Saturday, 17 March 2018

राकेश ठाकुर के क्षेत्र में शकुंतला की धमक,,,,पाटन में सियासी राजनीति उफान पर

शकुंतला साहू का अचानक पाटन के राजनीति में समय देकर चकमका हैरत की बात हो रही है जानकार भी हैरत में है बोरसी निवाशी शकुंतला साहू जोगी कांग्रेस के प्रदेश सचिव की महत्ती जिम्मेदारी दी गयी है ,,,लेकिन पाटन के जनता कांग्रेस में एकाएक इतनी व्यस्त हो गई है कि पाटन से उनका टिकट की सम्भावणाओ से नही नही कहा जा सकता ,,,समाजसेवी होते गए शकुंतला साहू का पाटन में सगु समाज के वोट पर सेंड लगाने में सफल हुई तो विद्ययाकि इनकी समझो खैर ये तो समय बताएगा कि कौन शेर सवा शेर उससे पहले टिकट के लिए लंबी लड़ाई की तैयारी चल रही है ।

1 comment:

  1. खबर सेंस को समझे और मात्रा में काफी गलती है। पहले हिंदी बेहतर करें।

    ReplyDelete