Monday, 25 March 2019

भाजपा के विजय के निकले विजय, सुबह से रात तक जनता के बीच,,, कांग्रेस फूंक कर रख रही कदम, *साहू समाज के विषय मे चिंतन तेज*



*दुर्ग लोकसभा से टिकिट मिलते ही कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने धुंआधार प्रचार में निकल पड़े विजय बघेल*

मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले दुर्ग लोकसभा जहां पिछली लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते भाजपा को करारी हार मिली थी. दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस की किला को ढ़हाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल को दी है.

पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल का नाम दुर्ग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में नई जोश एवं उत्साह का संचार हो गया है. विजय बघेल के पार्टी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण भाव का कार्यकर्ताओं में दुगुना जोश भर दिया है.दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल के नाम की घोषणा होते ही वे लगातार क्षेत्र के दौरा में लग गए है.


टिकिट की घोषणा होते ही विजय बघेल पाटन के माँ महामाया, काली मंदिर एवं शंकर जी की पूजा अर्चना कर भिलाई के लिए निकले जंहा भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाटन, सेलूद और उनके निवास में बधाई देने के लिए तांता लग गया.

विजय बघेल दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस की किला को ढहाने के लिए लगातार क्षेत्र के दौरे में लग गए है. भिलाई से दौरा प्रारम्भ कर दुर्ग, रवेलीडीह, धमधा, बेमेतरा, नवागढ़ का दौरा किया. दौरा के दौरान समर्थकों ने जगह- जगह भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया.

विजय बघेल जी यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री हेमचंद यादव जी के निवास पहुचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया एवं जिला कार्यलय दुर्ग पहुँचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नवागढ़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजय बघेल ने कहा कि लक्ष्य हमरा, मोदी दोबारा के संकल्प को लेकर पुरे लगन और मेहनत से भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों एव योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना है एवं केंद्र में पुन: भाजपा की मोदी सरकार बनाना है.दुर्ग लोकसभा से जब हम जीत का कमल खिलायेंगे तो ये जीत केवल मेरी जीत नहीं होगी बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी, कार्यकर्ताओं की जित होगी, दुर्ग लोकसभा के जनता की जित होगी. 


इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू जी, लोकसभा संयोजक श्री प्रह्लाद रजक जी, जिलाअध्यक्ष श्रीमती उषा टावरी जी, पूर्वमंत्री श्री दयालदास बघेल जी, पूर्व संसदीय श्री सचिव लाभचंद बाफना जी, दुर्ग महापौर श्रीमती चन्द्रिका चंद्राकर जी, जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र चंदेल जी, जिला सहाकारिता बैंक अध्यक्ष श्री प्रितपाल बेलचंदन जी, भाजपा के समस्त जिला पदाधिकारि, समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण, समस्त मंडल अध्यक्ष सहित मंडल पदाधिकारीगण, युवा मोर्च के साथी एवं महिला मोर्चा के बहनें सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपास्थित थे.

Saturday, 23 March 2019

नगर पंचायत उतई, का मामला, *अध्यक्ष पति एवम उपाध्यक्ष की अभियंता के साथ मारपीट, इंजीनियर की दो ऊँगली कटी*


