Thursday, 15 February 2018

मंत्री रमशीला साहू ने स्वीकृत करवाई दुर्ग ग्रामीण की सभी मांगे,,अरबो की राशि से होगा विकास

दुर्ग।छत्तीसगढ़ शासन की एकमात्र महिला मंत्री महिला बाल विकास विभाग की मंत्री एवम दुर्ग ग्रामीण के विद्यायक रमशीला साहू ने दुर्ग ग्रामीण को विकास के लिए एक अलग ही रास्ता बनाया है जिससे दुर्ग की छबि विकास परख बन सके,,,इसी उद्देश्य को लेकर रमशीला साहू ने क्षेत्र को उत्कृष्ट पहचान दिलाने एवम समस्याओ को हटाने अरबो की राशि दिलाने में सफल रही ,,,,,अब तक इस क्षेत्र में अनेक कार्य किये है ,,,सबसे बहुप्रक्षिशीत मांग में मरौदा ओवरब्रिज का है जिसे अब कुछ दिनों में पूर्ण किया जाएगा,माचादुर जैसे गॉव में महाविद्यालय का खुलना भी चमत्कार से कम नही है ,,उतई को उच्च महाविद्यालय की सौगात,रसमडा को खेल के लिए मैदान एवम इंडोर की सौगात जैसे अनेक सौगात मंत्री जी द्वारा प्रत्येक में दी गई ,,अंजोरा में फोरलेन,उमरपोति, डूमरदिह, मतवारी,हनोदा,बोरिगरका,रुदा,उतई,आमटी, बेलौदी,अंडा,भनपुरी, खपरी ,खोपली,चिरपोती, कातरो, डुंडेरा, नेवई, रिसाली,आदि सभी गॉवो में विकास की बयार आ गई है जैसे नगर पंचायत में करोड़ो के राशि प्रदान करना,

No comments:

Post a Comment