पटाखा प्रतिबंध
प्रदेश के छह शहरों में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध एक दिसंबर से इकतीस जनवरी तक रहेगा। इसका उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना है।
राज्य के आवास और पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने हाल ही में विभिन्न जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये ठंड के मौसम के दौरान वायु प्रदूषण को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदूषण पर राज्य शासन जीरो टाॅलरेंस की नीति अपना रहा है। राज्य शासन ने प्रदूषण को कम करने के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत बताई है।
पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा शहर में लगाया गया है। यह प्रतिबंध हर वर्ष दिसंबर और जनवरी के महीने में लागू रहेगा।
राज्य सरकार, प्रदेश में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अनेक कदम उठा रही है। इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं और राजधानी रायपुर में बीते कुछ महीनों के दौरान प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है।
प्रदेश के छह शहरों में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध एक दिसंबर से इकतीस जनवरी तक रहेगा। इसका उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना है।
राज्य के आवास और पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने हाल ही में विभिन्न जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये ठंड के मौसम के दौरान वायु प्रदूषण को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदूषण पर राज्य शासन जीरो टाॅलरेंस की नीति अपना रहा है। राज्य शासन ने प्रदूषण को कम करने के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत बताई है।
पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा शहर में लगाया गया है। यह प्रतिबंध हर वर्ष दिसंबर और जनवरी के महीने में लागू रहेगा।
राज्य सरकार, प्रदेश में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अनेक कदम उठा रही है। इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं और राजधानी रायपुर में बीते कुछ महीनों के दौरान प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है।







