Saturday, 9 March 2019

दुर्ग की बेटी को मिला, राष्टृपति के हाथो सम्मान, देशभर के हस्तियों मे शामिल,,,, रजनी रजक बनी महिलाओ के लिए बनी मिशाल,

। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  पर देश भर की जिन 44 महिलाओं को  राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया उनमें तुलसी चौरा संस्था भिलाई की मुख्य गायिका रजनी रजक़ भी शमिल हैं। उतई  निवासी रजनी रजक़ के पिता और परिवारजन भी लोक गायन और लोक कला  से जुड़े हैं। रजनी रजक़ के पिता  जी पी रजक़ ने वर्ष 1985 में तुलसी चौरा की स्थापना की थी। रजनी और उनके पति सुरेन्द्र कुमार रजक़ भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत हैं । 
रजनी  छत्तीसगढ़ फिल्म एंड आर्ट सोसाइटी से भी जुड़ी हुई हैं।  रजनी लंबे समय से छत्तीसगढ़ के महिलाओं में अलख जगाने का काम करती आ रही हैं। वह महिलाओं को साक्षर बनाने का काम करती हैं। महिला सशक्तिकरण पर उनका गीत हमन

No comments:

Post a Comment