Friday, 13 September 2019

*अब पुलिस के साथ व्यापारियों के सहयोग से होगा चोरो के कदमो पर नजर* , उतई पुलिस की सीसी टीवी कैमरा से नगर को रखने की तैयारी


 अब व्यापारियों के सहयोग से होगा चोरो के कदमो पर नजर ,सुरक्षित होगा नगर,


:
 पवन बंजारे ,उतई फोटो।पुलिस थाना उतई परिसर में उतई नगर के व्यापारियों की बैठक रखी गई थी।जिसमे मजबूत पुलिस विश्वनीय पुलिस योजना के तहत उतई नगर के व्यापारियों के सहयोग से नगर के प्रमुख चौक चौराहों के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय द्वारा सीसीटीवी कैमरों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत वर्तमान में चल रहे अपराधियो की मानसिकता एवं कार्य करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी देते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा हम सभी के लिए तीसरी आंख होगी जो चौबीसों घंटे हमारे दुकानों की रखवारी करेगी और उतई नगर में सभी तरफ से आने जाने वालों के प्रति नजर रखेगी, कोई चोरी या किसी प्रकार की अनहोनी होने पर हमें इसके माध्यम से जल्द पता चल जाएगा।एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरपुंजे ने व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे के फायदे के बारे में बताया कि पुलिस जिस जगह पर कोई घटना घटित हो जाती है उस समय पुलिस यदि मौजूद नही है उस समय यह कैमरा हमारे लिए काम करेगी। थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों से सलाह लेते हुए कहा कि कैमरे लगाने में आप लोगो की क्या राय है तब सभी व्यापारियों एकमत से अपनी सहमति दी।पुरिया ने बताया कि उतई नगर के तीन मुख्य चौराहे बाजार चौक, मिनी माता चौक एवं पाटन पुल सदभावना चौक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे कुछ दिनों बाद कैमरों का डेमो देने के बाद कैमरों के संचालन सुचारू रूप से किया जाएगा। कैमरों के संचालन के प्रति व्यापारियों में काफी उत्सुकता देखी गई।इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी दिनेश साहू हितेश सोलंकी सतीश पारख रोहित साहू भावेश साहू चेतन जाधव रमेश पारख नरेंद्र साहू तोषण साहू संजय गिरी पुरेन्द्र चन्द्राकर लाभचंद देवांगन सहित बड़ी संख्या में 

No comments:

Post a Comment