Monday, 26 February 2018

रमशीला साहू ने स्वीकृत किया 10 लाख ,होंगे विकास कार्य

उतई।महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री  रमशीला साहू, ने विधायक आदर्श ग्राम नगपुरा  एवं खोपली में छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण अंतर्गत निर्माण कार्यो की अनुशंसा  के आधार पर विधायक आदर्श ग्राम नगपुरा में सी0सी0 रोड निर्माण (छन्नू यादव घर से रानू ढीमर के घर तक) रुपये 5.00 लाख एवं विधायक आदर्श ग्राम खोपली में सी0सी0 रोड निर्माण (शिशुपाल यादव घर से आंगनबाड़ी तक) रुपये 5.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृति के लिए सरपंच नगपुरा भूपेन्द्र रिगरी एवं सरपंच ग्राम पंचायत खोपली  फत्तेलाल वर्मा, एवं ग्रामवासियो द्वारा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment