Tuesday, 29 January 2019

धनोरा गाँव के लोगो की अपील, अवैध शराब की बिक्री को बंद करवा दो साहब, नाम बता देंगे *लेकिन हमारा नाम मत बताना साहब नही तो मार पड़ेगी* *ग्रामीणो की मार्मिक अपील

* *सुबह से हो रही है धनौरा मेअवैध शराब की बिक्री*          *_____________________ग्रामीणो ने लगाई गुहार,   सुबह पवन न्यूज़ 24 के ऑफिस मे फोन मे इस मार्मिक अपील की गूँज आया,अवैध शराब की बिक्री*  _ को बंद करवाना चाहते है मगर  डर का खौफ इतना की ग्रमिण अपना नाम बताने मे पीछे रहे, आगे बोले की गाँव का  वतावरण खराब है साहब इसलिए बंद करना है आकर देख लो साहब,,दैहाँन के पास बेच रहे है
_________      दुर्ग जिले मे जहाँ मुख्यमंत्री,गृहमंत्री अवम   ग्रामोद्योग मंत्री का निवास रहता है,,वही ग्राम धनोरा मे खुले आम चार लोग शराब बेच रहे है अगर आबकारी विभाग टैप करे अभी तो पकड़ा जा सकता है              ,,,,,,,,,,,     खुले आम शराब की बिक्री पूर्व सरकार की याद जरूर दिलाती है,, मगर वर्तमान सरकार की कोशिश क्यो नही हो रही है,,,,  जबकि धनौरा शहरी बेल्ट होने के कारण भी, उस पर नजर नही पड़ना,, दुख की बात है,,,, पुलिस प्रशासन से गाँव वालो ने आपिल है की कहा  है की साहब हमारा नाम नही आना चाहिए नही तो हमे मार पड सकती है,,, ये अजीब अपील फोन मे कह गए गाँव के लोग,,,,,,,,,,,,,,,, पुलिस से निवेदन इस पर जल्दही कार्यवाही करे

Saturday, 19 January 2019

कल मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल 10 बजे भिलाई मे, सतनामी अधिकारी कर्मचारी मंडल के सम्मान समारोह मे होंगे शामिल, कई मंत्रियो और विधायको का होगा सम्मान

शासकीय सतनामी अधिकारी कर्मचारी मंडल भिलाई नगर तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री , कैबिनेट मंत्री सहित कई विद्यायक एवम स्वजातीय विधायको का संम्मान समारोह का आयोजन। भिलाई सतनाम भवन में 20 जनवरी दिन रविवार को करने  जा रहे  ।मंडल के अध्यक्ष  एस एल मिर्चे ने हमे बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल मुख्यातिथि होंगे,वही विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू,डॉ शिवकुमार डहरिया, गुरु रूद्रकुमार, तथा विधायको में  मुंगेली विधायक,पुन्नूलाल मोहले जी,मस्तूरी विद्यायक कृष्णकुमार बांधी जी,दुर्ग विधायक  अरुण बोरा जी,डोंगड़गढ़ विद्यायक भुनेश्वर बघेल जी,नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे जी,बिलाईगढ़ विद्यायक चंद्रदेव राय जी, सारंगढ़ विद्यायक उतरी गणपत बघेल, पामगढ़ विद्यायक इंदु बंजारे, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकसरगम की प्रस्तुति भी रखि गयी है।

Friday, 18 January 2019

अजीत जोगी के चुप्पी के क्या है वजह,, जबकि 7 विधायक उनके है,,, भूपेश के मुख्यमंत्री बंनने से दुखी तो नही

