Monday, 27 November 2017

शिक्षा विभाग की कमर टूटी हुई और रमन की '""न"''

रायपुर।शिक्षाकर्मियों को लगा गहरा झटका जब रमन बोले  अभी ,""न" ।एक कार्यक्रम में पहुचे  मुख्यमंत्री रमन सिंह ने  शिक्षाकर्मियों के उस हौसले को तोड़ दिया जिसमे पुरे छतीसगढ़ को हिलाने वाले शिक्षा कर्मियो के सपनो को तोर दिया ।सभी जगह धरना चल रहा है अभी मुख्यमंत्री की ऐसी भाषण समझ से पर                                                        शिक्षा विभाग की कमर चुकी है और रमन सिंह की विचार शिक्षाकर्मियों के विपरीत ।शिक्षाकर्मियों ने खा की हम पुरे दमखम से लड़ेंगे ,और अपना अधिकार ले के रहेंगे ।कई संघठन भी अप ने पुरे दमखम में लगे है ।।            चपरासीयो ने संभाला मोर्चा-----कई स्कूलो में  अध्यापन का काम अब चपरासी या पार्ट टाइमर  स्वीपर से काम चल रहा है   और सरकार का रवैया साफ नहीं हो पाया या ये कहे की ।सरकार झुकने के मूड में नहीं है ।     कई स्कूलो में नहीं खुले आज भी आज भी ताले ----शिक्षाकर्मियों के आंदोलन की वजह से  आज भी कई स्कूलो के ताले नहीं खुले है जिससे  बच्चों का छुट्टी सा माहौल है । 

No comments:

Post a Comment