Saturday, 23 March 2019

नगर पंचायत उतई, का मामला, *अध्यक्ष पति एवम उपाध्यक्ष की अभियंता के साथ मारपीट, इंजीनियर की दो ऊँगली कटी*


उतई फोटो।नगर पंचायत उतई में सब इंजीनियर से की धक्का मुक्की /अध्यक्ष पति व उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज गौरी चन्द्राकर ने भी सब इंजीनियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई नगर पंचायत उतई में सब इंजीनयर डीआर सहू  के साथ अध्यक्ष पति व उपाध्यक्ष द्वारा कक्ष में बुलाकर धमकाने व मारपीट का मामला सामने आया है।जिसमे दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर उत्ई पुलिस ने विभिन्न धारा लगाकर जाँच कर रही है। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर 12,30 बजे  नगर पंचायत उतई  की अध्यक्ष श्रीमतीं गौरी चन्द्राकर ने नगर पंचायत के इंजीनियर डी आर साहू को अपने कक्ष में बुलाया।  कक्ष के भीतर अध्यक्ष श्रीमती गौरी चन्द्राकर, उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी, अध्यक्ष पति डॉ अश्वनी चन्द्राकर, पी आई सी सदस्य डॉ प्रहलाद वर्मा, कुमार साहू व नरेन्द्र साहू अनिता कौशिक  पहले से ही मौजूद थे।बताया जाता है कि नगर में चल रहे मुक्तिधाम निर्माण कार्य के सम्बंध में इंजीनियर से जानकारी चाही गई।जिन्होने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नही है। विभिन्न मामले को लेकर बहस बढ गई।तभी अचानक डी आर साहू कक्ष से  बाहर निकलने लगे। तभी कुलदीप सैनी ने दरवाजा का सिटकनी बन्द कर दिया। साथ ही अध्यक्ष पति डॉ अश्वनी चंद्राकर ने कालर पकड़ कर धक्का मुक्की की ।जिससे श्री साहू की उंगली सिटकनी में फंस कर कट गई।जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना रिपोर्ट के माध्यम से उतई थाने को दी।जिनकी रिपोर्ट पर थाने में अध्यक्ष पति ड्रा अश्वनी चन्द्राकर, उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी के खिलाफ धारा  186,204,323,504 आई पी सी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।वही पर अध्यक्ष  गौरी चन्द्राकर का कहना है कि हिसाब किताब पूछा तो हाथ पकड़ कर बैठा दिया। गाली गलौज का आरोप लगाया है। उपभियन्ता  डी आर  साहू के खिलाफ 294 ,323 धारा दर्ज की गई है। उक्त घटना के दौरान अध्यक्ष.कक्ष में अध्यक्ष श्रीमती गौरी चन्द्राकर, उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी, अध्यक्ष पति ड्रा अस्वनी चन्द्राकर, पी आई सी सदस्य डॉ प्रहलाद वर्मा, नरेंद्र सहू, कुमार साहू उपस्थित थे।बताया जाता है कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के कहने पर उनके प्रतीनिधि के रूप में पूर्व जनपद सदस्य भीषम हिरवानी भी उतई थाने  इंजीनियर को समझा ने आये थे।लेकिन इनकी बात भी नही मानी गई।


"मुझे कक्ष में बुलाकार अध्यक्ष गौरी चन्द्राकर व उनके पति डॉ अश्वनी चन्द्राकर उपाध्यक्ष द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने का दबाव बना रहे थे।मना करने पर मेरे साथ अभद्र ब्यवहार हाथापाई की गई है।जिसकी रिपोर्ट मैने उतई थाने में की है।"
डीआर साहू
उपअभियंता
नगर पंचायत उतई

"दोनों के पक्षो का लिखित आवेदन पर संम्बधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।दोनों पछि के प्रत्यक्षदश्री गवाहों कथन लेने के बाद विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।"
सतीश पुरिया
थाना प्रभारी
पुलिस थाना उतई

"मुक्तिधाम  में चेकर टाइल्स टूटने व पेड़ काटने की जानकारी लेने के  लिये बुलाया गया था। लेकिन इंजीनयर ने  मेरे साथ अभद्र ब्यवहार किया।विकास कार्य मे अध्यक्ष की बात नही मानता उसे तत्काल यहां से हटाया जाना चाहिए।"
  गौरी चन्द्राकर
    अध्यक्ष
नगर पंचायत उतई

No comments:

Post a Comment