Friday, 8 March 2019

पत्रकार ने किया बेटी के प्रथम जन्मदिन पौधारोपण, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी को दिया पर्यावरण का उपहार

विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर हरीभूमि अंजोरा के  प्रखर पत्रकार माखन साहू के सुपुत्री निधि साहू के प्रथम जन्मदिन पर पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया गया।एवम साथ मे माखन साहू का भी प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया।  इस पावन अवसर पर दुर्ग ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोशन बम्भोले, जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष एवम संपादक पवन बंजारे,  अंडा के पत्रकार संजय साहू, गोविंदा नागरे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment