Friday, 27 September 2019

अच्छी खबर , *अब गांवो की समस्या होगी खत्म*, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के आदेश होंगे विकास कार्य

श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री, लोक निर्माण, गृह एवं जेल के प्रस्ताव पर दुर्ग संभाग के मार्गों के विकास कार्यों हेतु 01.16 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत।

लोक निर्माण एवं गृह मंत्री, श्री ताम्रध्वज साहू के विशेष पहल पर दुर्ग संभाग के मार्गों के मरम्मत कार्यों के लिए 01 करोड़, 16 लाख, 68 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।यह स्वीकृति वार्षिक संधारण मद वर्ष 2019-20 के अंतर्गत दुर्ग संभाग के मार्गों के विकास कार्यों के लिए दी गयी है |

श्री ताम्रध्वज साहू के जनसम्पर्क के दौरान अलग-अलग ग्रामों के ग्रामीणों ने विभिन्न विकास कार्यों की मांग की थी, जिस पर श्री साहू की अनुशंसा पर आज वार्षिक संधारण मद 2019-20 से 01.16 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति दी गई है। इन मरम्मत कार्यों के स्वीकृत होने पर ग्रामवासियों की कई समस्याओं का निराकरण होगा।

ग्राम मंचादूर मुख्य मार्ग से पांगरी पहुँच मार्ग में मजबूतीकरण कार्य, लंबाई 2.30 किमी जिसके लिए 68.66 लाख रु और अंडा से फुंडा मुख्य मार्ग से चिरपोटी पहुँच मार्ग मजबूतीकरण कार्य, लंबाई 1.00 किमी जिसके लिए 48.02लाख रु स्वीकृत किये गुए हैं |

अच्छी खबर ,विभिन्न गांवों की समस्याखत्म, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जारी की राशि

श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री, लोक निर्माण, गृह एवं जेल के प्रस्ताव पर दुर्ग संभाग के मार्गों के विकास कार्यों हेतु 01.16 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत।
राजेन्द्र साहू ।अंडा
लोक निर्माण एवं गृह मंत्री, श्री ताम्रध्वज साहू के विशेष पहल पर दुर्ग संभाग के मार्गों के मरम्मत कार्यों के लिए 01 करोड़, 16 लाख, 68 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।यह स्वीकृति वार्षिक संधारण मद वर्ष 2019-20 के अंतर्गत दुर्ग संभाग के मार्गों के विकास कार्यों के लिए दी गयी है |

श्री ताम्रध्वज साहू के जनसम्पर्क के दौरान अलग-अलग ग्रामों के ग्रामीणों ने विभिन्न विकास कार्यों की मांग की थी, जिस पर श्री साहू की अनुशंसा पर आज वार्षिक संधारण मद 2019-20 से 01.16 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति दी गई है। इन मरम्मत कार्यों के स्वीकृत होने पर ग्रामवासियों की कई समस्याओं का निराकरण होगा।

ग्राम मंचादूर मुख्य मार्ग से पांगरी पहुँच मार्ग में मजबूतीकरण कार्य, लंबाई 2.30 किमी जिसके लिए 68.66 लाख रु और अंडा से फुंडा मुख्य मार्ग से चिरपोटी पहुँच मार्ग मजबूतीकरण कार्य, लंबाई 1.00 किमी जिसके लिए 48.02लाख रु स्वीकृत किये गुए हैं |

बालोद के भोलापठार में होगा, 29 सितंबर को विशाल भोला दशहरा व नवाखाई महोत्सव,अध्यक्ष रामजी ठाकुर के नेतृत्व में होगा कार्यक्रम

