Monday, 16 December 2019

सत्य ध्वज ,मांढर की थाप,पंथी की गीतों से मिलेगी ,सतनाम का रसपान,अंचल में रहेगी बाबा गुरुघसीदास जयंती की धूम

सतनामी समाज के आराध्य गुरु ,मनखे मनखे एक समान के उपदेश देने वाले  बाबा गुरुघासीदास जयंती 18 दिसम्बर को है मगर उनके अनुयायी 1 दिसम्बर से मना रहे है । आज से पूरे छतीसगढ़ सहित दुर्ग जिले के रास्ते भी सतनाम मय गीतों से गूंज रहा था सब तरह सत्य के प्रतीक सफेद झंडे ही लहलहा रहे थे ।वक्त था बाबा की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का  भिलाई से दुर्ग होते हुए पाटन में  विभिन्नरैलियां के माध्यम से बाबा के विचारों को आम जनमानस तक पहुचाने का प्रयास किया गया ।जो कल भी कई रैलियां आयोजित होंगी।
           सतनामी समाज ही नही वरण हर समाज का गुरु बन चुके महान संत, युग पुरुष,सतनाम के प्रवर्तक,भारत के प्रथम सत्य संत ,सत्यमार्ग प्रदर्शक बाबा घासीदास जयंती हर गली मोहल्लों में पूरे शान शौकत से मनाते है जिसमे विभिन्न समुदायों के महिला व पुरुष की बराबर भागीदारी रहती है । दुर्ग जिले भी विभिन्न जगह पर गुरुघासीदास जयंती आयोजित है   ______________     डुंडेरा  -------सतनामी समाज की ओर से मनाया जाना वाले कार्यक्रम में बाबा जी की विशाल  सतनाम शोभायात्र निकाली जाती है जिसमे पंथी की धुन में सब नाचते हुए गांव भ्रमण करते हुए पालो चढ़ाते है ,इस कार्यक्रम में मिनीमाता उद्यान का लोकार्पण भी मंत्री ताम्रध्वज साहू व विद्यायक देवेंद्र यादव के हाथों होंना है ,जबकि रात में कविता वासनिक का कार्यक्रम भी है ।।   

पाटन - पाटन के विभिन्न गांवों में 18 दिसम्बर को बाबा जी के जयंती मनाई जाएगी जिसमें अनेक स्थानों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर शामिल होंगे     

उतई - उतई में 25 दिसम्बर को सादगी पूर्ण रूपसे बाबा जी की जयंती के आयोजन किया जाता है जिसमे मुख्यअतिथि केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे।

 हनोदा ,- यहा भी बाबा गुरुघासीदास की जयंती हर्षोल्लास से मनाया जाता है ।यहां भव्य पंथी सहित रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है ,जिसमे मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ,व अध्यक्षता एम पी मधुकर करेंगे





 देउरझाल - इस गांव कल से पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्यअतिथि संसद विजय बघेल होंगे जबकि अध्यक्षता हर्षा चंद्राकर करेंगे ,अगले दिन 18 को धूमधाम से बाबा की की जयंती मनाएंगे।

परसाही- यहां भी पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके मुख्यअतिथि खेमलाल देशलहरे रहेंगे ,साथ मे गुरुघसीदास जयंती के भी समारोह होगा ।
    खोला (पाटन) -- छतीसगढ़ स्तरीय पंथी प्रतियोगिता का आयोजन ,साथ में बाबा जी की  भव्य जयंती समारोह आयोजित है
   उरला - 31 दिसम्बर को भव्य मंडाई और जयंती समारोह का आयोजन

डूमरडीह- विशाल सतनाम शोभायात्रा के साथ पंथी प्रतियोगिता एवम रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन जयंती के कार्यक्रम

Saturday, 14 December 2019

डगर जरूर मुश्किल डागेश्वरी की ,लेकिन फायदे में,इधर कुसुम की सूरज भी खूब चमक बिखेर रही है

