Tuesday, 6 February 2018

रमन और जोगी के बराबर चेहरे में फंसी कांग्रेस ,युवा चेहरे को ले सकती है ,,,इज्जत बचाने,,जोगी 11 को करेंगे बड़ी घोषणा

अजित जोगी के रमन सिंह के खिलाफ ऐलान के बाद काँग्रेड में मची खलबली थमने का नाम नही ले रही है ,प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष का बयान अलग अलग आने के बाद कांग्रेस लगभग बैकफुट पर है और तो और रमन और जोगी के बीच चुनाव में कांग्रेस के पास वो चेहरा ही नही है जिसे आजमाया जा सके ,,खुद भूपेश भी राजनन्द गॉव के लिए टक्कर नही दे पाएंगे फिर कांग्रेस को उस सीट में किसको मुर्गा बनाने की तैयारी होगी ये तो वक्त ही बता पायेगा ।मगर कांग्रेस में देखे तो जोगी और रमन के बराबर चेहरे की कमी स्पष्ट नजर आती है जिससे  सिंहदेव के बयान का भी महत्वपूर्व स्थान रखता है लेकिन दूसरे दिन बयान को पलटने में देर नही की सिंहदेव ने ,,उल्टे राजा पूर्व सांसद का जोगी मय होना सीधे कांग्रेस को नुक्साब लगभग तय नजर आता है ,,पार्टी अब युवा चेहरे को उतारने का बयान दे रही है जबकि कांग्रेस के पास कोई जदुई युवा नही है ,,देखते है कांग्रेस क्या ,और कैसे राजनन्दगांव जैसे सीट पर कौन सा तीर छोड़ती है।

No comments:

Post a Comment