   फीलहाल राजनीतिक की बात करे तो छतीसगढ़ के राजनीतिक के माहिर खिलाडी और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के चूप्पी की वजह क्या है इसके चर्चा पूरे छतीसगढ़ मे होने लगि है, जबकि लोकसभा का चुनाव सामने है,,,   ,,,, और उनकी पार्टी के पुराने कर्यकारिणी भंग हो गया है      चर्चा का विषय जो है ________________________________१  इतने विधायक होने के बाद भी चुप क्यो    ____________________२- कार्यकारिणी की घोषणा क्यो नही ______________________३  क्या कांग्रेस मे कोई गुंजाइश तो नही ________________________4 अमित जोगी वजह तो नही   ______________________________५ भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन गए इसलिए तो नही   जाने ऐसे कई सवाल  लोगो के जुबां मे सुने ने को मिलता है,,,,

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा - हमने 30 दिन मे छतीसगढ़ को बदलने की शुरुवात कर दि, और रमन सिंह इतने दिनों मे एक बंगला खाली नही कर पाये,,,,,,

बिलासपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. रमन सिंह पर बेहद करारा तंज कसा है.            ,,  30 दिन मे हमने छतीसगढ़ को बदलने की शुरुवात कर दि, और  भाजपा के पुराने c m अभी तक सरकारि आवास का मजा ले रहे है।।।                                         इस पर भाजपा फिरहाल   जवाब नही दिया है जबकि  कल उनका जवाब आ जाए,,,  आने वाले समय मे लोकसभा चुनाव है इसलिए आरोपों  का दौर की शुरुवात समझी ज सकती है क्योंकि कुछ दिन पहले सरोज पांडेय ने हनीमून कह कर बवाल ल दिया था। 

सेल के विभिन्न मुद्दों को उठाया गया, *अब सेल् के डॉक्टरों को मिलेगा प्रतिष्ठित अंबेडकर आवार्ड* भिलाई से सुनील कुमार रामटेके हुएे शामिल, *पे रिविजन सहित एस सी, एस टी प्रमोशन का मामला भी उठाया*

*सेल के प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड मिलेगा/  पार्लियामेंट्री कमेटी का सेल प्रबंधन को निर्देश*

🔅🔆🔅🔆🔅🔆🔅🔆
 *पार्लियामेंट्री कमेटी ने 'सेल' प्रबंधन एवं सेल एस.सी./ एस.टी. एंप्लाइज फेडरेशन की संयुक्त मीटिंग शिमला में की जिसमें सेल कार्मिकों एवं अधिकारियों के हितार्थ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें सेल फेडरेशन के चेयरमैन श्री सुनील रामटेके ने पेरिविजन शीघ्र कराने, पेंशन स्कीम शीघ्र लागू कराने, डी.जी.एम., जी.एम. एवं ई.डी. स्तर पर एस.सी./ एस.टी. अधिकारियों की पर्याप्त पदोन्नति की जावे,सेलफेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सेल चेयरमैन की उपस्थिति अनिवार्य हो, सेल में डॉक्टर आंबेडकर अवार्ड प्रदान किया जावे, सेल के यूनिट में मेडिकल सुविधाओं को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टर की भारी कमी है माइंस में डॉक्टर को विशेष पैकेज दिया जावे, सेफ्टी कमिटी में इन वर्गों का प्रतिनिधित्व, सी.एस.आर.क्रियान्वयन मे  एसोसिएशन से चर्चा हो, इन वर्गों को क्वार्टर आबंटन में प्राथमिकता दी जावे इत्यादि के अतिरिक्त  अन्य मुद्दों पर चर्चा कर मांग की गई।*

*एस. सी./एस. टी.सेल कार्मिकों के लिए वर्षों से जुड़ा अहम मुद्दा है*

*उपरोक्त अनुसार उपरोक्त मांगों में प्रमुख रूप से पार्लियामेंट्री कमिटी ने सेल प्रबंधन को निर्देश दिए की सेल के प्रत्येक यूनिट में सम्मानजनक डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड प्रदान किया जावे उपरोक्त महत्वपूर्ण बैठक में पार्लियामेंट्री कमिटी चेयरमैन डॉक्टर पी. सोलंकी ,सेल डायरेक्टर पर्सनल माननीय अतुल श्रीवास्तव, फेडरेशन चेयरमैन माननीय सुनील रामटेके ,महासचिव एम. कृष्णन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।*
 जय प्रकाश
(प्रवक्ता फेडरेशन)

