Wednesday, 28 February 2018

महिला बाल विकास मंत्री की होली 10 मार्च को ,जुटेंगे कार्यकर्ता ,,,दी होली की बधाई

मंत्री रमशीला साहू की ओर से होली मिलन 10 मार्च को उनके निवास उमरपोति में 10 बजे होगी ,मंत्री द्वारा अधिकृत जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं सहित अपने नेताओं को आमंत्रण भेजने का काम किया जा रहा है जिससे इस होली मिलन के कार्यक्रम को उत्साह एवम उल्ल्लास से मनाया जा सके ,डॉ दयाराम साहू ने भी होली मिलन में शामिल होने की अपील कर होली की बधाई प्रेषित किये

No comments:

Post a Comment