वार्ड
4 भाजपा को विकास का फायदा तो निर्दलीय कुसुम देवांगन भी जीत के प्रति आश्वस्त ,     
 उतई: वार्ड 4 नगर पंचायत उतई की स्थिति देखे तो  रोड की मुख्य समस्या रही है जिससे छुटकारा ही मुख्य समस्या है  बाकी बचे नाली पानी की समस्या तो आम होती है , वर्तमान पार्षद लक्ष्मीनारायण साहू काफी हद तक विकास किया है जिसका फायदा भाजपा को मिलता दिख रहा है ,वही कांग्रेस से मनोरम वोट बटोरते दिख रही है , निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम देवांगन उगता सूरज भी दमदारी से चमक रही जिससे आकंलन लगाना  काफी कठिन जरूर है मगर भाजपा और कांग्रेस की भिड़ंत जरूर दिख रही है । जनता का रुझान भाजपा या उगता सूरज पर टिकती दिख रही है , पूर्व पार्षद के पत्नी भाजपा को फायदा मिल रहा है जबकि  कांग्रेस की संघर्षरत दिखाई दे रही है ___________________________________________  उगता सूरज और भाजपा के मध्य संघर्ष -   मौजूद हालात देखे तो इस वार्ड में 1 करोड़ से भी ज्यादा काम करके वर्तमान पार्षद भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए  विस्वास में है जबकि उगता सूरज की प्रत्यासी  कुसुम देवांगन भी  मजबूत मान रही है ।जिसकी तैयारी भी मजबूत मानी जा रही


 भाजपा प्रत्याशी ढागगेश्वरी साहू की मार्मिक अपील

आरक्षण के चलते कोई भी वार्ड जो कि पार्षद पद हेतु महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो जाने के बाद बिना विचारे किसी भी महिला को उस पद पर बिठा दिया जाना कम से कम मेरे विचार से तो ठीक नहि होगा, बल्कि उक्त पद पर किसी ऐसी नारी शक्ति को विराजित किया जाना अधिक उपयुक्त होगा जो वास्तव में उस पद के सांथ न्याय कर सके मतलब कि वो महिला उस पद के योग्य हो और वैसे भी शुरुआत से ही लगभग हम सभी की पारिवारिक पृष्ठभूमि में कुल मिलाकर पुरुष वर्ग का ही प्रतिनिधित्व चलता रहा है।

अभी ईस आमचुनाव में हमारे वार्ड क्र.04 में वर्तमान में कुल 4 प्रत्याशी हैं दो राष्ट्रीय दल वाले व 2 निर्दलीय, ईस पर मेरा सुझाव है कि आप उचित योग्य व संहि प्रत्याशी का ही चुनाव वो भी बेहद सोंच व समझकर करें कि ऐसा कौन है जो मेंरे वार्ड का कितना और किस रूप मे भला कर सकता है?


*हमारे इस परिवेश में महिला को अत्यधिक महत्व कम ही मिलता है पर उसके पिछे यदि कोई सुलझा हुआ जानकार व्यक्ति सदैव सांथ रहे तब शायद वहि महिला बहुंत कुछ अवश्य कर सकती है।*

इसीलिए आप अपना कीमती मत देने के पूर्व इन सभी बातों पर विचार अवश्य कर लेवें।

      जबकि वर्तमान पार्षद लक्ष्मीनारायण साहू का कहना है कि मेरे वर्तमान कार्यकाल में वार्ड क्र.04 में लगभग 1.30 करोड़ रु. से विभिन्न विकास कार्य हुए हैं जिससे जनता खुश है वोट उसी के आधार पर मांगेंगे,।



मुझे मौका दे वार्ड की तस्वीर जरूर बदलेगी - कुसुम देवांगन ____________ निर्दलीय प्रत्यशी कुसुम देवांगन का कहना है कि  विकास के दिशा में मेरे पास बढ़िया प्लान है  मेरे संघर्ष करने की पूरी ईमानदारी को पहचान कर सेवा करने का मौका जरूर देवे । पहले से भी वार्ड के विकास के लिए मैं हमेशा संघर्षरत रही हु , जिसका फायदा वार्ड के लोगो को मिलेगा । _______________________