भोला दशहरा एवं नवाखाई महोत्सव 29 दिसंबर को ग्राम पर्रेगुड़ा में
अंडा।भोला पठार विकास समिति पर्रेगुड़ा एवं बहुउद्देश्यीय जन जागरण समिति के तत्वावधान में भोला दशहरा एवं नवाखाई महोत्सव का आयोजित दिनांक 29 सितंबर दिन रविवार को पर्रेगुड़ा (करहिभदर) भोला पठार मंदिर  जिला बालोद में किया गया है।इस कार्यक्रम के मुख्याआतिथि  केबनिट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू होंगे।इस कार्यक्रम के अध्यक्षता महिला बाल विकास   एवं समाज कल्याण मंत्री आनिला भेड़िया विशिष्ट अतिथि सासंद लोकसभा कांकेर मोहन मंडावी , विद्यायक बालोद संगीता सिन्हा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद,प्रदेश मीडिया समन्वयक जितेन्द्र साहू होंगे। साथ सुबह 10 बजे से  ससंस्कृतिक कार्यक्रम  मांदरी  नृत्य - गढ़िया बाबा आदिवासी मांदरी नृत्य  सराई टोला नगरी ,रामधुनी जय माँ शारदा रामधुनी मंडली सुरगी राजनांदगांव ,रेलापाटा युवा कोइतुर द्वारा विशाल रेलापाटा  की प्रस्तुति होगी।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राम जी ठाकुर ने बताया कि कलाकारों को अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाला का सम्मान किया जायेगा जिसमें तुलसी मानस मर्मज्ञ सम्मान हिरेश सिन्हा कांकेर,भक्त कर्मा माता सम्मान  केबनिट मंत्री ताम्रध्वज साहू,शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान यू.आर गंगरेल,गुरुघासीदास  सामाजिक चेतना सम्मान बी.एल.कुरै,डॉ भवँर सिंह पोर्ते आदिवासी सेवा सम्मान रूप राय नेताम नगरी,ब हादुर कलारिन स्मृति सम्मान दिनेश्वरी सिन्हा जनपद पंचायत गुरुर,मंदरा जी स्मृति सम्मान डोमार सिंह कुँवर लाटाबोड़,खुमान साव स्मृति सम्मान भूपेंद्र साहू रंगसरोवर गरियाबंद,सुरुज बाई खाडे स्मृति सम्मान अमृता बारले भिलाई,गेंदसिंह नायक स्मृति सम्मान लेमन सिंह चुरेंद्र भिलाई,झुमुक दास न्यायायिक दास सम्मान भूपेश प्रकाश नाचा पार्टी साल्हेटोला,शहीद दुर्वासा लाल निषाद सम्मान कुमार गौरव साहू टी आई दल्ली,छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न  सम्मान बूटू राम पुणे रायपुरा लोहरा,शिल्पगुरु जय देव बघेल सम्मान थानसिंह बघेल कोलिहामार,धन्वंतरि सम्मान दशरथ नेताम बैधराज निषाद शिवाहा नगरी ,छत्तीसगढ़ भुइँया सम्मान कमल नारायण देशमुख नीचे कोहड़ा,पन्ना लाल सर्वा छेड़िया भरदा,सोहन लाल चन्द्रवंशी आजुइटोला,मेघनाथ गंधर्व हुच्चै टोला, रवि निषाद चिखली ,भूपेंद्र साहू ,रुपेश साहू देवरी भाखरा, चंद्रहास साहू दरगहण ,ईश्वर साहू गरियाबंद, पप्पू चन्द्राकर, सुभाष उमरे गमन्थिया, उत्कृष्ट सरपंच दिनेश सिंह सकारा, हेमंत कुमार यादव चिरैगोड़ी, बाबुलाल भेड़िया पीपरछेड़ी, पुरुषोत्तम यादव पडकीभाट, ओंकार दाऊ करहिभदर, डोमार सिंह ठाकुर सोरर,का सम्मान किया जायेगा।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष राम जी ठाकुर ने दी।