Thursday, 17 January 2019

पत्रकार पर हमला, वो भी मुख्यमंत्री के क्षेत्र का, *कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का पहला मामला, वरिष्ठ पत्रकारों ने की निंदा* *छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट युनियन ने भी ली मामले की जानकारी* एस पी को सौपेंगे कल ज्ञापन, जब तक कानून लागू नही तब तक करे सुरक्षा

*जामगांव आर ब्रेकिंग*

*सीएम के क्षेत्र में सुरक्षित नही है पत्रकार,स्थानीय संवाददाता मनीष चंद्राकर के ऊपर युवक ने किया हमला,मर्डर की धमकी भी दी*

    प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद एक तरफ सीएम भूपेश बघेल पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने की कवायद में जुटे है वहीं दूसरी ओंर उनके गृह क्षेत्र में ही ग्रामीण पत्रकारों पर हमले कम नही हो रहे हैं ! गुरुवार सुबह को जामगांव आर क्षेत्र के युवा पत्रकार मनीष चंद्राकर के ऊपर युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने जानलेवा हमला कर दिया ,हालाकि लोंगो के बीचबचाव के कारण श्री चंद्राकर को ज्यादा चोटें नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया !
        जानकारी के अनुसार बेल्हारी के एक किराना दुकान में अखबार छोड़ने गए स्थानीय संवाददाता मनीष चंद्राकर के साथ गुरुवार सुबह 8 बजे गांव के ही एक युवक कुंदन सिन्हा और ईश्वर सिन्हा ने गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और मर्डर तक करने की धमकी दी गई ! मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों आरोपी ने पत्रकार के साथ जान बूझकर  विवाद और मारपीट किया , घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई है ! बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला युवक युवा कांग्रेस का पदाधिकारी है ! रानीतराई थाना प्रभारी इस मामले की जांच में जुटे हैं ! वहीं घटना की खबर मिलते ही अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष संदीप मिश्रा एवं टिकेंद्र वर्मा ने थाने पहुंचकर दोनों आरोपीयों के विरूद्ध जल्द कठोर कार्यवाही करने एवं पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की है !

Tuesday, 15 January 2019

मनमानी की सभी हदे पार,, *प्राचार्य ने जारी किया खुद का अजीब प्रमाणित* नियम,, *नगर के लोगो ने हटाने के लिए मंत्री को शिकायत की*

*उतई कालेज प्राचार्य चला रहे कालेज में समानांतर सरकार*..

*आये दिन सरकार व् विभागीय आदेशों से ऊपर नए नए तुगलकी आदेश जारी करना उनकी फितरत में
उतई...शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई के प्राचार्य महेश चन्द्र शर्मा ज्ञान के भण्डार है इस बात को नकारा नही जा सकता किन्तु उनका यही अत्यधिक ज्ञान उन्हें घमण्ड की और अग्रसर करते जा रहा है?जिसके चलतेकहना भी अतिशयोक्ति नही होगी क्योंकी शासन व् उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के ऊपर आये दिन नए नए आदेश जारी कर महाबिद्यालय के प्रोफेसरों व् बच्चों को परेशान करते रहना उनकी दिनचर्या में शामिल हो चूका है ।
आये दिन महाविद्यालय में बच्चों की क्लासें खराब कर कोई ना कोई आयोजन प्रवचन करवाकर अखबारों की सुर्ख़ियों में बने रहने की उनकी पुरानी आदत से सभी वाकिफ है ।
अब उन्होंने एक नया तुगलकी आदेश जारी किया है
आये दिन आयोजन कर समय की बर्बादी करने वालों को अब समय व् स्टाफ की कमी की चिंता अचानक होने लगी हैं।
नेक की टीम के अलावा विश्वविद्यालय व् संचालनालय से टीम के मूल्यांकन हेतु आने की बात रखते हुवे महाविद्यालय के प्रोफेसरों हेतु तुगलकी आदेश उन्होंने जारी किया है जिसमे अवकाश लेने प्राचार्य से विचार विमर्श के साथ साथ अनेक तरह के प्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश उन्होंने दिए है जिसमे प्रमुख रूप से
1. अवकाश लेकर जिस स्थान पर जा रहे उसका पूर्ण पता
2.यदि आप परिवार के किसे रिस्तेदार की शादी में जा रहे तो वैवाहिक कार्ड पर मुद्रित नाम अनिवार्य रूप से हो।
3 स्वास्थ गत कारणों से जाना हो तो अधिकृत डॉ का परामर्श पत्र प्रस्तुत करने
4.वैवाहिक किन्तु आश्रित संतान के इलाज हेतु बाहर जाने पर कारणों को प्रमाण संहित प्रस्तुत करने के निर्देश जारी हुवे है

