महिला दिवस पर छत्तीसगढ शासन की एकमात्र महिला मंत्री रमशीला साहू ने महिलाओ को विश्व की आधी शक्ति बताते हुए कही की दुनिया की आधी शक्ति नारी शक्ति है और आज का दिन महिला के आत्मसम्मान का दिन है , ,,,,,, ,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,-,-,-,-,-,pawan news24 से बात करते हुए मंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाये दी है ,,महिलाये आज पुरुषों से आगे निकल चुकी है ,छ्त्तीसगढ़ शासन भी महिलाओं के लिए विभीन्न विकास योजनाएं लागू की गई है जिससे छत्तीसगढ की महिलाओं का विकाश तीव्र गति से हो रहा है ,किसी भी मामले में महिलाएं पीछे नही है हमारी सरकार ने महिलाओं को पुरुष के बराबर लाने में कोई कसर नही छोड़ा है और आगे भी महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जाएगी।

No comments:
Post a Comment