Monday, 4 December 2017

बंद को वापस ले सकती है ,कांग्रेस ,आपात बैठक भूपेश ने बुलाई

रायपुर-आज सुबह बंद को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा आपात बैठक बुलाई गई है जिसमे निर्णय किया जायेगा की बंद को किया या वापस लिया जाये ।शिक्षाकर्मियों के आंदोलन वापस लिए जाने के बाद यह मुद्दा विहीन बंद हो जाने का डर सता रही है इसलिए इस बंद को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई गई है ।कई जगह सुबह से बंद का असर दिख रह है तो टोके जगह कोई बंद करने नहीं निकल ।वाही चेम्बर के समर्थन वापसी से बंद को सफल बनाया जाना मुश्किल है ।पोलिस प्रसाशन भी मुस्तैद सुबह से लगी है  जो भी स्कूल बंद करने के लिए आगे आएगा उसे तुरंत अंदर करने की हिदायत है।इसलिए  कांग्रेस अपने कदम पीछे ले सकती है ।

No comments:

Post a Comment