मतलब साफ़ है की यदि आपकी पुत्री का विवाह हो चुका हो वो ससुराल में हो तो भी आप बिना प्रमाण नही जा सकते साथ ही यदि वहीँ पुत्री इलाज हेतु विवाह उपरान्त पिता के यहां इलाज करवाने आये तो वो आश्रित संतान कैसे हो गई इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना उनकी मनमर्जी ,महाविद्यालय में समानांतर सरकार की तरह अपने आदेश जारी करना उनकी मानसिक स्थिति के खराब होने का प्रमाण है ?

Monday, 14 January 2019

लोकसभा चुनाव, सरोज बोली *सरकार अभी हनीमून टाइम ,6 महीने बाद पता चलेगा/ गृहमंत्री - हिसाब मिल जाएगा , पंद्रह साल की खुमारी यू ही नही उतरेगी*

  भाजपा के राष्ट्रीय  नेता सरोंज पांडेय ने आज हार के बाद कांग्रेस सरकार के बदला के राजनीति के सवाल पर सरोज पांडेय ने कहा कि- ‘प्रदेश की नई सरकार कुछ फैसले ले रही है पर अभी सरकार के फैसलों पर कोई टिप्पणी करना या कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सरकार को छः महीने तक काम करने का मौका देना चाहिए। अभी तो नई नवेली सरकार का हनीमून पीरियड चल रहा है। छः महीने बाद कांग्रेस सरकार की रीति-नीति समझ आएगी।                                इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आपको हिसाब दे दिया जाएगा,पंद्रह साल की मस्ती यू ही नही उतरेंगी,,,,,   

संस्कृति की रक्षा के लिए राजिम कुंभ का नाम पुन्नी मेला रखा गया ,मँडई छत्तीसगढ़ की पहचान है _- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

फोटो उतई।छत्तीसगढ़ शासन के गृह ,जेल,पी डब्ल्यू डी,धर्मस्व व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू अंचल के प्रसिद्ध उतई मंडाई कार्यक्रम में शामिल हुए उनके उतई नगर में प्रथम आगमन पर नगरवासियों ने जोशीला स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया। मंत्री जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे।उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ की संस्कृति का एक हिस्सा है उसको अक्षुण्ण बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है इसिलए हमने राजिम माता के नगरी में लगने वाले मेला को उनके वास्तविक पहचान के साथ उनको पुन्नी मेला नाम दिया।उन्होंने उतई मड़ई के संबंध में अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि पहले हमलोग बैल गाड़ी से उतई मंडई आते थे। उन्होंने विकास कार्यो के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। इसलिये छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार कृषको को प्राथमिकता में लेते हुए उनका कर्ज माफ किया।उतई की जनता को विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये मैं प्रतिबद्ध हूँ प्राथमिकता के आधार पर कार्यो व समस्याओ का निपटारा होगा।
        कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी चंद्राकर ने किया।नगर उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी जिला पंचायत दुर्ग पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख बाजार प्रभारी डॉ प्रह्लाद वर्मा   संजय गिरी गोस्वामी तोषन साहू नरेंद्र साहू कुमार साहू लक्ष्मीनारायण साहू गणेश ठाकुर अनीता कौशिक अंजली साहू मालती गढ़े पार्वती मंडावी आदि सभी पार्षद विशेष अतिथी थे।केशव बंटी हरमुख ने कहा कि मड़ाई लोगो में आपसी प्रेम व भाई चारे का संदेश देती है उतई अपने सांस्कृतिक वैभव के साथ यह कार्य वर्षो से कर रहा है । नगर अध्यक्ष गौरी चंद्राकर प्रतिवेदन पढ़ते हुए नगर के विकास व समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया। कुलदीप सैनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम ने किया।आभार प्रदर्शन बाजार प्रभारी डॉ पहलाद वर्मा ने किया। इस अवसर पर भीषम हिरवानी खुमान साहू डॉ ऐ के चंद्राकर रविंद्र वर्मा डिकेन्द्र साहू तरुण बंजारे सुरता सिंह गढ़े किशोर साहू खूबी साहू सतीश पारख डॉ पिलेश्वर साहू मुकुंद भाऊ सहित नगर व आस पास गावो के गणमान्य लोग उपस्थित थे।अतिथी सम्मान के बाद लोगों ने लोकसंस्कृति कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा का आनंद लिया।

भिलाई में होगा मुख्यमंत्री सहित 3कैबिनेट मंत्री और 10 विधायकों का सम्मान,20 जनवरी को करेगा सतनामी अधिकारी कर्मचारी मंडल के बैनर तले, एस एल मिर्चे के नेतृत्व में होगा बडा कार्यक्रम

शासकीय सतनामी अधिकारी कर्मचारी मंडल भिलाई नगर तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री , कैबिनेट मंत्री सहित कई विद्यायक एवम स्वजातीय विधायको का संम्मान समारोह का आयोजन। भिलाई सतनाम भवन में 20 जनवरी दिन रविवार को करने  जा रहे  ।मंडल के अध्यक्ष  एस एल मिर्चे ने हमे बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल मुख्यातिथि होंगे,वही विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू,डॉ शिवकुमार डहरिया, गुरु रूद्रकुमार, तथा विधायको में  मुंगेली विधायक,पुन्नूलाल मोहले जी,मस्तूरी विद्यायक कृष्णकुमार बांधी जी,दुर्ग विधायक  अरुण बोरा जी,डोंगड़गढ़ विद्यायक भुनेश्वर बघेल जी,नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे जी,बिलाईगढ़ विद्यायक चंद्रदेव राय जी, सारंगढ़ विद्यायक उतरी गणपत बघेल, पामगढ़ विद्यायक इंदु बंजारे, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकसरगम की प्रस्तुति भी रखि गयी है।

Sunday, 13 January 2019

श्रम मंत्री ने दिए 20 लाख तो गृह मंत्री ने दिलाया भरोसा उमरपोटी की कालोनी होगी वैध,, पंथी स्पर्धा में पहुचे कई दिग्गज