Friday, 20 September 2019

असहाय बच्चो को गोद ले, पढ़ाई का खर्चा भी करेगी, उतई सोसायटी- रूपनारायण शर्मा

किसानों को जैविक खेती अपनाना चाहिए- गौरी चन्द्राकर

उतई सोसाइटी में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया
लाभांश के रूप में टिफिन डब्बा का वितरण किया
उतई । सहकारी समिति उतई में खाद गोदाम का लोकार्पण व वार्षिक आमसभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किसानों को लाभांश के रूप में टिफिन का वितरण किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उतई नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी चन्द्राकर थी। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रूपनारायण शर्मा ने की। कार्यक्रम में पुरई सरपंच सुखीत यादव, समिति के उपाध्यक्ष दिनेश देशलहरे, खोपली सरपंच फत्तेलाल वर्मा, भरत चंद्राकर, जनपद सदस्य राजकुमार मांडले विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि गौरी चंद्राकर ने कहा कि  छत्तीसगढ़ के किसान आज भी जागरूक नही हुए है। मैं चाहती हु की किसानों का जीवन बीमा भी हो। ताकि घटना दुर्घटना की स्थिति में उन्हें मुआवजा मिल सके। साथ ही किसान अपने खेतों की उर्वरा सक्ति  को बनाकर रखे। साथ ही घर घर मे पौधा रोपण किया जाना चाहिए। किसानो को अब जैविक खेती की ओर आगे बढ़ना चाहिए। ताकि खेत की उपज छमता में वृद्धि हो। अध्यक्षीय उदबोधन में उतई समिति के अध्यक्ष रूपनारायण  शर्मा ने कहा कि  यह कृषक सस्था है।जिसमें आप सभी का सहयोग मिल रहा है।अब हमारी सोसाइटी खाद, बीज, के अलावा दवाई का भी वितरण करेगा। ताकि किसानों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।समिति द्वारा कई माध्यमो से    किसानो को जागरूक करने का प्रयास कर रही है । कार्यक्रम के  विशेष अतिथि  पुरई सरपंच सुखीत यादव थे। कार्यक्रम का सुभारम्भ भगवान बलराम के तैल चित्र पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर किया गया।अतिथियो के स्वागत के बाद समिति के प्रबन्धक गिरधर सोनी ने वर्ष 2018-19 के आय ब्यय की जनाकारी दी। साथ ही   धान खरीदी केन्द्र पुरई में नवनिर्मित दो सौ मीट्रिक टन  खाद गोदाम का लोकार्पण भी अतिथियो के द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष रूपनारायण शर्मा ने  सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। साथ ही आम सभा  में  किसानों के  सुझाओ पर परिचर्चा की गई।जिसमें किसान  गन्नू राम साहू,घुरउराम चन्द्राकर, लक्षमी नारायण चन्द्राकर सहित अन्य किसानों  ने अपनी अपनी बात रखी।कार्यक्रम में किसानों को सासन के योजनाओं की जानकारी श्रीमतीं सुष्मिता मिश्रा, कृषि विसातार  अधिकारी व श्रीमतीं पुष्पा रामटेके ग्रामीण कृषि विसातर अधिकारी ने दी। अंत मे किसानों को लाभांश स्वरूप  खाना टिपिन डब्बा का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से  जनपद सदस्य राजकुमार माण्डले, समिति उपाध्यक्ष दिनेश देशलहरा, गीताबाई साहू, खुमान सिह साहू, माधोलाल साहू, सियाराम साहू, इन्द्रभूसन साहू, अस्वनी वर्मा, डिकेन्द्र हिरवानी, चिंतामणि गजपाल, टिकेस्वरी साहू, रामकृष्ण साहू,भरत लाल चन्द्राकर, जीवन लाल साहू, साखा प्रबन्धक टी एल चन्द्राकर, तोसन साहू, विष्नु देशलहरा, सुखित यादव, सुनीता शर्मा, पुरेन्द्र वर्मा, मनीराम यादव , गिरधर सोनी, सन्तोष यादव, जागेस्वर साहू, गणेश साहू, तिलक साहू, जीवन लाल चन्द्राकर, कमलेश गजपाल,सन्तोष साहू, सेलूद सोसाइटी के प्रबंधक लक्षमी नारायण चन्द्राकर, सहायक रोमनदास वैष्णव,मोहित अमृत, कुमार साहू, बंसीलाल, जीवन लाल साहू, राजेश गजपाल, भोला राम कोसरिया, जामवंत गजपाल, आनन्द राम , नीलाम्बर साहू, नेमा बाई साहू, लखनलाल साहू  अरुण साहू सहित अन्य किसान व ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीलाल यादव व आभार प्रदर्सन डिकेन्द्र हिरवानी ने किया।

