मंत्री रमशीला साहू की ओर से होली मिलन 10 मार्च को उनके निवास उमरपोति में 10 बजे होगी ,मंत्री द्वारा अधिकृत जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं सहित अपने नेताओं को आमंत्रण भेजने का काम किया जा रहा है जिससे इस होली मिलन के कार्यक्रम को उत्साह एवम उल्ल्लास से मनाया जा सके ,डॉ दयाराम साहू ने भी होली मिलन में शामिल होने की अपील कर होली की बधाई प्रेषित किये
Wednesday, 28 February 2018
Tuesday, 27 February 2018
ब्रेकिंग-भाजपा तराश सकती है ,युवा चेहरा ललित चंद्राकर को ,दुर्ग ग्रामीण या शहर
भाजपा तरास सकती है भाजपा के युवा नेता ललित चंद्राकर को ,,हाल ही में पार्टी एवम विभिन्न सामाजिक कार्यकर्मो काफी सक्रियता से तनमन से व्यस्तता देखी गई है,पार्टी के आदेश पर गुजरात चुनाव में विधानसभा की सफलता पूर्वक निर्वहन किया जिससे प्रदेश अध्यक्ष एवम गृह मंत्री राजनाथ सिंह की पसंद बताये जा रहै है,,युवाओ के प्रेरणा के पर्याय बन चुके भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति का अभिन्न अंग बनकर सेवा कर रहे है ,, लगातार संपर्क दुर्ग के क्षेत्र में देखी जा रहे है ,,,,भाजपा अगर चाहे तो दुर्ग शहर या ग्रामीण की अच्छी दावेदारी के नजर से देख रही है जिससे पार्टी को एक निश्चित सीट मिल सके ।भाजपा को एक अच्छे प्रत्याशी की तलाश पूरा हो सकता है ललित चन्द्राकर की दावेदारी भाजपा के लिए एक सुनिश्चित जीत दर्ज कर सकती दुर्ग ग्रामीण से।
Monday, 26 February 2018
रमशीला साहू ने स्वीकृत किया 10 लाख ,होंगे विकास कार्य
उतई।महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू, ने विधायक आदर्श ग्राम नगपुरा एवं खोपली में छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण अंतर्गत निर्माण कार्यो की अनुशंसा के आधार पर विधायक आदर्श ग्राम नगपुरा में सी0सी0 रोड निर्माण (छन्नू यादव घर से रानू ढीमर के घर तक) रुपये 5.00 लाख एवं विधायक आदर्श ग्राम खोपली में सी0सी0 रोड निर्माण (शिशुपाल यादव घर से आंगनबाड़ी तक) रुपये 5.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृति के लिए सरपंच नगपुरा भूपेन्द्र रिगरी एवं सरपंच ग्राम पंचायत खोपली फत्तेलाल वर्मा, एवं ग्रामवासियो द्वारा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।
Thursday, 22 February 2018
जोगी ऐलान-देवव्रत सिंह होंगे खैरागढ़ से जनता कांग्रेस का चेहरा ,,,टिकट भी मिला
खैरागढ़ सियासत के राजकुमार पूर्व सांसद ,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवव्रत सिंह को खैरागढ़ से अजित जोगी की पार्टी ने बनाया अपना उम्मीदवार ,,काफी पहले से लगाया जा रहा था अटकले ,,आखिर अजित जोगी ने अपने खैरागढ़ में उम्मीदवार घोषित कर खैरागढ़ जीतने की शुरुवात कर दी।काफी लब्बे समय से राजनीति में माहिर खिलाड़ी का जोगी के साथ जुड़ने ही राजनीतिक लाभ जोगी को सीधे मिला और तुरंत ही इसे उम्मीदवार घोषित कर दिया
Wednesday, 21 February 2018
सतनाम साते आज ,गिरौदपुरी मेले में पहुचे लाखो अनुयायी,पालो चढ़ाव आज
सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरुघासीदास के पावन गिरोधपुरी धाम में आज साते का कार्यक्रम में मुख्य मंदिर गिरौदपुरी में पालो चढ़ाव का कार्यक्रम भी होगा ,जिसे लेकर शहर से गॉव तक के लोग गिरौदपुरी पहुचे है ,कहा जाता है कि आज गिरौदपुरी में मनोकामना आज के दिन जरूर पूरी होती है जिसे लेकर पूरे छतीसगढ सहित देश भर के सैलानी पहुच चुके है ,,सतनाम पंथ में एक अलग तरह का उत्साह देखा जाता है जिसे लेकर गॉव में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होते है कई जगह पंथी सहित भंडारे का भी आयोजन होता है ,संत गुरुघासीदास के कर्म भूमि है जिसमे छाता पहाड़ एवम अमृत कुंड का विशेष महत्व रहता है जिसे लेकर सतनामियों में एक अलग ही महत्व है मैले में लाखों श्रद्धालु पहुच कर बाबा के आशीर्वाद प्राप्त करते है ,गिरौदपुरी में खाना खाने के विभिन्न भंडारे एवम सोने की व्यवस्था भी रखे गए है ।विभिन्न संगठन भी अपने स्तर पर सहयोग करती है ,,,कुतुब मीनार से उचे जैतखाम का आकर्षण देखने को मिलता है जो पूरे वातानुकूलित वातावरण में दर्शनिय है ।।
Tuesday, 20 February 2018
दुर्ग ग्रामीण के पत्रकारों का विधानसभा आगमन,समझी कार्यवाही,,चर्चा भी
- महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू के सौजन्य से दुर्ग ग्रामीन विधानसभा के पत्रकारों ने मंगलवार को छतीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही देखी।साथ ही जंगल सफारी का भी आनन्द लिया।
1-सुरेन्द्र शर्मा -------
2-राजेश बंजारे-
3- रोशन बमभोले
4-डोमन साहू-
5-किशोर साहू-
6--घनस्याम गजपाल
7 - लेखराम सोनवानी---
8 -पवन बंजारे-----
1-सुरेन्द्र शर्मा -------
2-राजेश बंजारे-
3- रोशन बमभोले
4-डोमन साहू-
5-किशोर साहू-
6--घनस्याम गजपाल
7 - लेखराम सोनवानी---
8 -पवन बंजारे-----
Thursday, 15 February 2018
मंत्री रमशीला साहू ने स्वीकृत करवाई दुर्ग ग्रामीण की सभी मांगे,,अरबो की राशि से होगा विकास
दुर्ग।छत्तीसगढ़ शासन की एकमात्र महिला मंत्री महिला बाल विकास विभाग की मंत्री एवम दुर्ग ग्रामीण के विद्यायक रमशीला साहू ने दुर्ग ग्रामीण को विकास के लिए एक अलग ही रास्ता बनाया है जिससे दुर्ग की छबि विकास परख बन सके,,,इसी उद्देश्य को लेकर रमशीला साहू ने क्षेत्र को उत्कृष्ट पहचान दिलाने एवम समस्याओ को हटाने अरबो की राशि दिलाने में सफल रही ,,,,,अब तक इस क्षेत्र में अनेक कार्य किये है ,,,सबसे बहुप्रक्षिशीत मांग में मरौदा ओवरब्रिज का है जिसे अब कुछ दिनों में पूर्ण किया जाएगा,माचादुर जैसे गॉव में महाविद्यालय का खुलना भी चमत्कार से कम नही है ,,उतई को उच्च महाविद्यालय की सौगात,रसमडा को खेल के लिए मैदान एवम इंडोर की सौगात जैसे अनेक सौगात मंत्री जी द्वारा प्रत्येक में दी गई ,,अंजोरा में फोरलेन,उमरपोति, डूमरदिह, मतवारी,हनोदा,बोरिगरका,रुदा,उतई,आमटी, बेलौदी,अंडा,भनपुरी, खपरी ,खोपली,चिरपोती, कातरो, डुंडेरा, नेवई, रिसाली,आदि सभी गॉवो में विकास की बयार आ गई है जैसे नगर पंचायत में करोड़ो के राशि प्रदान करना,
Tuesday, 13 February 2018
पहली बार सतनामी समाज भी करेगा आदर्श विवाह ,दुर्ग सम्भाग में पहले 51जोड़े तैयार
गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 19 अप्रैल को उतई में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में संभाग के सभी मंत्री, सांसद व विधायक को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सभी समाज की तरह सतनामी समाज में भी आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। जिसमे समाज के 51 जोड़ो का आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक समिति के पास 25 जोड़ो का पंजीयन हो चूका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है। गांव गांव बैठक लेकर आदर्श विवाह के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। श्री गायकवाड़ ने बताया कि आयोजन में उतई के आसपास के 30 गांव के सामाजिक लोग आयोजन की मेजबानी करेंगे। इस दौरान सामाजिक सम्मेलन भी होगा। जिसमें समाज के धर्मगुरुओ सहित सामाजिक लोगो को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में 10 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है। पेयजल व भोजन का इंतजाम भी कार्यक्रम स्थल में रहेगा। सभी जोड़ो के लिए मंडप बनाया जा रहा है। घराती व बराती के ठहरने का इन्तजाम भी कार्यक्रम स्थल में रहेगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए दर्जन भर समिति बनाकर सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।
Tuesday, 6 February 2018
रमन और जोगी के बराबर चेहरे में फंसी कांग्रेस ,युवा चेहरे को ले सकती है ,,,इज्जत बचाने,,जोगी 11 को करेंगे बड़ी घोषणा
अजित जोगी के रमन सिंह के खिलाफ ऐलान के बाद काँग्रेड में मची खलबली थमने का नाम नही ले रही है ,प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष का बयान अलग अलग आने के बाद कांग्रेस लगभग बैकफुट पर है और तो और रमन और जोगी के बीच चुनाव में कांग्रेस के पास वो चेहरा ही नही है जिसे आजमाया जा सके ,,खुद भूपेश भी राजनन्द गॉव के लिए टक्कर नही दे पाएंगे फिर कांग्रेस को उस सीट में किसको मुर्गा बनाने की तैयारी होगी ये तो वक्त ही बता पायेगा ।मगर कांग्रेस में देखे तो जोगी और रमन के बराबर चेहरे की कमी स्पष्ट नजर आती है जिससे सिंहदेव के बयान का भी महत्वपूर्व स्थान रखता है लेकिन दूसरे दिन बयान को पलटने में देर नही की सिंहदेव ने ,,उल्टे राजा पूर्व सांसद का जोगी मय होना सीधे कांग्रेस को नुक्साब लगभग तय नजर आता है ,,पार्टी अब युवा चेहरे को उतारने का बयान दे रही है जबकि कांग्रेस के पास कोई जदुई युवा नही है ,,देखते है कांग्रेस क्या ,और कैसे राजनन्दगांव जैसे सीट पर कौन सा तीर छोड़ती है।
Subscribe to:
Comments (Atom)









