Saturday, 17 March 2018

सादा भोजन ,38डिग्री धूप बिना गमछे,लंबी दूरियां,,फिर भी नही थकती महिला बाल विकाश मंत्री

भाजपा द्वारा चलाये जा रहे जनसंपर्क पद् यात्रा में  बाल विकास विकाश मंत्री रमशीला साहू की बात करे तो सुबह उठकर दौरा ककार्यक्रम सेट कर सादा भोजन कर 38 डिग्री धूम में भी बिना गमछा और रुमाल के ही निकल पड़ती है ,,,सने समय में पति डॉ दयाराम साहू का सहयोग जरूर मिलता है ,,,,लंबी दूरी पर भी नही थकने वाली निडर महिला रमशीला साहू की बातचीत भी सरल रहती है जगह जगह गुस्सा करने वाले को भी शांत करने में माहिर हो चुकी मंत्री रमशीला साहू की एक पहचान बन चुकी है ,,,दिनॉक 14 से 31 मार्च तक पैदल ही पूरे दुर्ग ग्रामीण का दौरा करने है जिसमे धूप में लंबी दूरी तय करने पड़ते है ,,,सभी कार्यकर्ताओं को खिलाने के बाद ही अपना लंच करने में लगती है ,,,,सभी कार्यकर्तों को पूछने के बाद ही आगे का सफर तय करती है ।

No comments:

Post a Comment