Wednesday, 18 September 2019

देश सेवा की पहली सीढ़ी एन सी सी ,अनुशासन सर्वोपरि -कमान्डेंट राजेश सेठी

देश सेवा की पहली सीढ़ी एन सी सी,जिससे अनुशासन की भावना जीवन मे विकसित होते है -कमांडेंट राजेश सेठी  ____________________पवन बंजारे , उतई _____________________ देश की सेवा करने वालो के लिए एन सी सी पहला कदम जिसमे जीवन के लिए  जरूरी   आत्मबल,शरीरिक व मानसिक  ,नेतृत्वकर्ता के गुण  यहां सिखाये जाते है ये बाते  37 वां छत्तीसगढ़ एन सी सी का वार्षिक प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कमांडेंट कर्नल राजेश सेठी ने की।उतई के गर्व इंजीनियरिंग कॉलेज  में  37वां प्रशिक्षण  का शुभारंभ किया गया जो 10 दिवसीय होगा 26 सितंबर तक चलेगा जिसमे कुल 591 कैडेड भाग लिए है ,प्रथम दिवस में आत्मबल,शारीरिक,मानसिक ,नेतृत्व,अनुशासन की भावना जैसे विभिन्न     मापदण्ड का प्रशिक्षण दिया गया।__________________________________________ इन कैडेड होंगे शामिल ------- कुल 591 कैडेड शामिल होना है जिसमे  सीनियर --------111           सीनियर विंग ------35             जूनियर -----------229           विंग से----------57                ___________________________________________ये कमांडेंट होंगे प्रशिक्षक - डिप्टी कमांडेंट आर कैनेथ,कमांडेंट संतोष मिश्रा,कमांडेंट विजय प्रकाश साहु, कमांडेंट अजय कुमार शर्मा, कमान्डेंट ममता ध्रुव व अनुराधा  ,मीडिया का काम प्रदीप कुमार शुक्ला देखेंगे।जावेद खान व डीबी थापा भी शामिल होंगे।। __________________________________________नगर का भी होगा विकास  -- इन  दस दिवसीय

Saturday, 14 September 2019

हिंदी ,दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा - अनुसुइया जोगी, उतई संकुल का कार्यक्रम

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला उतई में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें हिंदी  व्याख्यान व संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक प्राध्यापक लेफ्टिनेंट डॉ. अनुसुईया जोगी थी। अध्यक्षता बीईओ डॉ केवी राव ने की। कार्यक्रम में बीआरसी गोविन्द साव, एबीईओ श्रीमती संध्या ढीढ़ी विशेष अतिथि थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। पश्चात सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संकुल प्रभारी पोषण मारकंडे ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक प्राध्यापक लेफ्टिनेंट अनुसुईया जोगी ने कहा कि हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिंदी ने हमें दुनियाभर में पहचान दिलाई है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों में हिंदी बोली जाती है। हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी ने हिंदी को जनमानस की भाषा कहा था। उन्‍होंने 1918 में आयोजित हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन में हिंदी को राष्‍ट्र भाषा बनाने के लिए कहा था। भारत सालों तक अंग्रेजों का गुलाम  रहा । इसी वजह से उस गुलामी का असर लंबे समय तक देखने को मिला। यहां तक कि इसका प्रभाव भाषा में भी पड़ा। वैसे तो हिंदी दुनिया की तीसरी ऐसी भाषा है जिसे सबसे ज्‍यादा लोग बोलते हैं लेकिन इसके बावजूद हिंदी को अपने ही देश में हीन भावना से देखा जाता है। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ केवी राव ने कहा कि आमतौर पर हिंदी बोलने वाले को पिछड़ा और अंग्रेजी में अपनी बात कहने वाले को आधुनिक कहा जाता है। इसे हिंदी का दुर्भाग्‍य ही कहा जाएगा कि इतनी समृद्ध भाषा कोष होने के बावजूद आज हिंदी लिखते और बोलते वक्‍त ज्‍यादातर अंग्रेजी भाषा के शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया जाता है। और तो और हिंदी के कई शब्‍द चलन से ही हट गए।  ऐसे में हिंदी दिवस को मनाना जरूरी है ताकि लोगों को यह याद रहे कि हिंदी उनकी राजभाषा है और उसका  सम्मान व प्रचार-प्रसार करना उनका कर्तव्‍य है। बीआरसी गोविंद साव ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है। पर आज भी आधिकारिक रूप से अंग्रेजी ही उपयोग में लाई जाती है । संकुल समन्वयक सावंत साहू ने कहा कि राजभाषा हिन्दी का नियमित प्रयोग किया जाना चाहिए । एबीईओ संध्या ढीढी ने कहा कि हिंदी दिवस मनाने के पीछे मंशा यही है कि लोगों को एहसास दिलाया जा सके कि जब तक वे इसका इस्‍तेमाल नहीं करेंगे तब तक इस भाषा का विकास नहीं होगा । सभी शिक्षकों ने हिंदी का उपयोग अधिक से अधिक करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन धर्मावती वर्मा व आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य चंद्रकिरण साहू  ने किया। इस दौरान मुरली लाल ध्रुव, छबिलाल रघुवंशी, गिरधर चेलक, पोषण मारकण्डे, शंकर लाल देशलहरे, दुलारी चंद्राकर, गीतांजली चंद्राकर, जयश्री कटेन्द्र, हरीशचन्द्र देवागन, पीएस देवदास, अश्वनी यादव, नरेन्द्र देशलहरे, रेखराम कोठारी, कल्पना साहू, सरिता ठाकुर, बिंदिया गबेल, दुर्गेश मेश्राम,  मूलचंद सिन्हा, दुर्गाप्रसाद टंडन, साधना अग्रवाल, एलआर साहू, एके साहू, रजनी शितोले, मुकेश लसहे, ईश्वरी ठाकुर, बीना टंडन, कंचन सिन्हा, बीरेंद्र कंवलिया सहित सैकड़ों शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

