पूरे देश मे 2अप्रैल को बंद को लेकर अनुसूचित जाति और जन जाती के साथ पिछडो की फौज तैयार हो चुकी है ,,देश मे ऐसे अनेक संगठन ने अपना समर्थन देकर अप्रैल बंद को व्यापक समर्थन हासिल करने में सफलता प्राप्त कर लिए है ,,जिससे बंद की पूरी सफलता प्राप्त कर सकती है ,,दलितोऔर आदिवशियो के लिए तैयार कानून के सुप्रीम कोर्ट के छूट समन्धित आदेश के कारण देश को खतरे का अंदेशा भी लगाया जा रहा है ,,,इधर छतीसगढ़ में भी अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ पिछडो का साथ भी मिला रहा है ,,सुप्रिम कोर्ट अपने फैसले वापस ले सकते है ,,,यह निश्चित है कि 2 अप्रैल को भारत बन्द सफल होते दिख रहा है।
Friday, 30 March 2018
Saturday, 17 March 2018
सादा भोजन ,38डिग्री धूप बिना गमछे,लंबी दूरियां,,फिर भी नही थकती महिला बाल विकाश मंत्री
भाजपा द्वारा चलाये जा रहे जनसंपर्क पद् यात्रा में बाल विकास विकाश मंत्री रमशीला साहू की बात करे तो सुबह उठकर दौरा ककार्यक्रम सेट कर सादा भोजन कर 38 डिग्री धूम में भी बिना गमछा और रुमाल के ही निकल पड़ती है ,,,सने समय में पति डॉ दयाराम साहू का सहयोग जरूर मिलता है ,,,,लंबी दूरी पर भी नही थकने वाली निडर महिला रमशीला साहू की बातचीत भी सरल रहती है जगह जगह गुस्सा करने वाले को भी शांत करने में माहिर हो चुकी मंत्री रमशीला साहू की एक पहचान बन चुकी है ,,,दिनॉक 14 से 31 मार्च तक पैदल ही पूरे दुर्ग ग्रामीण का दौरा करने है जिसमे धूप में लंबी दूरी तय करने पड़ते है ,,,सभी कार्यकर्ताओं को खिलाने के बाद ही अपना लंच करने में लगती है ,,,,सभी कार्यकर्तों को पूछने के बाद ही आगे का सफर तय करती है ।
राकेश ठाकुर के क्षेत्र में शकुंतला की धमक,,,,पाटन में सियासी राजनीति उफान पर
शकुंतला साहू का अचानक पाटन के राजनीति में समय देकर चकमका हैरत की बात हो रही है जानकार भी हैरत में है बोरसी निवाशी शकुंतला साहू जोगी कांग्रेस के प्रदेश सचिव की महत्ती जिम्मेदारी दी गयी है ,,,लेकिन पाटन के जनता कांग्रेस में एकाएक इतनी व्यस्त हो गई है कि पाटन से उनका टिकट की सम्भावणाओ से नही नही कहा जा सकता ,,,समाजसेवी होते गए शकुंतला साहू का पाटन में सगु समाज के वोट पर सेंड लगाने में सफल हुई तो विद्ययाकि इनकी समझो खैर ये तो समय बताएगा कि कौन शेर सवा शेर उससे पहले टिकट के लिए लंबी लड़ाई की तैयारी चल रही है ।
Monday, 12 March 2018
आज छतीसगढ़ महतारी कर्मा माता अउ मिनीमाता के जयंती के जगह जगह आयोजन ,छत्तीसगढ़िया महिला दिवस म घोषित करे बर चर्चा,
छत्तीसगढ़ के महान महिलाओ का आज जयंती समारोह ,,,सतनामी समाज की आराध्य और प्रथम महिला संसद मिनीमाता जी का आज जयंती एवम साहू समाज के आराध्य कर्मा माता की जयंती है ,जिस पर पूरे छत्तीसगढ में जगह जगह विभिन्न आयोजन हो रहा है आज पूरे छत्तीसगढ़ में बहुतायत संख्या में मा कर्मा को मानने वाले है जिसे लेकर आज हर्ष की लहर आज छतीसगढ़ में देखी जा रही है ,,,साहू समाज एवम सतनामी समाज आज आयोजन में व्यस्त नजर आ रहे है ,,,,,,,सभी को मा भक्त कर्मा एवम मिनीमाता की जयंती की शुभकामनाएं
Wednesday, 7 March 2018
महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाये देती हुई बोली ,,रमशीला साहू ,,,,दुनिया की आधी शक्ति महिला शक्ति आज महिलाओ के लिए सम्मान का दिन
