भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेलुद सोसाइटी अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज आंदोलन किया गया,
जिसको लेकर बजरग चौक सेलूद सुबह से ही पुलिस छावनी के रुप में परिवर्तीत हो गया है।पाटन भाजपा के ओर से आयोजित प्रदर्शन एवम चक्काजाम में जितेंद्र वर्मा एवम पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल के नेतृत्व में कर रहे थे,इसमें शासन की ओर से उमेश तिवारी,उप पंजीयक सहकारिता,सी पी दीपंकर ,खाद्य अधिकारी,, अनुविभागीय अधिकारी जी आर महिपाल उपश्थित थे,चर्चा के दौरान अधिकारी नही माने तो जितेंद्र साहू सहित कार्यकर्ता रोड में बैठने लगे जिस पर अधिकारियो द्वारा लिखित में एफआईआर और कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया ।जिस पर कार्यक्रम को स्थगित किया गया ,, रामधार साहू ,युवराज साहू के शिकायत पर ,, सहकारी समिति के विरुध्द में fir किया जाएगा ,,धरना स्थल पर ,अभी तो अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है,,जैसे नारो,की गूंज होती रही,जोगी भी छाए रहे ,अध्यक्ष जवाहर वर्मा के ऊपर fir और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ,,सहकारिता एवम जिला प्रशासन , कार्यवाही नही किये जाने पर पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल ने कहा कि कलेक्टर द्वारा कार्यवाही नही किया जाना भी समझ से पड़े है,अन्यान्य के खिलाफ हमेशा भजपा आंदोलन करेगा,भूपेश के गुलाम जवाहर वर्मा को गिरफ्तार करने एकसूत्रीय मांग को लेकर हम धरना दे रहे है इस बैठक में अजय बघेल,मंडल अध्यक्ष उपासना चन्द्राकर,विजय बघेल,जिला उपाध्यक्ष लालेश्वर साहू ,जितेंद्र वर्मा ,जिला मंत्री बसंत चंद्राकर, दिलीप कुर्रे जी ,पुरोशोताम तिवारी,मोहन बंजारे, जनपद अध्यक्ष हर्षा चंद्राकर, लोकमणि चन्द्राकर,धनराज साहू, चंद्रवती कुर्रे, सभा को पूर्व विद्यायक विजय बघेल,विनय चन्द्राकर,हर्षा चंद्राकर, डॉ लोमीन कुंभकार,,भागवत वर्मा ,दुर्गा नंदनी,किशोर साहू,मनोज वर्मा, धरना सेलूद में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डी आर पोर्ते,पाटन एसडी ओ पी सुश्री माधुरी धिरहि, अमलेसवर थाना प्रभारी ऋचा मिस्रा , ट्रेफिक डीएस पी सतीश ठाकुर, डी एस पी राजेश जोसी ,जगदीश उइके, सहित लगभग सौ से अधिक पुलिस कर्मी कार्यक्रम स्थल के आस पास उपस्थित है।साथ ही तीन बस की भी ब्यवस्था की गई है।
जिसको लेकर बजरग चौक सेलूद सुबह से ही पुलिस छावनी के रुप में परिवर्तीत हो गया है।पाटन भाजपा के ओर से आयोजित प्रदर्शन एवम चक्काजाम में जितेंद्र वर्मा एवम पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल के नेतृत्व में कर रहे थे,इसमें शासन की ओर से उमेश तिवारी,उप पंजीयक सहकारिता,सी पी दीपंकर ,खाद्य अधिकारी,, अनुविभागीय अधिकारी जी आर महिपाल उपश्थित थे,चर्चा के दौरान अधिकारी नही माने तो जितेंद्र साहू सहित कार्यकर्ता रोड में बैठने लगे जिस पर अधिकारियो द्वारा लिखित में एफआईआर और कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया ।जिस पर कार्यक्रम को स्थगित किया गया ,, रामधार साहू ,युवराज साहू के शिकायत पर ,, सहकारी समिति के विरुध्द में fir किया जाएगा ,,धरना स्थल पर ,अभी तो अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है,,जैसे नारो,की गूंज होती रही,जोगी भी छाए रहे ,अध्यक्ष जवाहर वर्मा के ऊपर fir और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ,,सहकारिता एवम जिला प्रशासन , कार्यवाही नही किये जाने पर पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल ने कहा कि कलेक्टर द्वारा कार्यवाही नही किया जाना भी समझ से पड़े है,अन्यान्य के खिलाफ हमेशा भजपा आंदोलन करेगा,भूपेश के गुलाम जवाहर वर्मा को गिरफ्तार करने एकसूत्रीय मांग को लेकर हम धरना दे रहे है इस बैठक में अजय बघेल,मंडल अध्यक्ष उपासना चन्द्राकर,विजय बघेल,जिला उपाध्यक्ष लालेश्वर साहू ,जितेंद्र वर्मा ,जिला मंत्री बसंत चंद्राकर, दिलीप कुर्रे जी ,पुरोशोताम तिवारी,मोहन बंजारे, जनपद अध्यक्ष हर्षा चंद्राकर, लोकमणि चन्द्राकर,धनराज साहू, चंद्रवती कुर्रे, सभा को पूर्व विद्यायक विजय बघेल,विनय चन्द्राकर,हर्षा चंद्राकर, डॉ लोमीन कुंभकार,,भागवत वर्मा ,दुर्गा नंदनी,किशोर साहू,मनोज वर्मा, धरना सेलूद में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डी आर पोर्ते,पाटन एसडी ओ पी सुश्री माधुरी धिरहि, अमलेसवर थाना प्रभारी ऋचा मिस्रा , ट्रेफिक डीएस पी सतीश ठाकुर, डी एस पी राजेश जोसी ,जगदीश उइके, सहित लगभग सौ से अधिक पुलिस कर्मी कार्यक्रम स्थल के आस पास उपस्थित है।साथ ही तीन बस की भी ब्यवस्था की गई है।

No comments:
Post a Comment