बॉक्स में
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान में प्रहलाद वर्मा, नंदलाल साहू, एके साहू, वीना दुबे, स्मिता वर्मा, पारस रात्रे, गणेश राम कश्यप, अन्नपूर्णा सुर्यवंशी, सुरेखा मंडावी, एसडी कुरैशी, आरती भगत, सतीश यादव, गोवर्धन चंद्रवंशी, अश्वनी यादव, प्रगति इंगले, खेमलता गोस्वामी, प्रमोद तिवारी, तुलेश्वर रजक, शारदा खेवार, कल्पना साहू, बिंदिया गबेल, मीना वर्मा, रोशनी चंद्राकर, सरिता नेताम, कमोद सिंह ध्रुव, रेखराम कोठारी, नरेंद्र देशलहरा, दीपक दुबे, श्रवण पाटिल, धनेश्वरी बंजारे आदि का श्रीफल, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।

Friday, 13 September 2019

प्रदेश में सबसे संगठित समाज, साहू समाज की जिसे ,संगठित करने की शुरुवात उत्तम साव ने की ,,जानिए कौन है उत्तम साव,कल जिनका स्मरण दिवस


दिन साहू समाज  के प्रथम अध्यक्ष समाज रत्न दाऊ उत्तम साँव हमारे बीच से चले गये 14 सितम्बर 1979 को उनका इंतकाल को गया । वे एक अच्छे संगठनकर्ता के साथ एक अच्छे समाज सुधारक, न्यायविद, सामाजिक एकता,सदभावना व शिक्षा को सबल देने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। आजादी के पहले भारतीयों को कोई संघ,संगठन सभा रैली करने का अधिकार नही था। ऐसे गुलामी के समय में समाज रत्न दाऊ उत्तम साँव ने सन 1935 में छत्तीसगढ़ साहू समाज का नीव रखा जो अपने आप में विलक्षण कार्य था।ये कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि दाऊ उत्तम साँव ने गुलाम भारत में ही छत्तीसगढ़ राज्य का एक स्वरूप पेस कर दिया था ।भले ही वो एक सामाजिक संगठन क्यों न हो । समाज रत्न दाऊ उत्तम साव जी का जन्म 14 अगस्त 1898 को अविभाजित दुर्ग जिले के ग्राम खोपली के एक संपन्न कृषक व मालगुजार परिवार में  हुआ था। उन्होंने बहुसंख्यक कहलाने वाले पर बिखरे हुए साहू समाज को संगठित करने का महान कार्य किया। उनके विचार वर्तमान संदर्भो में आज भी प्रासंगिक है। साहू समाज पहले की तुलना में आज ज्यादा संगठित व शिक्षित है। फिर भी हम आज कई रूढ़ियों जैसे मृत्यु भोज व मुंडन संस्कार को अपने सिर पर बोझ के रूप में लादे हुए है। दाऊ उत्तम साव जी सन् 1935 से 1960 तक समाज सेवा में निरंतर सक्रीय रहे। वे बाल विवाह,खर्चीली शादी,शादी में असभ्य रीतिरिवाज,फिरका परस्ती,  नशापान और मांसाहार के खिलाफत करते थे। उन्होंने उस जमाने में चाची, भाभी द्वारा पाँव छूने कि परम्परा का विरोध किया था और समाज में व्याप्त छुआछुत को मिटाकर अछूतोद्धार की दिशा में पहल कर समता मूलक समाज निर्माण में योगदान दिया था।
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान -----
वे समाज के समुचित विकास के लिये शिक्षा को विशेष महत्व देते थे। उनका मानना था कि एक शिक्षित व्यक्ति ही एक सुदृढ़ समाज का निर्माण कर सकते है। इसलिए उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला सेलुद,उच्चतर माध्यमिक शाला सेलुद,पूर्व माध्यमिक शाला खोपली,पूर्व माध्यमिक शाला उतई आदि स्कूलों को प्रारम्भ करने में दाऊ जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है----
श्रमदान व जन सहयोग में अग्रणी : दाऊ जी गाव के विकास के लिये श्रमदान व जन सहयोग को विशेष महत्व देते थे ।जिसके लिये वे स्वयं आगे रहते व लोगों को भी प्रेरित करते थे।बोरिगारका , दुर्ग में कुआ निर्माण, उतई खोपली मार्ग, खोपली घुघसीडीह मार्ग के निर्माण का आरम्भ श्रमदान व जन सहयोग से किया गया। जिसने दाऊ जी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
