Thursday, 5 December 2019

शराब बंदी की घोषणा के साथ ,जोगी कांग्रेस की उतई नगर पंचायत में एंट्री,,,बिगाड़ेंगे समीकरण

जोगी कांग्रेस से  सीता बाई डाहरे ने भरा नामांकन

उतई नगर पंचायत से जोगी कांग्रेस से वार्ड नम्बर 6 से सीता बाई डाहरे ने  नामांकन भरा ।  नामांकन रैली मे सामिल हुवे विधानसभा युवा अध्यक्ष ने बताया की  छत्तिसगढ़ जनता कांग्रेस  हमर वार्ड हमर प्रत्याशी के तहत चुनाव लडेगी  श्री बंजारे ने बताया की उतई नगर पंचायत के वार्ड नम्बर  2,3,व 7 के  प्रत्याशियो पर उतई नगर पंचायत चुनाव प्रभारी की  सहमति बन चुकी है   शेष  10 वार्डो मे भी छत्तिसगढ़ जनता कांग्रेस  अपनी प्रत्याशी उतारेगी । व सभी का नामांकन एक साथ अन्तिम दिंन  भरा जायेगा ।
साथ ही श्री बंजारे ने बताया की यदि उतई नगर पंचायत मे जोगी कांग्रेस   के पार्षद  निर्वाचित होकर आते है तो सर्वप्रथम शराब दुकान को बन्द करवाएंगे।

No comments:

Post a Comment