 प्रचार के लिए समय कम  बचा  है मगर प्रत्यशियो के जोरआजमाइश भी जोर लग रहा है । वर्तमान पार्षद के काम के कारण भाजपा अपने को मजबूत मान रही है जबकि कांग्रेस अपने सरकार के बूते मैदान पर है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम साहू अपने दम पर  जीतते नजर  आ रही है ,मगर मुश्किल  कांग्रेस की दिखाई दे रही है  जो वार्ड में कमजोर दिखाई दे रही है ।

Monday, 9 December 2019

वार्ड 1 में 27 और 58 में खेल,,,फायदा बहादुर को मिलता दिख रहा ,भाजपा संघर्ष में

उतई नगर पंचायत चुनाव के आज आखिरी दिन के बाद स्थिति साफ नजर आ रही है    वार्ड 1 की नजर पर हमारी रिपोर्ट                                    वार्ड 1 में कांग्रेस के वर्तमान पार्षद पार्वती मंडावी का  चुनावी समर में नही उतारने के कारण कांग्रेस से दो लोगो ने उम्मीदवारी कर डाली,  बहादुर सिंह नेताम और धनंजय नेताम मगर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष बहादुर सिंह को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त होना तय है । अजा के लिए आरक्षित हुए वार्ड के लिए भाजपा ने युवा उम्मीदवार 27 वर्षीय योगेश्वर ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है ।निर्दलीय में राजेंद्र मंडावी का नाम और आ जाता है मगर वो डेमो की भूमिका में रहेंगे ,,, मुख्य भूमिका में बहादुर सिंह नेताम व योगेश्वर ठाकुर के मध्य होना तय है।    ______________________बहादुर सिंह नेताम की स्थिति मजबूत   ------------- नगर कांग्रेस के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बहादुर सिंह की छवि साफ होने की वजह से उनकी जीत में कोई परेशानी आने वाली नही लगती है जबकि वे पूर्व में भी उतई पंचायत में पंच रह चुके है ,, जबकि भाजपा ने युवा को उम्मीदवार बनाया है । __________________________________________ निर्दलीय ही बिगाड़ सकते है गणित  - युवा चेहरा धनंजय नेताम,ही कुछ कांग्रेस को नुकसान पहुचाते दिख रहे है

Saturday, 7 December 2019

समस्या का ताज मिलेगा रोहित साहू को या कुलदीप को,की पहली बार जीत जाएगा सतीश पारख,

उतई नगर पंचायत चुनाव मे सबसे वजन की सीट  वार्ड 3 की है जिसमे सबसे ज्यादा प्रभाव शील प्रत्याशि इसी वार्ड में है ,मौजूद हालात में 6 प्रत्याशी मैदान में है ,जबकि वर्तमान पार्षद भुखन पटेल चुनावी समर से बाहर है, भाजपा से युवा चेहरा रोहित साहू, कांग्रेस से वर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी, निर्दलीय में सतीश पारख, डेमो प्रत्याशी के रूप में भी उम्मीदवार जरूर है मगर हार जीत का फैसला इन तीनो के नाम ही आना तय है  ______________________________ सतीश  समीकरण बिगाड़ने में कोई कसर नही छोड़ेगा - विभिन्न पार्टियों में रह चुके सतीश पारख की छबि एक समाजसेवी के रूप में बन चुकी है ,जिसमे युवा वर्ग का वोट का सीधा फायदा मिल जाता है ,उन्होंने कहा कि हार जीत मायने नही रखता मैं समाज के लिए हमेशा सेवा करता रहूंगा   ________________________________ साहू समाज का फायदा रोहित को तो कुलदीप को विकास कार्य फायदा मिलेगा -   भाजपा नेता उतई में उच्च समाजसेवी रोहित साहू को साहू समाज व मीठे जुबान का फायदा मिलता दिख रहा है ,जबकि कांग्रेस अपने सरकार व विकास कार्यो के बदले वोट मांगते  दिख रही है ,______________________¢____¢_____   *इस  *वार्ड से भाजपा को पूर्व में बढ़त*- पूर्व चुनाव में भाजपा यहा से भुखन पटेल विजयी हुए थे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अभी वक्त बाकी है।   ,चुनाव में खेल कौन अच्छे से खेलता है ये देखना भी बाकी है


