*खनिज माफियाओं पर विभाग मेहरबान, शासन को लगा रहे चूना*
*मुंगेली:-* जिले में खनिज विभाग की शह पर खनिज माफियाओं की मनमानी पूरे चरम पर है। माफिया सरकार द्वारा बनाए गए तमाम नियम-कानून की धज्जियां उड़ाकर अपनी मनचाही जगह से मुरम, रेत समेत मिट्टी की खुदाई व परिवहन कर रहे हैं। यह सब देखकर भी खनिज विभाग मौन साधे मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे खनिज माफियाओं का हौसला और भी बढ़ता जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में ऐसी अनेक जगह हैं जहां खनिज माफिया द्वारा धड़ल्ले से मुरम, रेत, मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। ऐसे में खनिज विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से शासन को रोजाना लाखों रुपए की राजस्व क्षति पहुंच रही है।
*शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं*
पंचायत प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा कई दफा अवैध खनिज खनन व परिवहन को लेकर खनिज विभाग के अधिाकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन-अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के लोगों ने विभाग पर खनिज माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह सारा अवैध खेल खनिज माफिया और विभाग के अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से चल रहा है।
*सैकड़ो हाइवा मिट्टी खुदाई कर ले गए माफिया*
लोरमी रोड की आदर्श ग्राम पंचायत देवरी में खनिज माफियाओं द्वारा सरकारी तालाब में खुदाई कर सैकड़ों हाइवा मिट्टी की खुदाई और परिवहन कर लिया गया, लेकिन विभाग चुप बैठा रहा है। विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की महज औपचारिकता निभाकर पूरा मामला ही रफा-दफा कर दिया।
तालाब के पास लंबे समय से मिट्टी उत्खनन का कार्य मेरे मना करने के बावजूद किया जा रहा है।
*सरपंच, देवरी पंचायत*
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है खनिज इंस्पेक्टर से चर्चा कर ही कुछ कह पाऊंगा।
*बी.के.सोरी जिला खनिज अधिकारी मुंगेली*
*मुंगेली:-* जिले में खनिज विभाग की शह पर खनिज माफियाओं की मनमानी पूरे चरम पर है। माफिया सरकार द्वारा बनाए गए तमाम नियम-कानून की धज्जियां उड़ाकर अपनी मनचाही जगह से मुरम, रेत समेत मिट्टी की खुदाई व परिवहन कर रहे हैं। यह सब देखकर भी खनिज विभाग मौन साधे मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे खनिज माफियाओं का हौसला और भी बढ़ता जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में ऐसी अनेक जगह हैं जहां खनिज माफिया द्वारा धड़ल्ले से मुरम, रेत, मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। ऐसे में खनिज विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से शासन को रोजाना लाखों रुपए की राजस्व क्षति पहुंच रही है।
*शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं*
पंचायत प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा कई दफा अवैध खनिज खनन व परिवहन को लेकर खनिज विभाग के अधिाकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन-अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के लोगों ने विभाग पर खनिज माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह सारा अवैध खेल खनिज माफिया और विभाग के अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से चल रहा है।
*सैकड़ो हाइवा मिट्टी खुदाई कर ले गए माफिया*
लोरमी रोड की आदर्श ग्राम पंचायत देवरी में खनिज माफियाओं द्वारा सरकारी तालाब में खुदाई कर सैकड़ों हाइवा मिट्टी की खुदाई और परिवहन कर लिया गया, लेकिन विभाग चुप बैठा रहा है। विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की महज औपचारिकता निभाकर पूरा मामला ही रफा-दफा कर दिया।
तालाब के पास लंबे समय से मिट्टी उत्खनन का कार्य मेरे मना करने के बावजूद किया जा रहा है।
*सरपंच, देवरी पंचायत*
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है खनिज इंस्पेक्टर से चर्चा कर ही कुछ कह पाऊंगा।
*बी.के.सोरी जिला खनिज अधिकारी मुंगेली*

No comments:
Post a Comment