Saturday, 22 December 2018

टी एस सिंहदेव का राहुल के सामने झुकना को ले रहे गलत,,, यह छतीसगढ़ की परंपरा का सम्मान है,,,, जबकि सच्चाई कुछ और थी

सिंह देव द्वारा राहुल को प्रणाम छत्तीसगढ़ की परम्परा का सम्मान

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के शपथ उपरान्त वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी के पैर पड़ते मामले में अनेक तरह की बातें हो रही है ..इस विषय को राष्टबोध पत्रिका ने भी तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करते हुवे इसे वायरल किया है ..इस तरह की अफवाहों को तूल देने वालों को जवाब देते हुवे दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व महामन्त्री प्रवक्ता व् उतई क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य सतीश पारख ने कहा की यदि इस तरह की अफवाहों को आप सच मानते है तो ऐसा सोचने वाले यह समझ ले की ऐसा करके बाबा ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान ही किया है ..छत्तीसगढ़ की संस्कृति अनुरूप भांजा को भगवान राम का दर्जा दिया गया है क्यूंकि छत्तीसगढ़ उनकी माँ कौसल्या का माइका है और इस नाते भांजे को राम मानते हुवे यहां मामा द्वारा भांजा के पैर पड़ने की परम्परा है ...और यहां भी वही विषय है बाबा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुँहबोले भाई है सोनिया जी उनकी बहन है इस नाते राहुल गांधी उनके भांजे है यदि इस बात में सच्चाई भी है तो बाबा ने अपनी उम्र का कोई अपमान नही किया प्रदेश को कहीं शर्मिंदा नही किया बल्कि प्रदेश की संस्कृति का मान बढ़ाया है अतः इस तरह के मामलों को तूल देने की बजाय भावना को समझें तो ही प्रदेश व् हम सब का मान बढ़ेगा ।

2 comments:

  1. मुझे गर्व है कि माँ कौशल्या मेरे वंश अर्थात हैहय कल्चुरी राजवंश की हैं।संजय कुमार सिंहदेव रायपुर

    ReplyDelete
  2. छत्तीशगड़ का सबसे बड़ा राजवंश 18 गढ़ जिसका संचालन रायपुर राजधानी से होता था उस वंश का सदस्य होने का मुझे गर्व है।

    ReplyDelete