Thursday, 5 December 2019

खुद के खर्चे से स्कूल को देंगे स्मार्ट क्लास की सौगात ,नवनियुक्त एल्डरमेन तरुण बंजारे की बड़ी पहल

उपसंकुल स्तरीय स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ  एल्डरमेन तरुण बंजारे ने की । डुंडेरा के खेल मैदान में आज आयोजित किया गया जिसका मुख्यअतिथि  एल्डरमेन तरुण बंजारे थे ,अध्यक्षता पार्षद संजू साहू ने की ,विशेष रूप से प्राचार्य अशोक गुप्ता कांग्रेस नेता अशोक साहू, संकुल प्रभारी सांवत राम साहू ,समन्वयक पोषण मार्कण्डेय थे। सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा कर खेल की शुरुवात की गई । इस खेल में शासकीय प्राथमिक शाला डुंडेरा, कुसुमदेवी विद्यालय, शासकीय प्राथमिक शाला जोरातराई व राष्ट्रीय भारतीय विद्यालय की उपस्थिति रही । मुख्यअतिथि के आसंदी से एल्डरमेन तरुण बंजारे ने शासकीय प्राथमिक शाला के लिए अपने निजी खर्च से स्मार्ट क्लास की घोषणा करते हुए कहा कि खेल जीवन का अनिवार्य  क्रीड़ा है जिससे हमें जीने की सिख मिलती है , इसलिए खेल हमे जीवन पर्यंत खेलना चाहिए जिससे शारीरिक के साथ मानसिक रूप से व्यक्ति की स्वास्थ्य उत्तम होती है ,बच्चों को संबोधित करते हुए बंजारे जी ने कहा कि खेल में हार जीत सिर्फ एक व्यवहार है जिससे सीखने का अवसर मिलता है , हारने वालो को जीतने के लिए अधिक खेलने की जरूरत होती जिससे वो शक्ति हारने के बाद ही मिलती है , इस कार्यक्रम को प्राचार्य अशोक गुप्ता, अशोक साहू ,पोषण क्षत्री ,बी आर मौर्य, पोषण मार्कण्डेय ने भी संबोधित किया । खेल के विजेता व उपविजेता को उपहार स्वरूप पुरुस्कार प्रदान किया गया ।वही छात्र संकुल स्तर में खेल के लिए चयनित हुए ।

शराब बंदी की घोषणा के साथ ,जोगी कांग्रेस की उतई नगर पंचायत में एंट्री,,,बिगाड़ेंगे समीकरण

जोगी कांग्रेस से  सीता बाई डाहरे ने भरा नामांकन

उतई नगर पंचायत से जोगी कांग्रेस से वार्ड नम्बर 6 से सीता बाई डाहरे ने  नामांकन भरा ।  नामांकन रैली मे सामिल हुवे विधानसभा युवा अध्यक्ष ने बताया की  छत्तिसगढ़ जनता कांग्रेस  हमर वार्ड हमर प्रत्याशी के तहत चुनाव लडेगी  श्री बंजारे ने बताया की उतई नगर पंचायत के वार्ड नम्बर  2,3,व 7 के  प्रत्याशियो पर उतई नगर पंचायत चुनाव प्रभारी की  सहमति बन चुकी है   शेष  10 वार्डो मे भी छत्तिसगढ़ जनता कांग्रेस  अपनी प्रत्याशी उतारेगी । व सभी का नामांकन एक साथ अन्तिम दिंन  भरा जायेगा ।
साथ ही श्री बंजारे ने बताया की यदि उतई नगर पंचायत मे जोगी कांग्रेस   के पार्षद  निर्वाचित होकर आते है तो सर्वप्रथम शराब दुकान को बन्द करवाएंगे।

