*दुर्ग लोकसभा से टिकिट मिलते ही कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने धुंआधार प्रचार में निकल पड़े विजय बघेल*
मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले दुर्ग लोकसभा जहां पिछली लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते भाजपा को करारी हार मिली थी. दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस की किला को ढ़हाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल को दी है.
पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल का नाम दुर्ग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में नई जोश एवं उत्साह का संचार हो गया है. विजय बघेल के पार्टी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण भाव का कार्यकर्ताओं में दुगुना जोश भर दिया है.दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल के नाम की घोषणा होते ही वे लगातार क्षेत्र के दौरा में लग गए है.
टिकिट की घोषणा होते ही विजय बघेल पाटन के माँ महामाया, काली मंदिर एवं शंकर जी की पूजा अर्चना कर भिलाई के लिए निकले जंहा भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाटन, सेलूद और उनके निवास में बधाई देने के लिए तांता लग गया.
विजय बघेल दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस की किला को ढहाने के लिए लगातार क्षेत्र के दौरे में लग गए है. भिलाई से दौरा प्रारम्भ कर दुर्ग, रवेलीडीह, धमधा, बेमेतरा, नवागढ़ का दौरा किया. दौरा के दौरान समर्थकों ने जगह- जगह भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया.
विजय बघेल जी यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री हेमचंद यादव जी के निवास पहुचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया एवं जिला कार्यलय दुर्ग पहुँचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नवागढ़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजय बघेल ने कहा कि लक्ष्य हमरा, मोदी दोबारा के संकल्प को लेकर पुरे लगन और मेहनत से भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों एव योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना है एवं केंद्र में पुन: भाजपा की मोदी सरकार बनाना है.दुर्ग लोकसभा से जब हम जीत का कमल खिलायेंगे तो ये जीत केवल मेरी जीत नहीं होगी बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी, कार्यकर्ताओं की जित होगी, दुर्ग लोकसभा के जनता की जित होगी.
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू जी, लोकसभा संयोजक श्री प्रह्लाद रजक जी, जिलाअध्यक्ष श्रीमती उषा टावरी जी, पूर्वमंत्री श्री दयालदास बघेल जी, पूर्व संसदीय श्री सचिव लाभचंद बाफना जी, दुर्ग महापौर श्रीमती चन्द्रिका चंद्राकर जी, जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र चंदेल जी, जिला सहाकारिता बैंक अध्यक्ष श्री प्रितपाल बेलचंदन जी, भाजपा के समस्त जिला पदाधिकारि, समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण, समस्त मंडल अध्यक्ष सहित मंडल पदाधिकारीगण, युवा मोर्च के साथी एवं महिला मोर्चा के बहनें सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपास्थित थे.









