Tuesday, 13 February 2018

पहली बार सतनामी समाज भी करेगा आदर्श विवाह ,दुर्ग सम्भाग में पहले 51जोड़े तैयार

 गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 19 अप्रैल को उतई में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में संभाग के सभी मंत्री, सांसद व विधायक को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सभी समाज की तरह सतनामी समाज में भी आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। जिसमे समाज के 51 जोड़ो का आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक समिति के पास 25 जोड़ो का पंजीयन हो चूका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है। गांव गांव बैठक लेकर आदर्श विवाह के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। श्री गायकवाड़ ने बताया कि आयोजन में उतई के आसपास के 30 गांव के सामाजिक लोग आयोजन की मेजबानी करेंगे। इस दौरान सामाजिक सम्मेलन भी होगा। जिसमें समाज के धर्मगुरुओ सहित सामाजिक लोगो को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में 10 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है। पेयजल व भोजन का इंतजाम भी कार्यक्रम स्थल में रहेगा। सभी जोड़ो के लिए मंडप बनाया जा रहा है। घराती व बराती के ठहरने का इन्तजाम भी कार्यक्रम स्थल में रहेगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए दर्जन भर समिति बनाकर सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।

No comments:

Post a Comment