रोहित साहू,तोषण ,सतीश ,प्रह्लाद,सहित 46 का आवेदन,,जबकि 148 लोग लाइन में

फोटो उतई। नगर पंचायत उतई में नामांकन भरने के पांचवें दिन गुरुवार को  प्रत्याशियों की लाईन लगी रही। कांग्रेस, भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद नामांकन में तेजी आई। पार्टी प्रत्याशियों में कुछ ने फार्म लिया तो कइयो ने फार्म भरकर दावेदारी प्रस्तुत की। सबसे रोचक वार्ड 12 हो गया है। जहाँ पिता पुत्र के आमने सामने होने के बावजूद नाती बहू अनिता सिंह गढ़े ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने फार्म खरीद लिया। जबकि दोनों दलों से नकार दिए गए असंतुष्ट लोग निर्दलीय लड़ने का मन बना रहे है। कांग्रेस भाजपा ने टिकट वितरण में मौजूदा पार्षदों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिससे निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन दावेदारो की भीड़ बढ़ने का कयास लगाया जा रहा है।

11 लोगों ने लिया फार्म
 गुरुवार को 11 लोगों ने फॉर्म लिया। जिसमें वार्ड 1 राजेंद्र कुमार ठाकुर, वार्ड 3  राकेश साहू, वार्ड 7 भीमसेन सिन्हा, वार्ड 9 वेद प्रकाश साहू, तिलेश्वर साहू, थानसिंह गुरूपरख, वार्ड 10 ओम प्रकाश प्रकाश साहू, वार्ड 12 हीरा सिंह गढ़े, डीके वाय, अनीता सिंह गढ़े, वार्ड 15 रामखिलावन साहू शामिल हैं। इस प्रकार अभी तक 15 वार्डो के लिए कुल 86 लोगों ने पार्षद चुनाव लड़ने नामांकन फार्म खरीदा है।

 कुल 21 लोगो ने भरा नामांकन
गुरुवार को नामांकन भरने के पांचवें दिन कुल 21 लोगो ने नामांकन भरकर दावेदारी प्रस्तुत की। जिसमें वार्ड 1 योगेश कुमार ठाकुर भाजपा, धनंजय नेताम निर्दलीय  वार्ड 2 सुनीता वर्मा निर्दलीय, वार्ड 3 रोहित कुमार साहू भाजपा, तोषण लाल चंद्राकर निर्दलीय, सुरेंद्र वर्मा कांग्रेस, वार्ड 4 से डागेश्वरी साहू भाजपा, वार्ड 5 सतीश कुमार चंद्राकर निर्दलीय, विमला साहू भाजपा, दीपक कुमार चंद्राकर निर्दलीय, वार्ड 6 गीतेश्वरी नारंग बसपा, वार्ड 7 रतन कुमार साहू निर्दलीय, हितेंद्र कुमार सिन्हा भाजपा, वार्ड 8 मोहनलाल निर्मलकर निर्दलीय, खूबी राम साहू निर्दलीय, संतोष मरकाम निर्दलीय, वार्ड 9 अनीता कौशिक निर्दलीय, वार्ड 11 श्याम बाई ठाकुर भाजपा, वार्ड 14 इमली बाई बनपेला, काशीराम साहू भाजपा, प्रहलाद वर्मा कांग्रेस ने नामांकन फॉर्म भरा। इस प्रकार अब तक कुल 46 नामांकन जमा हो चुका है।

उतई कालेज बना स्ट्रांग रूम
दुर्ग एसडीएम खेमलाल वर्मा ने बताया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया दानवीर तुलाराम शासकीय महाविद्यालय उतई में सम्पन्न होगी। कालेज को चुनाव तक स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जाँच, 9 दिसंबर को 3 बजे तक नाम वापसी, पश्चात चुनाव चिन्ह का वितरण, 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे से चुनाव सामग्री वितरण, 21 दिसंबर को सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान मतपत्र के माध्यम से होगा। 24 को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। जिसके लिए तुलाराम महाविद्यालय उतई को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां से सामग्री वितरण व वापसी होगी।

