उतई नगर पंचायत चुनाव के आज आखिरी दिन के बाद स्थिति साफ नजर आ रही है वार्ड 1 की नजर पर हमारी रिपोर्ट वार्ड 1 में कांग्रेस के वर्तमान पार्षद पार्वती मंडावी का चुनावी समर में नही उतारने के कारण कांग्रेस से दो लोगो ने उम्मीदवारी कर डाली, बहादुर सिंह नेताम और धनंजय नेताम मगर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष बहादुर सिंह को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त होना तय है । अजा के लिए आरक्षित हुए वार्ड के लिए भाजपा ने युवा उम्मीदवार 27 वर्षीय योगेश्वर ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है ।निर्दलीय में राजेंद्र मंडावी का नाम और आ जाता है मगर वो डेमो की भूमिका में रहेंगे ,,, मुख्य भूमिका में बहादुर सिंह नेताम व योगेश्वर ठाकुर के मध्य होना तय है। ______________________बहादुर सिंह नेताम की स्थिति मजबूत ------------- नगर कांग्रेस के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बहादुर सिंह की छवि साफ होने की वजह से उनकी जीत में कोई परेशानी आने वाली नही लगती है जबकि वे पूर्व में भी उतई पंचायत में पंच रह चुके है ,, जबकि भाजपा ने युवा को उम्मीदवार बनाया है । __________________________________________ निर्दलीय ही बिगाड़ सकते है गणित - युवा चेहरा धनंजय नेताम,ही कुछ कांग्रेस को नुकसान पहुचाते दिख रहे है

No comments:
Post a Comment