उतई फोटो।नगर पंचायत उतई में सब इंजीनियर से की धक्का मुक्की /अध्यक्ष पति व उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज गौरी चन्द्राकर ने भी सब इंजीनियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई नगर पंचायत उतई में सब इंजीनयर डीआर सहू  के साथ अध्यक्ष पति व उपाध्यक्ष द्वारा कक्ष में बुलाकर धमकाने व मारपीट का मामला सामने आया है।जिसमे दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर उत्ई पुलिस ने विभिन्न धारा लगाकर जाँच कर रही है। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर 12,30 बजे  नगर पंचायत उतई  की अध्यक्ष श्रीमतीं गौरी चन्द्राकर ने नगर पंचायत के इंजीनियर डी आर साहू को अपने कक्ष में बुलाया।  कक्ष के भीतर अध्यक्ष श्रीमती गौरी चन्द्राकर, उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी, अध्यक्ष पति डॉ अश्वनी चन्द्राकर, पी आई सी सदस्य डॉ प्रहलाद वर्मा, कुमार साहू व नरेन्द्र साहू अनिता कौशिक  पहले से ही मौजूद थे।बताया जाता है कि नगर में चल रहे मुक्तिधाम निर्माण कार्य के सम्बंध में इंजीनियर से जानकारी चाही गई।जिन्होने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नही है। विभिन्न मामले को लेकर बहस बढ गई।तभी अचानक डी आर साहू कक्ष से  बाहर निकलने लगे। तभी कुलदीप सैनी ने दरवाजा का सिटकनी बन्द कर दिया। साथ ही अध्यक्ष पति डॉ अश्वनी चंद्राकर ने कालर पकड़ कर धक्का मुक्की की ।जिससे श्री साहू की उंगली सिटकनी में फंस कर कट गई।जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना रिपोर्ट के माध्यम से उतई थाने को दी।जिनकी रिपोर्ट पर थाने में अध्यक्ष पति ड्रा अश्वनी चन्द्राकर, उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी के खिलाफ धारा  186,204,323,504 आई पी सी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।वही पर अध्यक्ष  गौरी चन्द्राकर का कहना है कि हिसाब किताब पूछा तो हाथ पकड़ कर बैठा दिया। गाली गलौज का आरोप लगाया है। उपभियन्ता  डी आर  साहू के खिलाफ 294 ,323 धारा दर्ज की गई है। उक्त घटना के दौरान अध्यक्ष.कक्ष में अध्यक्ष श्रीमती गौरी चन्द्राकर, उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी, अध्यक्ष पति ड्रा अस्वनी चन्द्राकर, पी आई सी सदस्य डॉ प्रहलाद वर्मा, नरेंद्र सहू, कुमार साहू उपस्थित थे।बताया जाता है कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के कहने पर उनके प्रतीनिधि के रूप में पूर्व जनपद सदस्य भीषम हिरवानी भी उतई थाने  इंजीनियर को समझा ने आये थे।लेकिन इनकी बात भी नही मानी गई।


"मुझे कक्ष में बुलाकार अध्यक्ष गौरी चन्द्राकर व उनके पति डॉ अश्वनी चन्द्राकर उपाध्यक्ष द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने का दबाव बना रहे थे।मना करने पर मेरे साथ अभद्र ब्यवहार हाथापाई की गई है।जिसकी रिपोर्ट मैने उतई थाने में की है।"
डीआर साहू
उपअभियंता
नगर पंचायत उतई

"दोनों के पक्षो का लिखित आवेदन पर संम्बधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।दोनों पछि के प्रत्यक्षदश्री गवाहों कथन लेने के बाद विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।"
सतीश पुरिया
थाना प्रभारी
पुलिस थाना उतई

"मुक्तिधाम  में चेकर टाइल्स टूटने व पेड़ काटने की जानकारी लेने के  लिये बुलाया गया था। लेकिन इंजीनयर ने  मेरे साथ अभद्र ब्यवहार किया।विकास कार्य मे अध्यक्ष की बात नही मानता उसे तत्काल यहां से हटाया जाना चाहिए।"
  गौरी चन्द्राकर
    अध्यक्ष
नगर पंचायत उतई

Wednesday, 20 March 2019

मुस्कान बता रही है प्रतिमा की,,, टिकट पक्की,,,, *सुत्रो ने भी कर दि पुष्टि* मुख्यमंत्री भूपेश की भी पसंद*

प्रतिमा चंद्राकर की मुस्कान ही काफी है की उनका टिकट लगभग फाईनल की स्थिति मे है,,,,,,,,,, ताजा सर्वे मे प्रतिमा चंद्राकर की स्थिति लगभग तय स्थिति मे है, इसलिए कहा जाए तो दुर्ग लोकसभा की प्रबल दावेदारों मे शुमार हो गया है,, ___________________________________     *सूत्रो की माने तो प्रतिमा की टिकट फाइनल*  -  उनके करीबी, या मुख्यमंत्री के सूत्रो के माने तो प्रतिमा की टिकट को मुख्यमंत्री की पसंद बताया जा  रहा है।  ________________________________________________________ दुर्ग मे कद्दावर नेत्री है प्रतिमा------    दो बार पूर्व  विधायक रह चुकी प्रतिमा को हराणा, भाजपा को बहुत बड़ी कदम उठाना पड सकता है, क्योंकि दुर्ग के कोने मे उनके समर्थको का हुजूम है

Saturday, 9 March 2019

दुर्ग की बेटी को मिला, राष्टृपति के हाथो सम्मान, देशभर के हस्तियों मे शामिल,,,, रजनी रजक बनी महिलाओ के लिए बनी मिशाल,

। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  पर देश भर की जिन 44 महिलाओं को  राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया उनमें तुलसी चौरा संस्था भिलाई की मुख्य गायिका रजनी रजक़ भी शमिल हैं। उतई  निवासी रजनी रजक़ के पिता और परिवारजन भी लोक गायन और लोक कला  से जुड़े हैं। रजनी रजक़ के पिता  जी पी रजक़ ने वर्ष 1985 में तुलसी चौरा की स्थापना की थी। रजनी और उनके पति सुरेन्द्र कुमार रजक़ भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत हैं । 
रजनी  छत्तीसगढ़ फिल्म एंड आर्ट सोसाइटी से भी जुड़ी हुई हैं।  रजनी लंबे समय से छत्तीसगढ़ के महिलाओं में अलख जगाने का काम करती आ रही हैं। वह महिलाओं को साक्षर बनाने का काम करती हैं। महिला सशक्तिकरण पर उनका गीत हमन

मुख्यमंत्री भूपेश के साथ कई मंच साझा करने वाले विजय बघेल के लिए भाजपा मे टिकट की मांग को लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिला कुर्मि समाज के प्रतिनिधि मण्डल

पूर्व मुख्यमंत्री मा श्री रमनसिह से सौजन्य मुलाकात पाटन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकर्ताओ ने किया  दुर्ग लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी  के लिऐ पूर्व विधायक पाटन मा श्री विजय बघेल जी प्रदेश अध्यक्ष सर्व कुर्मी समाज छतीसगढ़  को  प्रत्याशी बनाने की मांग किये ,,
इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष भागवत वर्मा ,धर्मेंद्र कौशिक, कामता पटेल ,नीलमणि साहू,श्रीमती तारणी वर्मा ,पवन वर्मा ,देवनारायण वर्मा,श्रीमती सुलेन साहू,सुरेन्द्र वर्मा,बाबा वर्मा, राजा पाठक, राजेश वर्मा,प्रकाश चंद्राकर, श्रीमती चंद्रिका साहू,सीतल साहू ,तुलाराम वर्मा ,गजेन्द्र साहू,चेतन साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

मोदी के बाद भूपेश की बड़ी घोषणा - शिक्षाकर्मियों सहित सभी कर्मचारियों के भत्ते मे बढ़ोत्तरी अब मिलेगा 9 प्रतिशत, पुलिस को सप्ताहिक अवकाश भी

शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने कर्मचारियों व शिक्षकों का डीए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये ऐलान किया है कि अब  कर्मचारियों को 5 प्रतिशत के बजाय 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही आदेश भी जारी कर दिया जायेगा। 1 मार्च ये लागू किया जायेगा और अप्रैल के महीने से कर्मचारियों को वेतन के साथ जोड़कर दिया जायेगा।

पेंशनर्स की भी डीए की राशि 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दी गई है। राज्य सरकार जल्द ही इसके लिए आदेश जारी करेगी। मुख्यमंत्री ने रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि कर्मचारियों के लिए ये बड़ा ऐलान है, जिसे सरकार लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व की रमन सरकार ने इसे क्यों नहीं लागू किया, ये समझ से परे हैं, लेकिन हम इसे लागू कर रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मियों को भी बड़ी सौगात का ऐलान करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। इस मामले में जल्द ही

Friday, 8 March 2019

भाजपा ने भी सुधारा अपना छतीसगरियाँ वाद, विक्रम उसेडी अब बने प्रदेश अध्यक्ष, छतीसगरियो की होगी अब एंट्री, बदलेगा संगठन

छतीसगढ़ प्रदेश भाजपा मे अब स्थानीय यानि छतीसगढ़ के मुख्य मूल निवासी की एंट्री हो जाएगी क्योंकि छतीसगढ़ के मोजुदा हालत को देखते हुए कांग्रेस ने जिस हिसाब से छतीसगढ़ के स्थानीय चेहरे को चमकाने मे कोई कसर नही छोड़ा है इस हिसाब से भाजपा अपना पद् स्थानीय को जरूर देगा

पत्रकार ने किया बेटी के प्रथम जन्मदिन पौधारोपण, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी को दिया पर्यावरण का उपहार

विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर हरीभूमि अंजोरा के  प्रखर पत्रकार माखन साहू के सुपुत्री निधि साहू के प्रथम जन्मदिन पर पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया गया।एवम साथ मे माखन साहू का भी प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया।  इस पावन अवसर पर दुर्ग ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोशन बम्भोले, जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष एवम संपादक पवन बंजारे,  अंडा के पत्रकार संजय साहू, गोविंदा नागरे उपस्थित रहे।

Wednesday, 6 March 2019

21 अप्रैल को होगा दुसरी बार ऐतिहासिक रूप से, * सतनाम आदर्श विवाह*, राज्य स्तरीय होता है कार्यक्रम, *मुख्यमंत्री होंगे शामिल* सतनामी समाज का होगा संभाग मे बड़ा आयोजन


उतई। गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 21 अप्रैल को दशहरा मैदान उतई में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित दुर्ग संभाग के सभी मंत्री व विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सतनामी समाज मे आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। समारोह में समाज के 51 जोड़ो के आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है। जिसका पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। आयोजन को लेकर समाज के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है। श्री गायकवाड़ ने बताया कि आदर्श विवाह की तैयारी शुरु हो चुकी है। गांव गांव बैठक लेकर आदर्श विवाह के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। समिति से जुड़े उतई के आसपास के 30 गांव के सामाजिक लोग कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए दर्जन भर समिति गठित कर सभी को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें दिवाकर गायकवाड़, माखन लाल जांगडे, सत्तेलाल बारले, छगनलाल देशलहरे, भूषण कौशल, विष्णु देशलहरे, सुखचंद देशलहरे, नरोत्तम कुर्रे, ज्ञानदास टंडन, खोरबाहरा टंडन, शिवकुमार जांगडे, तरूण बंजारे, पीएन पात्रे, महेश कौशिक, पवन बंजारे, पुरेन्द जांगड़े, दिलीप कुर्रे, लता सोनवानी, लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे, बलीराम टंडन, हेमलता भारती, सोहदरा महिलांगे, कुंती भारती, दीपमाला देशलहरे, तीजन टंडन, पंचबती चंदेल, भुनेश्वरी कोसरे, संगीता खुटेल, बालेश्वरी कोसरे, रमला कोसरे, टिकेश्वरी सिरमौर, सुमित्रा मांडले, पुष्पा गायकवाड़, तिरिथ मधुकर, विमला कोसरे, तुलसी कोसरे

Tuesday, 5 March 2019

बड़ी घटना भिलाई - बंदूक की गोली, और 9 लाख की लूट, पढ़िये पूरी खबर, pawan news के साथ




चौहान प्लाजा स्थित एसबीआई बैंक के सामने निजी कंपनी के दो कर्मियों से फायरिंग करके बाइक सवार युवकों ने 9 लाख रुपए लूट लिए। घटना मंगलवार दोपहर 2.30 बजे की है।

रोशन सिंह बम्भोले दैनिक भास्कर उतई। बिग ब्रेकिंग न्यूज. चौहान प्लाजा स्थित एसबीआई बैंक के सामने निजी कंपनी के दो कर्मियों से फायरिंग करके बाइक सवार युवकों ने 9 लाख रुपए लूट लिए। घटना मंगलवार दोपहर 2.30 बजे की है। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर छावनी टीआई और सीएसपी दल बल के साथ पहुंचे हैं। लूटरे युवक प्लसर बाइक में सवार थे। कर्मियों से नोटों से भरा बैग छीनने के दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

पुलिस ने सील किया पूरा एरिया
चंद्रा मौर्या के पास दिनदहाड़े हुए लूट की घटना के बाद पुलिस ने पूरा एरिया सील कर दिया है। छावनी टीआई विनय सिंह ने बताया कि लूट के शिकार हुए दोनों कर्मी आइटीसी कंपनी के थे। बाइक सवार तीनों युवकों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल जवानों ने नेशनल हाइवे सहित रायपुर, राजनांदगांव, भिलाई, दुर्ग की सीमाओं से लगे सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है। टोल प्लाजा की ओर जा रही गाडिय़ों की भी जांच की जा रही है।

बचाने पहुंचे राहगीर
घटना के प्रत्यक्षदर्शी राहगीर गुलाब ओसवानी ने पुलिस को बताया कि युवक कर्मियों का पीछे करते हुए मजार के पास पहुंचे। बीच सड़क उन्हें रोककर नोटों से भरा बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान युवक और कर्मियों के बीच संघर्ष चल रहा था। जिसे देखकर राहगीर वहां पहुंचे। भीड़ बढ़ता देख युवकों ने जमीन पर फायरिंग की और फरार हो गए।