Wednesday, 20 March 2019

मुस्कान बता रही है प्रतिमा की,,, टिकट पक्की,,,, *सुत्रो ने भी कर दि पुष्टि* मुख्यमंत्री भूपेश की भी पसंद*

प्रतिमा चंद्राकर की मुस्कान ही काफी है की उनका टिकट लगभग फाईनल की स्थिति मे है,,,,,,,,,, ताजा सर्वे मे प्रतिमा चंद्राकर की स्थिति लगभग तय स्थिति मे है, इसलिए कहा जाए तो दुर्ग लोकसभा की प्रबल दावेदारों मे शुमार हो गया है,, ___________________________________     *सूत्रो की माने तो प्रतिमा की टिकट फाइनल*  -  उनके करीबी, या मुख्यमंत्री के सूत्रो के माने तो प्रतिमा की टिकट को मुख्यमंत्री की पसंद बताया जा  रहा है।  ________________________________________________________ दुर्ग मे कद्दावर नेत्री है प्रतिमा------    दो बार पूर्व  विधायक रह चुकी प्रतिमा को हराणा, भाजपा को बहुत बड़ी कदम उठाना पड सकता है, क्योंकि दुर्ग के कोने मे उनके समर्थको का हुजूम है

No comments:

Post a Comment