श्रम मंत्री ने दिए 20 लाख तो गृह मंत्री ने अवैध कालोनी को वैध करने का दिलाया भरोसा    ______________        उतई।फ़ोटो  उतई अंचल में पंथी प्रतियोगिता  में क्षेत्र  में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, व शिवकुमार डहरिया शामिल हुए ।नगरीय निकाय एवम श्रम  मंत्री सर्वप्रथम पतोरा  में आयोजित पंथी स्पर्धा में शामिल होकर कहा की गुरुघासीदास बाबा के उपदेश को महात्मा गांधी ने धारण कर उनका अनुसरण किया था जिसके कारण देश को आजादी मिली थी ,इसलिए देश के सभी जगहों में सत्य मेव जयते लिखा जाता है ।उस समय मे काफी अराजकता एवम छुआछूत की भावना को दूर  करने का बीड़ा उठाने वाले बाबा को हम नमन करते है ,उनके बताए बातो का अनुसरण करने  हम सब की जिम्मेदारी होती है ,  उनके साथ विशेष रूप से राकेश ठाकुर, जयश्री वर्मा,  भूषण कौशल, चंद्रिका वर्मा ,सहित काफी  संख्या मे उपस्थित  थे।मंत्री ने समाज की मांग पर 1 लाख जैतखाम के सौन्दरीकरण, 4 लाख के  सामाजिक भवन की घोषणा किये ।उसी प्रकार उतई में पंथी प्रतियोगिता एवम सम्मान समारोह का आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया अध्यक्षता निर्मल कोसरे जी थे, विशेष अतिथि के रूप में भूषण कौशल , दिवाकर गायकवाड़,पार्षद विष्णु देशलहरे, थे ।इस कार्यक्रम  में सम्मान के रूप में अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्थक आर एस बारले,एवम अमृता बारले , निर्मल कोसरे को सम्मान दिया गया । उतई के गुरुद्वारा के लिए 20 लाख एवम हथखोज पारा के लिए सीमेंटीकरण की घोषणा की है ।उसीप्रकार ऊमरपोटी में सतनाम भवन के लोकार्पण, एवम पंथी स्पर्धा के कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए उनके साथ सुनील कुमार रामटेके,एस के केशकर, झमित गायकवाड़, बंटी हरमुख , शामिल हुए ,गृहमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उमरपोती की अवैध कालोनियों को जल्द ही वैध किया जाएगा ,साथ आश्वासन भी दिया गया कि जो भी कार्य होगा अप्रैल के बाद शुरुवात हो जाएगी,इस कार्यक्रम में गुरु सोमेश बाबा शामिल हुए। खोपली में भी उसी प्रकार कार्यक्रम का भी हर्षोल्लास से शुभारम्भ किया गया ।इस  कार्यक्रम में भूषण कौशल ,सुखचंद देशलहरे, महेश कौशिक, ओमप्रकाश बंजारे,विष्णु देशलहरे, मनभरती ,दीपमाला देशलहरे,तुलसी कोसरे,रेखराम कोठारी, तरुण बंजारे आदि  समाजिक जन उपस्थित  थे।

Saturday, 12 January 2019

फिर फूटा शिक्षको का गुस्सा, 8 वर्षो के बंधन ,सहित वेतन विसंगति को लेकर गृहमंत्री को सौपा ज्ञापन,, नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने की पहल

गृहमंत्री से मिला शिक्षाकर्मी संघ,   समस्याओं के जल्द निराकरण की रखी मांग

      छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय और शिक्षक संघ नगर निगम दुर्ग के अध्यक्ष कमल वैष्णव के नेतृत्व में गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी से मुलाकात कर उन्हें  शुभकामनाएं दी तथा उन्हें शिक्षक संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराते हुए संविलियन के लिए 8 वर्ष के बाध्यता को खत्म करने , नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष पूर्ण करने पर क्रमोन्नति का प्रावधान करने, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, अनुकंपा नियुक्ति में B.Ed /D.Ed एवं टीईटी की अनिवार्यता को शिथिल करने, पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने तथा 1998 से पदोन्नति से वंचित उर्दू शिक्षकों की पदोन्नति के लिए उर्दू विषय को कला विषय मानते हुए पदोन्नति प्रदान करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया । जिस पर गृह मंत्री ने जल्द से जल्द समस्या के निराकरण का भरोसा संगठन के पदाधिकारियों को दिया है । संघ के पदाधिकारियों ने घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए शासन द्वारा स्वयं से पहल कर 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग का संविलियन करने संबंधी तैयारियों के लिए शासन को धन्यवाद दिया साथ ही इस कार्य में में और तेजी लाने का आग्रह किया । शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात करने वालों में  के साथ संघ की सचिव रश्मि साहू , चंद्र शेखर कोठारी, नारायण दास जोशी , जामवंती वर्मा, अभिषेक, चंदन, गोपाल साहू, चुने राम साहू, प्रदीप देशमुख, शंकर लाल देशमुख, वीर नारायण रात्रे, योगेश्वर साहू , रोशन साहू, निर्मल साहू और निज़ामुद्दीन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Thursday, 10 January 2019