148 लोगो ने लिया एनओसी
नगर पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के चलते बकायेदार नगर पंचायत का चक्कर लगा रहे है। नगर पंचायत उतई के सीएमओ आरके शुक्ला ने बताया कि अभी तक चुनाव लड़ने के इच्छुक 148 लोगों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लगाया है। जिनसे बकाया कर 1.56 लाख राजस्व नगर पंचायत को प्राप्त हुआ है।

Wednesday, 4 December 2019

उतई के वार्ड 5 से मिलनसार ,सरल तोरण ठाकुर को टिकट,वार्ड को विकास की राह पर लाने का दम रखते है तोरण ठाकुर

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सबसे कम उम्र तोरण ठाकुर पर जताया विस्वास,नगर पंचायत उतई के वार्ड 5 से मिलन सार, सरल व  ऊर्जावान साथी तोरण ठाकुर पर जताया भरोसा ,,,तोरण का कहना है मुझे पार्टी ने टिकट देकर वार्ड के विकास का रास्ता खोला है जिससे विकास के हर मामले को भाजपा पार्षद ने दबाके रखा उसे जल्द ही खोला जाएगा। वार्डवासियों मेरे पर विस्वास की अपील करते हुए ,वार्ड 5 से कांग्रेस के पंजा छाप पर वोट देने की अपील तोरण ठाकुर ने की है

Sunday, 1 December 2019

अब गुरुपर्व के रूप मे मना रहे महीने भर गुरु घासीदास जयंती, सोसल मीडिया मे छाये बाबा जी

