Thursday, 21 December 2017

छत्तीसगढ़ में चल रही है लहर सतनाम की,जगह जगह जयंती के कार्यक्रम

छत्तीसगढ़

अंचल में चल रही है सतनाम की लहर जगह जगह हो रहा है बाबा की जयंती के कार्यक्रम ।पंथी के थिरकन से हो रही है गुरु के उपदेशों का  संचार।गौरतलब है कि 18 दिसम्बर  से संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा जयंती को आसपास के विभिन्न गॉवो में जयंती की धूम मची है।डूंडेरा एवम मरौदा  में मुख्यअतिथि  कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने की जबकि देवरझार में संसद ताम्रध्वज साहू एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शिरकत किये । उसी क्रम में कल खोपली के  सतनाम चौक में छतीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास  बाबा के 261वी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्यआतिथि भाजपा के जिला मंत्री एवम समाजिक हस्ती दिलीप कुर्रे थे ,अध्यक्षता जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथी कुर्रे ने की ,वही विशेष अतिथि में सामाजिक कार्यकर्ता पवन बंजारे ,उपसरपंच डोमन लाल चतुर्वेदी एवम रामेश्वर सोनवानी थे ।कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम बाबा के गुरुवंदना का प्रारंभ की गई ।उसके उपरांत अतिथि सम्मान एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ ।पालो चढ़ाव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि दिलीप कुर्रे के कर कमलों से हुआ ।संबोधन में जिला मंत्री दिलीप कुर्रे ने कहा कि 261 साल पहले गुरु घासीदास ने सत्य के रास्ते मे चलते हुए सभी समाज को एक सत्य के पथ पर चलने का आव्हान किया था जो आज भी प्रमाणित है ।बाबा जी ने हमेशा से छुआछूत एवम आडम्बर जैसे कुरितियो के खिलाफ  आवाज उठाई थी जिससे आज हम सब एक है और मानव मानव एक समान की शक्ति को पहचानते है।उस समय में जब संचार माध्यम नही था तब बाबा जी ने यह संदेश पहुचाया इसलिए बाबा गुरुघासीदास सभी वर्गों के लिए पूज्यनीय है और छतीसगढ़ के महान संत में से एक है ।और जब तक यह दुनिया जा अस्तित्व होगा तब तक बाबा को याद किया जाएगा।उसके बाद सभा को समाजिक कार्यकर्ता पवन बंजारे, एवम उपसरपंच डोमन चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया ।इस कार्यक्रम में   महिला सत्संग समिति भिलाई की पंथी दल ने मनोरम समा बांधा, जिसमे सभी गॉव वाले भाव विभोर हो गए।रामेश्वर सोनवानी,ऋतु कुर्रे,धर्मेंद्र खुटेल,मुकुल खुंटेल,करन बंधे,धनेश्वर चंदेल,राकेश खुंटेल,ललित मारकंडे,महेंद्र मार्कण्डेय,सरोज पहित,निर्मला मार्कण्डेय,सागर टंडन,यीशु डाहरे,मिना भारती, चन्दर , रूखमणी बंजारे, पण्डित खेमराज पाटिल ,अंजलि कुर्रे,मोहन सतनामी  सहित सतनामी समाज एवम खोपली के ग्रामवासी उपस्थित थे।।                           ------'''31दिसम्बर तक चलेगा बाबा की महिमा का बखान - संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा की जयंती के कार्यक्रम 31 दिसम्बर तक चलता है जैसे नगर पंचायत उतई के गुरुद्वारा में 25 दिसबंर रविवार को जिसमे मुख्यअतिथि विद्यायक सांवलाराम डाहरे होंगे ।23 को नेवई में प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के उपस्थिति में ,23 दिसबंर को महकाकला में ,28 को करगाडीह में रमशीला साहू के उपष्तिथि में ,25 को जोरातरई में , दैमार में 24 को भूपेश बघेल की उपस्थिति में, जैसे कई स्थानों में कार्यक्रम आयोजित है ,विभिन्न जगहों पर रात्रि में सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

No comments:

Post a Comment