Friday, 4 January 2019

छत्तीसगरिहा लोगो को अब गर्व है, क्यो की अधिकान्श पदों पर पहली बार छ्तीसगरिया काबिज, न पढ़ सकने वाले लखमा भी बन मंत्री

2018। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। लेकिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब नयी विधानसभा के पहले दिन विपक्ष का कोई विधायक दलन में मौजूद नहीं है। इधर विधानसभा में सदस्यों का शपथ ग्रहण शुरू हो गया है। सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में शपथ लिया, उसके बाद टीएस सिंहदेव और फिर ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे के बाद अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ लिया। शपथ की सबसे बड़ी खूबी ये रही कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, धनेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली, जबकि रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत ने हिन्दी में शपथ लिया।
वहीं अंबिका सिंहदेव ने अग्रेजी में शपथ ली। ये पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसी भी सदस्य ने अंंग्रेजी में शपथ ली हो।
वहीं कवासी लखमा को शपथ पढ़कर विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने शपथ दिलाय़ी । सचिव की तरफ से बोले गये शपथ को कवासी ने दोबारा पढ़कर शपथ लिया।

2 comments:

  1. तथा कथित बीजेपी के लोगों को नफरत हो गई थी, बीजेपी से लोगो को प्यार था परंतु बीजेपी छत्तीशगाडियो की भावना को समझ नहीं पाई।

    ReplyDelete
  2. तथा कथित बीजेपी के लोगों से नफरत हो गई थी, बीजेपी से लोगो को प्यार था परंतु बीजेपी छत्तीशगाडियो की भावना को समझ नहीं पाई।

    ReplyDelete