देश सेवा की पहली सीढ़ी एन सी सी,जिससे अनुशासन की भावना जीवन मे विकसित होते है -कमांडेंट राजेश सेठी ____________________पवन बंजारे , उतई _____________________ देश की सेवा करने वालो के लिए एन सी सी पहला कदम जिसमे जीवन के लिए जरूरी आत्मबल,शरीरिक व मानसिक ,नेतृत्वकर्ता के गुण यहां सिखाये जाते है ये बाते 37 वां छत्तीसगढ़ एन सी सी का वार्षिक प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कमांडेंट कर्नल राजेश सेठी ने की।उतई के गर्व इंजीनियरिंग कॉलेज में 37वां प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जो 10 दिवसीय होगा 26 सितंबर तक चलेगा जिसमे कुल 591 कैडेड भाग लिए है ,प्रथम दिवस में आत्मबल,शारीरिक,मानसिक ,नेतृत्व,अनुशासन की भावना जैसे विभिन्न मापदण्ड का प्रशिक्षण दिया गया।__________________________________________ इन कैडेड होंगे शामिल ------- कुल 591 कैडेड शामिल होना है जिसमे सीनियर --------111 सीनियर विंग ------35 जूनियर -----------229 विंग से----------57 ___________________________________________ये कमांडेंट होंगे प्रशिक्षक - डिप्टी कमांडेंट आर कैनेथ,कमांडेंट संतोष मिश्रा,कमांडेंट विजय प्रकाश साहु, कमांडेंट अजय कुमार शर्मा, कमान्डेंट ममता ध्रुव व अनुराधा ,मीडिया का काम प्रदीप कुमार शुक्ला देखेंगे।जावेद खान व डीबी थापा भी शामिल होंगे।। __________________________________________नगर का भी होगा विकास -- इन दस दिवसीय

No comments:
Post a Comment