अब जितेंद्र साहू भी करेंगे प्रदेश में राजनीति ,प्रदेश कांग्रेस ने दी जिम्मेदारी,, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े सुपुत्र है , ज

जितेंद्र साहू यानी प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बेटे , जिसको कांग्रेस के प्रचार यानी मीडिया विभाग का प्रदेश के सदस्य बनाया गया है ,जिसे लेकर उनके समर्थको ने बधाई दिए,, जितेंद्र साहू का प्रदेश में पहला कदम है, जिसे पार्टी ने महत्व दिया ,,, ज

Wednesday, 9 January 2019

उतई अंचल मे रहेगा, पँथी दलों की धूम्, 12 जनवरी को होगा पांच जगहो पर पंथी नृत्य स्पर्धा

उतई अंचल मे रहेगा,  पँथी दलों की धूम्,  12 जनवरी को अंचल मे होगा पंथी नृत्य स्पर्धा का आयोजन
उतई। सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु गुरुघासीदास बाबा जी के बताए रास्ते को गीतों मे पिरोकर नृत्य के साथ प्रस्तुत करना ही पंथी नृत्य कहलाता है। जो बहुत ही मनमोहन एव आकर्षक होता है। पंथी विश्व मे सबसे तेज नृत्य के रूप में जाना जाता है। इसलिए पंथी छतीसगढ़ मे सर्वाधिक  प्रचलित है। अंचल मे 12 जनवरी को   उतई, खोपली, घुघसीडीह, उमरपोटी और पतोरा मे भव्य छतीसगढ़ स्तरीय एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विदित हो कि 11 जनवरी को दुर्ग जिले का सबसे भव्य उतई मंडई का आयोजन होगा। जिससे आसपास के गावो मे मेहमान बड़ी संख्या मे पहुँचते है। फलस्वरूप पास के गांवों में पंथी स्पर्धा का आयोजन होता है। घुघसीडीह मे प्रथम पुरस्कार  5001 से लेकर पंचम तक, उतई मे प्रथम 7 हजार से लेकर षष्ठम तक, साथ मे चांदी का जैतखाम,  पतोरा मे प्रथम 5 हजार से  चतुर्थ तक, उमरपोटिॆ मे प्रथम 7हजार से षष्ठम तक पुरुस्कार रखा गया है। जिसका आयोजन स्थानीय  सतनामी समाज द्वारा आयोजित होगा।  जिसमे प्रमुख रूप से  दिवाकर गायकवाड,रेखराम कोठारी,  भूषण कौशल, किरण कौशल,पूरण देशलाहरे, विष्णु देशलाहरे, आदि प्रमुख है। इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे पतोरा मे केबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार्, कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया, वही घुघसीडीह मे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि होंगे। उमरपोटी मे सोमेश गुरु का आगमन, सहित उतई मे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आगमन होना है।

Friday, 4 January 2019

छत्तीसगरिहा लोगो को अब गर्व है, क्यो की अधिकान्श पदों पर पहली बार छ्तीसगरिया काबिज, न पढ़ सकने वाले लखमा भी बन मंत्री

2018। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। लेकिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब नयी विधानसभा के पहले दिन विपक्ष का कोई विधायक दलन में मौजूद नहीं है। इधर विधानसभा में सदस्यों का शपथ ग्रहण शुरू हो गया है। सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में शपथ लिया, उसके बाद टीएस सिंहदेव और फिर ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे के बाद अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ लिया। शपथ की सबसे बड़ी खूबी ये रही कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, धनेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली, जबकि रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत ने हिन्दी में शपथ लिया।
वहीं अंबिका सिंहदेव ने अग्रेजी में शपथ ली। ये पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसी भी सदस्य ने अंंग्रेजी में शपथ ली हो।
वहीं कवासी लखमा को शपथ पढ़कर विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने शपथ दिलाय़ी । सचिव की तरफ से बोले गये शपथ को कवासी ने दोबारा पढ़कर शपथ लिया।