.पंच परमेश्वर के भाव को सार्थक किया------ :
वे स्वतंत्र भारत के प्रथम न्याय पंचायत के प्रधान रहे है। अविभाजित मध्य प्रदेश में 40 गाव को मिलाकर एक न्याय पंचायत हुआ करता था। दाऊ उत्तम साव जी को इस न्याय पंचायत सेलूद विकासखण्ड पाटन जिला-दुर्ग छग  का प्रथम प्रधान होने का गौरव प्राप्त है। वे इतने न्याय प्रिय थे कि पंच परमेश्वर की भावना को सार्थक करते हुए अपने निकटतम संबंधियो के खिलाफ भी न्याय करने से कभी नही चुके। उन्होंने इस पद का सदुपयोग मानवता की सेवा करने, समाज को संगठित करने व व्यापक समाज सुधार का कार्य करने के लिए किया।
छत्तीसगढ़ से बाहर भी किया सामाजिक कार्य ---उनका यह कार्य जातिगत समाज से ऊपर उठकर सर्व समाज के लिए था। यह कार्य न सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही वरन उड़ीसा के कालाहांडी जैसे पिछड़े क्षेत्र में भी उनकी कर्मवीरता से लोग प्रभावित थे। उन्होने भूख व गरीबी से तड़पते लोगो को मानवीय मदद कर लाभ पहुँचाया। जमशेदपुर, टाटा के जुगसलाई,  सोनारी, साक्क्षी व काशीडीह जैसे सुदूर अंचल में बसे छत्तीसगढ़िया समाज को उन्होंने संगठित कर उनकी सेवा को ही धर्म माना। उन जगहों पर आज भी उनका नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है।
उनका सम्बन्ध बड़े बड़े राजनीतिज्ञो से था----- : उनके सुपौत्र इंजीनियर  सुभाष साव ने बताया कि उनके दादाजी दाऊ उत्तम साव का संबंध उस जमाने के बड़े बड़े राजनीतिज्ञो से था। मध्यप्रदेश के तात्कालिक मुख्य मंत्री द्वारिका प्रसाद मिश्र से उनके बहुत ही आत्मीय व घरेलू सम्बन्ध थे। कई मामलो में उनसे सलाह भी लिया करते थे। डीपी मिश्र, पूर्व विधायक मोहनलाल बाकलीवाल, डॉ पाटणकर, तामस्कार सहित कई अन्य सांसद विधायक उनके सहगामी रहे। परंतु उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत या राजनितिक पद प्राप्त करने के लिये नहीं किया। कई बार उन्हें विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया और अपनी ज्ञान व ऊर्जा को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया।
आयुर्वेद विज्ञानं के ज्ञाता थे-----------------
 उन्होंने आगे बताया कि दाऊ उत्तम साव जी को आयुर्वेद की काफी जानकारी थी।  उन्हें पारा निकालने, उसका शोधन करने, सर्प विष का शोधन करने, मोदक टॉनिक बनाने में महारत हासिल था। नए नए अनुसंधान वह अपने सीमित साधनो में करते थे। जो कौतुहल का विषय था। उनसे बड़े बड़े नामी कंपनी के मालिक व वैद्यराज मिलने आते थे। कई दवाइयो की जानकारी हासिल कर के जाते थे।  विख्यात दवा निर्माता बैद्यनाथ के संस्थापक वैद्यराज पंडित रामनारायण भी कई बार उनसे आकर मिले है। जो पारा निकालने व उसका शोधन करने की विधि सीखकर गए है। इस प्रकार  उनकी एक अलग ही पहचान थी।  इस प्रकार हम कह सकते है कि वे साहू समाज के अलावा सम्पूर्ण छत्तीसगढ के सर्व समाज के आधुनिक ऋषि थे। वे सचमुच में समाज रत्न थे। उनके पुत्र गेंदलाल साव व यदुवंश साव भी उन्ही के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास किया अब उस परिवार की तीसरी पीढ़ी सुभाष साव व संतोष साव भी सामाजिक कार्य से जुड़े रहते है।उनके यादो को जीवित रखने व उनसे प्रेरणा लेने के लिये उनके गृह ग्राम खोपली में प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को पुण्य स्मरण दिवस मनाया जाता है ।-----------------------------

