उतई। गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 21 अप्रैल को दशहरा मैदान उतई में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित दुर्ग संभाग के सभी मंत्री व विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सतनामी समाज मे आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। समारोह में समाज के 51 जोड़ो के आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है। जिसका पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। आयोजन को लेकर समाज के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है। श्री गायकवाड़ ने बताया कि आदर्श विवाह की तैयारी शुरु हो चुकी है। गांव गांव बैठक लेकर आदर्श विवाह के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। समिति से जुड़े उतई के आसपास के 30 गांव के सामाजिक लोग कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए दर्जन भर समिति गठित कर सभी को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें दिवाकर गायकवाड़, माखन लाल जांगडे, सत्तेलाल बारले, छगनलाल देशलहरे, भूषण कौशल, विष्णु देशलहरे, सुखचंद देशलहरे, नरोत्तम कुर्रे, ज्ञानदास टंडन, खोरबाहरा टंडन, शिवकुमार जांगडे, तरूण बंजारे, पीएन पात्रे, महेश कौशिक, पवन बंजारे, पुरेन्द जांगड़े, दिलीप कुर्रे, लता सोनवानी, लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे, बलीराम टंडन, हेमलता भारती, सोहदरा महिलांगे, कुंती भारती, दीपमाला देशलहरे, तीजन टंडन, पंचबती चंदेल, भुनेश्वरी कोसरे, संगीता खुटेल, बालेश्वरी कोसरे, रमला कोसरे, टिकेश्वरी सिरमौर, सुमित्रा मांडले, पुष्पा गायकवाड़, तिरिथ मधुकर, विमला कोसरे, तुलसी कोसरे
Wednesday, 6 March 2019
21 अप्रैल को होगा दुसरी बार ऐतिहासिक रूप से, * सतनाम आदर्श विवाह*, राज्य स्तरीय होता है कार्यक्रम, *मुख्यमंत्री होंगे शामिल* सतनामी समाज का होगा संभाग मे बड़ा आयोजन
उतई। गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 21 अप्रैल को दशहरा मैदान उतई में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित दुर्ग संभाग के सभी मंत्री व विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सतनामी समाज मे आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। समारोह में समाज के 51 जोड़ो के आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है। जिसका पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। आयोजन को लेकर समाज के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है। श्री गायकवाड़ ने बताया कि आदर्श विवाह की तैयारी शुरु हो चुकी है। गांव गांव बैठक लेकर आदर्श विवाह के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। समिति से जुड़े उतई के आसपास के 30 गांव के सामाजिक लोग कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए दर्जन भर समिति गठित कर सभी को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें दिवाकर गायकवाड़, माखन लाल जांगडे, सत्तेलाल बारले, छगनलाल देशलहरे, भूषण कौशल, विष्णु देशलहरे, सुखचंद देशलहरे, नरोत्तम कुर्रे, ज्ञानदास टंडन, खोरबाहरा टंडन, शिवकुमार जांगडे, तरूण बंजारे, पीएन पात्रे, महेश कौशिक, पवन बंजारे, पुरेन्द जांगड़े, दिलीप कुर्रे, लता सोनवानी, लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे, बलीराम टंडन, हेमलता भारती, सोहदरा महिलांगे, कुंती भारती, दीपमाला देशलहरे, तीजन टंडन, पंचबती चंदेल, भुनेश्वरी कोसरे, संगीता खुटेल, बालेश्वरी कोसरे, रमला कोसरे, टिकेश्वरी सिरमौर, सुमित्रा मांडले, पुष्पा गायकवाड़, तिरिथ मधुकर, विमला कोसरे, तुलसी कोसरे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment