नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सबसे कम उम्र तोरण ठाकुर पर जताया विस्वास,नगर पंचायत उतई के वार्ड 5 से मिलन सार, सरल व ऊर्जावान साथी तोरण ठाकुर पर जताया भरोसा ,,,तोरण का कहना है मुझे पार्टी ने टिकट देकर वार्ड के विकास का रास्ता खोला है जिससे विकास के हर मामले को भाजपा पार्षद ने दबाके रखा उसे जल्द ही खोला जाएगा। वार्डवासियों मेरे पर विस्वास की अपील करते हुए ,वार्ड 5 से कांग्रेस के पंजा छाप पर वोट देने की अपील तोरण ठाकुर ने की है

उतई नगर पंचायत का चुनाव आसपास के गांव के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है क्योंकि व्यवसायिक प्रतिष्ठान होने के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कहीं ना कहीं से जुड़े रहते हैं जिस कारण से पैनी नजर बनाए हुए हैं।
ReplyDeleteविक्की बंजारे
खोपली