उतई नगर पंचायत चुनाव मे सबसे वजन की सीट वार्ड 3 की है जिसमे सबसे ज्यादा प्रभाव शील प्रत्याशि इसी वार्ड में है ,मौजूद हालात में 6 प्रत्याशी मैदान में है ,जबकि वर्तमान पार्षद भुखन पटेल चुनावी समर से बाहर है, भाजपा से युवा चेहरा रोहित साहू, कांग्रेस से वर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी, निर्दलीय में सतीश पारख, डेमो प्रत्याशी के रूप में भी उम्मीदवार जरूर है मगर हार जीत का फैसला इन तीनो के नाम ही आना तय है ______________________________ सतीश समीकरण बिगाड़ने में कोई कसर नही छोड़ेगा - विभिन्न पार्टियों में रह चुके सतीश पारख की छबि एक समाजसेवी के रूप में बन चुकी है ,जिसमे युवा वर्ग का वोट का सीधा फायदा मिल जाता है ,उन्होंने कहा कि हार जीत मायने नही रखता मैं समाज के लिए हमेशा सेवा करता रहूंगा ________________________________ साहू समाज का फायदा रोहित को तो कुलदीप को विकास कार्य फायदा मिलेगा - भाजपा नेता उतई में उच्च समाजसेवी रोहित साहू को साहू समाज व मीठे जुबान का फायदा मिलता दिख रहा है ,जबकि कांग्रेस अपने सरकार व विकास कार्यो के बदले वोट मांगते दिख रही है ,______________________¢____¢_____ *इस *वार्ड से भाजपा को पूर्व में बढ़त*- पूर्व चुनाव में भाजपा यहा से भुखन पटेल विजयी हुए थे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अभी वक्त बाकी है। ,चुनाव में खेल कौन अच्छे से खेलता है ये देखना भी बाकी है

No comments:
Post a Comment