दिसम्बर  महीना को मना रहे गुरुपर्व ,समाज की मांग दिसम्बर भर बन्द रखे शराब दुकान _______________________________सतनामी समाज मना रही दिसम्बर महीने को गुरुपर्व के रूप में  , समाज की सरकार से मांग पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिलाया विचार करने का भरोसा।                        पवन बंजारे, उतई।  मनखे मनखे एक समान 'जैसे महान विचार देने वाले व सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरुघासीदास जी की जयंती  18 दिसम्बर को प्रदेश के साथ पूरे देश मे मनाया जाता है । चूंकि दिसम्बर महीने में जयंती होने के वजह से  उनके मानने वाले खास कर सतनामी समाज के लोग  पूरे दिसबंर महीने को गुरु जी के जयंती के रूप में मना रहे है । यह एक तरह से समाज सुधार के दिशा में अच्छा कदम है ,विभिन्न समिति के नाम गुरु पर्व की महीना मना रहे है  इसलिए सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों ने दिसम्बर महीने भर शराब बंदी की मांग शासन से की है ,इस महीने में समाज के लोग सादा भोजन,उच्च विचार,पशुओ पर अत्याचार को रोकने  जैसे  विभिन्न  विचारो आत्मसाद करने की प्रवृति इस महीने के पहली तारीख से चालू हो जाता है । गुरु घासीदास जी के जयंती की रूपरेखा बनाना ,घरो की सफाई ,लिपाई पोताई ,नए कपड़े खरीदने की शुरुवात इस महीने से शुरू हो जाता है ।।                                               गुरु पर्व को लेकर सोसल मीडिया में बधाई का दौर भी चल रहा है,विभिन्न संगठन व विभिन्न समितियो के मध्यम से बधाई संदेस चल रहे है।सतनामी समाज के पदाधिकारी प्रदीप बंजारे ने हमे बताया कि हमारे समाज के व्यक्ति अब जागरूक हो चुके है इसलिए अब सिर्फ 18 दिसम्बर को न मना कर बल्कि पूरे महीने भर से जयंती की तैयारी,बाबा जी के विचारों को अपनाया ,मांस सेवन न करना,मकानों की सफाई सहित विभिन्न क्रियाकलापो को दिसम्बर के पहले तारीख से गुरुपर्व के रूप में मना रहे है ।।इसी तरह गुरु घासीदास गुरुद्वारा उतई के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने हमे बताया कि दिसबंर महीने को पूरे छतीसगढ़ में गुरुपर्व के रूप जनता स्वीकार कर रही है ,गुरुद्वारे में आज से गुरु वंदना सहित जयंती की तैयारी की परंपरागत शुरुवात हो जाती है ।
_____________________________________________________________ दिसम्बर महीने हमारे गुरु जी के जन्म हुआ था इसलिए यह महीना हमारे लिए पवित्र होता है , सरकार से गुजारिश करते है कि इस महीने शराब बंदी करे।चुकी यह गुरु पर्व में सतनाम भवन में प्रतिदिन वंदना का कार्यक्रम होता है                                  एस के केशकर    ,अध्यक्ष सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई।_________________________________________ _____________________________ गुरु महीना आते ही हमारे ग्राम में रोज पंथी की गूंज शुरू हो जाती  है प्रतिदिन  बाबा जी के उपदेश को पढ़ के भी सुनाया जाता है ।जिससे समाज मे फैले जातिवाद दूर हो सके ,शासन से मांग करेंगे कि वे शराब बंदी इस महीने भर करें।         ,,,,, चंद्रशेखर बंजारे,,,, सतनामी समाज ,धनोरा ______________________________________________________________________________________________ पूरे पाटन तहसील में बाबा जी के जयंती के अवसर पर  जगह जगह पंथी की शुरुवात करते है साफसफाई व गुरु के बताए मार्ग पर चलने हेतु दिसम्बर महीने के पहली तारीख से प्रेरित करते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,सोहन बघेल ,अध्यक्ष सतनामी समाज पाटन                   ______________________________________________________________________________________________ 1 दिसम्बर से पूरे गांव में साफ सफाई सहित शाम को प्रत्येक समाजिक घरो में दीपक जला कर गुरुपर्व की शुरुवात करते है।  अच्छा होता शासन शराब बंदी इस महीने भर करती।                       बुधरामदास टंडन,अध्यक्ष सतनामी समाज ,डुंडेरा __________________________________________________________________________________________ दिसम्बर महीने से विगत वर्षों से बाबा जी के जयंती को मनाने का प्रयास कर रहे है , इस महीने में समाज मे जागरूकता लाने ,रक्तदान रोजगार हेतु कार्यशाला ,सहित घरो की सफाई व गुरुवंदना ,आज से प्रतिदिन करते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,, मानसिंह राय ,अध्यक्ष ,सतनाम युवा विंग ,भिलाई -_____________________________________________________________ आज से ही गुरु पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई देते हुए  डूमरदिह में सतनाम गुरु वंदना व सतनाम रैली की शुरुवात हुई है ,गुरु घासीदास बाबा के मनखे मनखे एक समान के विचार धारा को आगे लाने का प्रयास करते है ,,,, अच्छा होता शासन शराब बंदी इस महीने जरूर करे,,,,,                                    धर्मेंद्र बंजारे, सतनामी समाज डूमरडीह।    __________________________________________________________   अलग से।       ____________________________   _जानकर यह खुशी हुई कि कोई समाज अपने आप को विकसित कर सुधारने का प्रयास कर रहा है ,बाबा जी सतनामी समाज  के नही वरण सम्पूर्ण विश्व के गुरु है ,पूरे महीने बाबा जी के विचार को समर्पित करते हुए शराबबंदी पर  कैबिनेट में चर्चा करूँगा                         ताम्रध्वज साहू , गृह , धर्मस्व जेल , मंत्री छत्तीसगढ़ शासन।                           ______________________________ समाज की मांग  जायज है बाबा जी के विचारों को मैं प्रणाम करता हूं, दिसम्बर महीने में शराब बंदी की जाए ।।               विजय बघेल ,सांसद, दुर्ग