Saturday, 25 November 2017

दुर्ग -राजनीती में हेमचंद की जोशीला अंदाज री-एंट्री

दुर्ग की राजनीती में हेमचंद  की फिर से जोशीला एंट्री --लंबे समय से राजनीती से सन्यास की तरह गायब रहने वाले पूर्व मंत्री व् प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष हेमचंद यादव एक बार फिर से जनता के बिच मुखर हो चुके है ।इस बार फिर से मैदान में उतरने का फैसला लेते हुए हेमचंद ने जनता दरबार गुलजार हो चूका है ।।                                       सरोज पाण्डेय की उम्मीदवारी  भी हो सकता है कारन---सरोज पाण्डेय के दुर्ग शहर के दावेदारी के  हालचाल को देखते हुए  ,हेमचंद यादव की पारंपरिक सीट होने की वजह से चिंता जायज होती है इसलिए हेमचंद इस बार मौका गंवाना नहीं चाहते ।।
 रमन की नजर में हेमचंद यादव  बेस्ट---- सीट बंटवारे में रमन की चली तो हेमचंद की चांदी हो सकती है ।इस लिए  हेमचंद बेफिक्र होकर जनता के बिच अपनी पहुच को बरकार रखना चाहते है ।जबकि उनकी प्रेमप्रकाश और अजय चंद्राकर के गहरी दोस्ती जगजाहिर है ।         🚄दुर्ग में कई दावेदार --कांग्रेश के वंशागत सीत दुर्ग शहर में अरुण वोरा को इस बार भी फाइनल समझा जा रहा है ।क्योकि इसके सिट पर अपने ही घर का कब्ज़ा है ।अभी जनता कांग्रेस से प्रताप मधयानी और प्रकाश देशलहरा के बिच खींचतान मची है ।भाजपा में भी दर्जनों उम्मीदवार मैडन में है ।।      मगर हेमचंद यादव की दावेदारी पुख्ता है और दो बार के विद्यायक भो रह चुके है ।

No comments:

Post a Comment