महिला दिवस पर छत्तीसगढ शासन की एकमात्र महिला मंत्री रमशीला साहू ने महिलाओ को विश्व की आधी शक्ति बताते हुए कही की दुनिया की आधी शक्ति नारी शक्ति है और आज का दिन महिला के आत्मसम्मान का दिन है , ,,,,,, ,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,-,-,-,-,-,pawan news24 से बात करते हुए मंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाये दी है ,,महिलाये आज पुरुषों से आगे निकल चुकी है ,छ्त्तीसगढ़ शासन भी महिलाओं के लिए विभीन्न विकास योजनाएं लागू की गई है जिससे छत्तीसगढ की महिलाओं का विकाश तीव्र गति से हो रहा है ,किसी भी मामले में महिलाएं पीछे नही है हमारी सरकार ने महिलाओं को पुरुष के बराबर लाने में कोई कसर नही छोड़ा है और आगे भी महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जाएगी।
Monday, 5 March 2018
अपने ही सरकार ,पर भी रोड पर बैठे भाजपाई,,भूपेश बघेल के ख़ास को गिरफ्तारी को लेकर धरना
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेलुद सोसाइटी अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज आंदोलन किया गया,
जिसको लेकर बजरग चौक सेलूद सुबह से ही पुलिस छावनी के रुप में परिवर्तीत हो गया है।पाटन भाजपा के ओर से आयोजित प्रदर्शन एवम चक्काजाम में जितेंद्र वर्मा एवम पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल के नेतृत्व में कर रहे थे,इसमें शासन की ओर से उमेश तिवारी,उप पंजीयक सहकारिता,सी पी दीपंकर ,खाद्य अधिकारी,, अनुविभागीय अधिकारी जी आर महिपाल उपश्थित थे,चर्चा के दौरान अधिकारी नही माने तो जितेंद्र साहू सहित कार्यकर्ता रोड में बैठने लगे जिस पर अधिकारियो द्वारा लिखित में एफआईआर और कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया ।जिस पर कार्यक्रम को स्थगित किया गया ,, रामधार साहू ,युवराज साहू के शिकायत पर ,, सहकारी समिति के विरुध्द में fir किया जाएगा ,,धरना स्थल पर ,अभी तो अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है,,जैसे नारो,की गूंज होती रही,जोगी भी छाए रहे ,अध्यक्ष जवाहर वर्मा के ऊपर fir और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ,,सहकारिता एवम जिला प्रशासन , कार्यवाही नही किये जाने पर पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल ने कहा कि कलेक्टर द्वारा कार्यवाही नही किया जाना भी समझ से पड़े है,अन्यान्य के खिलाफ हमेशा भजपा आंदोलन करेगा,भूपेश के गुलाम जवाहर वर्मा को गिरफ्तार करने एकसूत्रीय मांग को लेकर हम धरना दे रहे है इस बैठक में अजय बघेल,मंडल अध्यक्ष उपासना चन्द्राकर,विजय बघेल,जिला उपाध्यक्ष लालेश्वर साहू ,जितेंद्र वर्मा ,जिला मंत्री बसंत चंद्राकर, दिलीप कुर्रे जी ,पुरोशोताम तिवारी,मोहन बंजारे, जनपद अध्यक्ष हर्षा चंद्राकर, लोकमणि चन्द्राकर,धनराज साहू, चंद्रवती कुर्रे, सभा को पूर्व विद्यायक विजय बघेल,विनय चन्द्राकर,हर्षा चंद्राकर, डॉ लोमीन कुंभकार,,भागवत वर्मा ,दुर्गा नंदनी,किशोर साहू,मनोज वर्मा, धरना सेलूद में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डी आर पोर्ते,पाटन एसडी ओ पी सुश्री माधुरी धिरहि, अमलेसवर थाना प्रभारी ऋचा मिस्रा , ट्रेफिक डीएस पी सतीश ठाकुर, डी एस पी राजेश जोसी ,जगदीश उइके, सहित लगभग सौ से अधिक पुलिस कर्मी कार्यक्रम स्थल के आस पास उपस्थित है।साथ ही तीन बस की भी ब्यवस्था की गई है।
जिसको लेकर बजरग चौक सेलूद सुबह से ही पुलिस छावनी के रुप में परिवर्तीत हो गया है।पाटन भाजपा के ओर से आयोजित प्रदर्शन एवम चक्काजाम में जितेंद्र वर्मा एवम पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल के नेतृत्व में कर रहे थे,इसमें शासन की ओर से उमेश तिवारी,उप पंजीयक सहकारिता,सी पी दीपंकर ,खाद्य अधिकारी,, अनुविभागीय अधिकारी जी आर महिपाल उपश्थित थे,चर्चा के दौरान अधिकारी नही माने तो जितेंद्र साहू सहित कार्यकर्ता रोड में बैठने लगे जिस पर अधिकारियो द्वारा लिखित में एफआईआर और कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया ।जिस पर कार्यक्रम को स्थगित किया गया ,, रामधार साहू ,युवराज साहू के शिकायत पर ,, सहकारी समिति के विरुध्द में fir किया जाएगा ,,धरना स्थल पर ,अभी तो अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है,,जैसे नारो,की गूंज होती रही,जोगी भी छाए रहे ,अध्यक्ष जवाहर वर्मा के ऊपर fir और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ,,सहकारिता एवम जिला प्रशासन , कार्यवाही नही किये जाने पर पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल ने कहा कि कलेक्टर द्वारा कार्यवाही नही किया जाना भी समझ से पड़े है,अन्यान्य के खिलाफ हमेशा भजपा आंदोलन करेगा,भूपेश के गुलाम जवाहर वर्मा को गिरफ्तार करने एकसूत्रीय मांग को लेकर हम धरना दे रहे है इस बैठक में अजय बघेल,मंडल अध्यक्ष उपासना चन्द्राकर,विजय बघेल,जिला उपाध्यक्ष लालेश्वर साहू ,जितेंद्र वर्मा ,जिला मंत्री बसंत चंद्राकर, दिलीप कुर्रे जी ,पुरोशोताम तिवारी,मोहन बंजारे, जनपद अध्यक्ष हर्षा चंद्राकर, लोकमणि चन्द्राकर,धनराज साहू, चंद्रवती कुर्रे, सभा को पूर्व विद्यायक विजय बघेल,विनय चन्द्राकर,हर्षा चंद्राकर, डॉ लोमीन कुंभकार,,भागवत वर्मा ,दुर्गा नंदनी,किशोर साहू,मनोज वर्मा, धरना सेलूद में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डी आर पोर्ते,पाटन एसडी ओ पी सुश्री माधुरी धिरहि, अमलेसवर थाना प्रभारी ऋचा मिस्रा , ट्रेफिक डीएस पी सतीश ठाकुर, डी एस पी राजेश जोसी ,जगदीश उइके, सहित लगभग सौ से अधिक पुलिस कर्मी कार्यक्रम स्थल के आस पास उपस्थित है।साथ ही तीन बस की भी ब्यवस्था की गई है।
Sunday, 4 March 2018
भाजपा की होली मिलन 10 मार्च को ,11 को जनआर्शीर्वाद यात्रा भी ,बैठक 10 मार्च को
दुर्ग ब्रेकिंग,,,, जनआर्शीर्वाद यात्रा 11 मार्च को पूरे छत्तीसगढ में निकलने वाली है जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है जिसमे पूरे 90 विधानसभा में यह यात्रा चरणबाध्य तरीके से चालू होगी ,उसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में तीनों मंडल में यात्रा निकलेगी ,जिसके लिए मंत्री रमशीला साहू ने कार्यकर्ताओं के लिए आवश्यक बैठक 10 मार्च को पेट्रोल पंप के पास उमरपोटी में एवम उनके निवास होली मिलन भी रखा गया है , बैठक ठीक होली मिलन के बाद आयोजित होगी जिसमें तीनो मंडल उतई,अंजोरा एवम रिसाली मंडल की संयुक्त बैठक मंत्री रमशीला साहू की मुख्य अतिथि में होगा ,जिसमे भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दयाराम साहू भी उपस्थित रहेंगे, ,,,,,,,,,,.........जनआर्शीर्वाद यात्रा ,,,में होगा ,,विकाश रूपी मॉडल ,,,भाजपा द्वारा प्रस्तावित यात्रा पर हर विधानसभा में निकलने वाली यात्रा में हर विद्यायक के लिए महत्वपूर्ण है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,बैठक ,,,,स्थान--पेट्रोल पंप के पास उमरपोटी ,,,भिलाई ,,,,,,,समय ,,,,,होली मिलन समारोह के बाद
Subscribe to:
Comments (Atom)