*अब पुलिस के साथ व्यापारियों के सहयोग से होगा चोरो के कदमो पर नजर* , उतई पुलिस की सीसी टीवी कैमरा से नगर को रखने की तैयारी


 अब व्यापारियों के सहयोग से होगा चोरो के कदमो पर नजर ,सुरक्षित होगा नगर,


:
 पवन बंजारे ,उतई फोटो।पुलिस थाना उतई परिसर में उतई नगर के व्यापारियों की बैठक रखी गई थी।जिसमे मजबूत पुलिस विश्वनीय पुलिस योजना के तहत उतई नगर के व्यापारियों के सहयोग से नगर के प्रमुख चौक चौराहों के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय द्वारा सीसीटीवी कैमरों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत वर्तमान में चल रहे अपराधियो की मानसिकता एवं कार्य करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी देते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा हम सभी के लिए तीसरी आंख होगी जो चौबीसों घंटे हमारे दुकानों की रखवारी करेगी और उतई नगर में सभी तरफ से आने जाने वालों के प्रति नजर रखेगी, कोई चोरी या किसी प्रकार की अनहोनी होने पर हमें इसके माध्यम से जल्द पता चल जाएगा।एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरपुंजे ने व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे के फायदे के बारे में बताया कि पुलिस जिस जगह पर कोई घटना घटित हो जाती है उस समय पुलिस यदि मौजूद नही है उस समय यह कैमरा हमारे लिए काम करेगी। थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों से सलाह लेते हुए कहा कि कैमरे लगाने में आप लोगो की क्या राय है तब सभी व्यापारियों एकमत से अपनी सहमति दी।पुरिया ने बताया कि उतई नगर के तीन मुख्य चौराहे बाजार चौक, मिनी माता चौक एवं पाटन पुल सदभावना चौक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे कुछ दिनों बाद कैमरों का डेमो देने के बाद कैमरों के संचालन सुचारू रूप से किया जाएगा। कैमरों के संचालन के प्रति व्यापारियों में काफी उत्सुकता देखी गई।इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी दिनेश साहू हितेश सोलंकी सतीश पारख रोहित साहू भावेश साहू चेतन जाधव रमेश पारख नरेंद्र साहू तोषण साहू संजय गिरी पुरेन्द्र चन्द्राकर लाभचंद देवांगन सहित बड़ी संख्या में 

Sunday, 8 September 2019

*पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा करने वाला व्यक्ति ही उत्कृष्ट शिक्षक हो सकता है,शिक्षक पढाने के साथ संस्कार भी दे*- ताम्रध्वज साहू

पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा करवाने वाले व्यक्ति ही उत्कृष्ट शिक्षक होता है ,शिक्षक ही समाज मे बदलाव ला सकते है - ताम्रध्वज साहू ____________   उतई।कोलिहापुरी में  विकासखंड स्तरीय सम्मान समारोह यानी
साक्षरता दिवस पर शिक्षकों एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान  करते हुए गृहमंत्री मुख्यअतिथि के आसंदी से बोल रहे थे। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8  सितम्बर को विकासखंड स्तरीय सम्मान समारोह  छत्रपति शिवाजी कॉलेज कोलिहापुरी  दुर्ग में   कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू  शिक्षकों और  मेधावी   विद्यार्थी का सम्मान किया।  इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि शिक्षक का सम्मान करना एक श्रेष्ठ कार्य है क्योंकि शिक्षको का मुकाबला आप किसी से भी नही कर सकते है क्योंकि सभी  व्यक्ति का शिक्षक से जुड़ कर ही आगे बढ़ते है ,हमेशा से सम्मान का पद रहा है शिक्षक का ,जिससे विकास की नींव टिकी रहती है ।आज देखे तो जितने भी उच्च पदों पर गए है वे सरकारी स्कूल के शिक्षक के पढ़ाये बच्चे होते है ।पालक को सोचना चाहिए हमे निजी स्कूल से बचना चहिये। आखिर में मंत्री ने सरकारी स्कूल पर दाखिल करने हेतु सभी पलको से अपील किया । पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा करना ही शिक्षक का धर्म होता है  आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक ही पूरे समाज को बदलने की शक्ति रखता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा  विशेष अतिथि के रूप में विधायक देवेन्द्र यादव, उच्च शिक्षा नियामक आयोग की शासकीय सदस्य रेणु देशमुख, अजय प्रकाश वर्मा और सेवानिवृत्त उपसंचालक, शिक्षा विभाग हरिशंकर वर्मा ,चेयरमैन सी एस आई टी व एच. एस. वर्मा  ने भी सभा को संबोधित किया।
विकासखण्ड स्तरीय इस कार्यक्रम में 101 शिक्षकों को सम्मानित करने के  साथ ही 10वीं एंव 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले प्राचार्य एवं उत्कृष्ठ 3 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला, 1 हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।साक्षरता दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा गुणवत्ता के लिए शिक्षक, बच्चे और स्कूल को सम्मानित करना था।----______________________________________इन स्कूलों का होगा सम्मान -- (1)शास.प्राथमिक शाला आंजोरा को किचन गार्डन ,स्वच्छ अकादमी परिवेश शाला का रंग रोहन,(2)शास. प्रा.शाला उमरपोटी इनकी उपलब्धि स्मार्ट शाला,सी सी टीवी,रनिग वाटर सुविधा, शैक्षणिक कार्य,        (3)शास. प्राथमिक शाला हनोदा स्वच्छ अकादमिक परिवेश, जन सहयोग से शाला में कार्य,(4)शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी शैक्षणिक परिवेश स्वच्छता, (5)शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिसामा स्मार्ट शाला प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा में सुधार, शासकीय हाई स्कूल डूमरडीह शैक्षणिक परिवेश ,स्वच्छता।          ,(6) शासकीय  हाई स्कूल आंजोरा ढाबा स्वच्छता ,वृक्षरोपण,,शाला में उत्कृष्ट शैक्षणिक  गतिविधिया,       (7)शासकीय कन्या हायर सेकंडरी उतई विगत 03 वर्षों से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, बालिका शिक्षा हेतु विशेष प्रयास साथ ही दुर्ग ब्लाक के सभी सी.एस. सी का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने अंडा में शिक्षक मंच की कार्यक्रम में  संजय चन्द्राकर, राहुल सोनटेके, चन्द्रकान्त साहू, पोषण मारकण्डेय, विजय डहरिया, कौशल देशमुख, खेमलाल नारंग, बालाराम साहू, सुरेन्द्र कुमार देशलहरा, कुलेश्वर दिल्लीवार, रामेश्वर साहू, देवेन्द्र निषाद, पूर्णिमा चन्द्राकर, नेम सिंह साहू, चैन सिंह साहू, चन्द्रहास साहू, धनेश्वर सिंह धु्रवे, अरविंद बंजारे, सांवत राम साहू, राकेश बैस, जर्नादन साहू, प्रवेश देवंागन, रमेश मढ़रिया, कुंजलाल देशमुख, जयंत यादव, के. रघुनाथ, परसराम साहू, कमल वैष्णव, विनोद सिन्हा, विनोद यादव, राजपाल कौर, वर्षा हरिहरणो, लुकेश्वरी, उवर्षी साहू, दीपलता साहू सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।   मीडिया प्रभारी संजय चन्द्राकर  भी उपस्थित रहे।________________________________________________________________ज्यादा नम्बरो के बजाय अच्छा व्यक्ति बनाने में दे योगदान - गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इंजीनियर ,डॉक्टर या अधिकारी बनने के बाद भी  उसमे संस्कार नही है तो क्या मतलब इसलिए अच्छा व्यक्ति बनाना जरूरी है जिससे व्यक्ति को सबको सम्मान दे सके।______________________________________________________________मेधावी विद्यार्थी का भी सम्मान - वर्तमान बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाये मेघावी विद्यार्थी का भी सम्मान किया गया।जिसमें अकेले दुर्ग जिले के 150 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।