उपसंकुल स्तरीय स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ एल्डरमेन तरुण बंजारे ने की । डुंडेरा के खेल मैदान में आज आयोजित किया गया जिसका मुख्यअतिथि एल्डरमेन तरुण बंजारे थे ,अध्यक्षता पार्षद संजू साहू ने की ,विशेष रूप से प्राचार्य अशोक गुप्ता कांग्रेस नेता अशोक साहू, संकुल प्रभारी सांवत राम साहू ,समन्वयक पोषण मार्कण्डेय थे। सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा कर खेल की शुरुवात की गई । इस खेल में शासकीय प्राथमिक शाला डुंडेरा, कुसुमदेवी विद्यालय, शासकीय प्राथमिक शाला जोरातराई व राष्ट्रीय भारतीय विद्यालय की उपस्थिति रही । मुख्यअतिथि के आसंदी से एल्डरमेन तरुण बंजारे ने शासकीय प्राथमिक शाला के लिए अपने निजी खर्च से स्मार्ट क्लास की घोषणा करते हुए कहा कि खेल जीवन का अनिवार्य क्रीड़ा है जिससे हमें जीने की सिख मिलती है , इसलिए खेल हमे जीवन पर्यंत खेलना चाहिए जिससे शारीरिक के साथ मानसिक रूप से व्यक्ति की स्वास्थ्य उत्तम होती है ,बच्चों को संबोधित करते हुए बंजारे जी ने कहा कि खेल में हार जीत सिर्फ एक व्यवहार है जिससे सीखने का अवसर मिलता है , हारने वालो को जीतने के लिए अधिक खेलने की जरूरत होती जिससे वो शक्ति हारने के बाद ही मिलती है , इस कार्यक्रम को प्राचार्य अशोक गुप्ता, अशोक साहू ,पोषण क्षत्री ,बी आर मौर्य, पोषण मार्कण्डेय ने भी संबोधित किया । खेल के विजेता व उपविजेता को उपहार स्वरूप पुरुस्कार प्रदान किया गया ।वही छात्र संकुल स्तर में खेल के लिए चयनित हुए ।

No comments:
Post a Comment