श्रम मंत्री ने दिए 20 लाख तो गृह मंत्री ने अवैध कालोनी को वैध करने का दिलाया भरोसा ______________ उतई।फ़ोटो उतई अंचल में पंथी प्रतियोगिता में क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, व शिवकुमार डहरिया शामिल हुए ।नगरीय निकाय एवम श्रम मंत्री सर्वप्रथम पतोरा में आयोजित पंथी स्पर्धा में शामिल होकर कहा की गुरुघासीदास बाबा के उपदेश को महात्मा गांधी ने धारण कर उनका अनुसरण किया था जिसके कारण देश को आजादी मिली थी ,इसलिए देश के सभी जगहों में सत्य मेव जयते लिखा जाता है ।उस समय मे काफी अराजकता एवम छुआछूत की भावना को दूर करने का बीड़ा उठाने वाले बाबा को हम नमन करते है ,उनके बताए बातो का अनुसरण करने हम सब की जिम्मेदारी होती है , उनके साथ विशेष रूप से राकेश ठाकुर, जयश्री वर्मा, भूषण कौशल, चंद्रिका वर्मा ,सहित काफी संख्या मे उपस्थित थे।मंत्री ने समाज की मांग पर 1 लाख जैतखाम के सौन्दरीकरण, 4 लाख के सामाजिक भवन की घोषणा किये ।उसी प्रकार उतई में पंथी प्रतियोगिता एवम सम्मान समारोह का आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया अध्यक्षता निर्मल कोसरे जी थे, विशेष अतिथि के रूप में भूषण कौशल , दिवाकर गायकवाड़,पार्षद विष्णु देशलहरे, थे ।इस कार्यक्रम में सम्मान के रूप में अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्थक आर एस बारले,एवम अमृता बारले , निर्मल कोसरे को सम्मान दिया गया । उतई के गुरुद्वारा के लिए 20 लाख एवम हथखोज पारा के लिए सीमेंटीकरण की घोषणा की है ।उसीप्रकार ऊमरपोटी में सतनाम भवन के लोकार्पण, एवम पंथी स्पर्धा के कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए उनके साथ सुनील कुमार रामटेके,एस के केशकर, झमित गायकवाड़, बंटी हरमुख , शामिल हुए ,गृहमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उमरपोती की अवैध कालोनियों को जल्द ही वैध किया जाएगा ,साथ आश्वासन भी दिया गया कि जो भी कार्य होगा अप्रैल के बाद शुरुवात हो जाएगी,इस कार्यक्रम में गुरु सोमेश बाबा शामिल हुए। खोपली में भी उसी प्रकार कार्यक्रम का भी हर्षोल्लास से शुभारम्भ किया गया ।इस कार्यक्रम में भूषण कौशल ,सुखचंद देशलहरे, महेश कौशिक, ओमप्रकाश बंजारे,विष्णु देशलहरे, मनभरती ,दीपमाला देशलहरे,तुलसी कोसरे,रेखराम कोठारी, तरुण बंजारे आदि समाजिक जन उपस्थित थे।
Sunday, 13 January 2019
श्रम मंत्री ने दिए 20 लाख तो गृह मंत्री ने दिलाया भरोसा उमरपोटी की कालोनी होगी वैध,, पंथी स्पर्धा में पहुचे कई दिग्गज
श्रम मंत्री ने दिए 20 लाख तो गृह मंत्री ने अवैध कालोनी को वैध करने का दिलाया भरोसा ______________ उतई।फ़ोटो उतई अंचल में पंथी प्रतियोगिता में क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, व शिवकुमार डहरिया शामिल हुए ।नगरीय निकाय एवम श्रम मंत्री सर्वप्रथम पतोरा में आयोजित पंथी स्पर्धा में शामिल होकर कहा की गुरुघासीदास बाबा के उपदेश को महात्मा गांधी ने धारण कर उनका अनुसरण किया था जिसके कारण देश को आजादी मिली थी ,इसलिए देश के सभी जगहों में सत्य मेव जयते लिखा जाता है ।उस समय मे काफी अराजकता एवम छुआछूत की भावना को दूर करने का बीड़ा उठाने वाले बाबा को हम नमन करते है ,उनके बताए बातो का अनुसरण करने हम सब की जिम्मेदारी होती है , उनके साथ विशेष रूप से राकेश ठाकुर, जयश्री वर्मा, भूषण कौशल, चंद्रिका वर्मा ,सहित काफी संख्या मे उपस्थित थे।मंत्री ने समाज की मांग पर 1 लाख जैतखाम के सौन्दरीकरण, 4 लाख के सामाजिक भवन की घोषणा किये ।उसी प्रकार उतई में पंथी प्रतियोगिता एवम सम्मान समारोह का आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया अध्यक्षता निर्मल कोसरे जी थे, विशेष अतिथि के रूप में भूषण कौशल , दिवाकर गायकवाड़,पार्षद विष्णु देशलहरे, थे ।इस कार्यक्रम में सम्मान के रूप में अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्थक आर एस बारले,एवम अमृता बारले , निर्मल कोसरे को सम्मान दिया गया । उतई के गुरुद्वारा के लिए 20 लाख एवम हथखोज पारा के लिए सीमेंटीकरण की घोषणा की है ।उसीप्रकार ऊमरपोटी में सतनाम भवन के लोकार्पण, एवम पंथी स्पर्धा के कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए उनके साथ सुनील कुमार रामटेके,एस के केशकर, झमित गायकवाड़, बंटी हरमुख , शामिल हुए ,गृहमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उमरपोती की अवैध कालोनियों को जल्द ही वैध किया जाएगा ,साथ आश्वासन भी दिया गया कि जो भी कार्य होगा अप्रैल के बाद शुरुवात हो जाएगी,इस कार्यक्रम में गुरु सोमेश बाबा शामिल हुए। खोपली में भी उसी प्रकार कार्यक्रम का भी हर्षोल्लास से शुभारम्भ किया गया ।इस कार्यक्रम में भूषण कौशल ,सुखचंद देशलहरे, महेश कौशिक, ओमप्रकाश बंजारे,विष्णु देशलहरे, मनभरती ,दीपमाला देशलहरे,तुलसी कोसरे,रेखराम कोठारी, तरुण बंजारे आदि समाजिक जन उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment